Happy Rose Day Quotes in Hindi
हिंदी में रोज डे पर कोट्स
दोस्तों वैलेंटाइन वीक का पहला दिन Rose Day 7 फरवरी को मनाया जाता है ये बड़े ही जोश से मनाया जाने वाला दिन है, इस दिन दिए गए valentines roses का खास महत्व होता है। इस दिन अपनों को गुलाब दे कर अपनी भावनाएं जाती है इस दिन अपनी भावनाओं के अनुसार लाल, पीला या फिर गुलाबी गुलाब दिया जाता है पर red rose सबसे ज्यादा दिया जाने वाला फूल होता है। दोस्तों किसी को happy rose day बोलने के साथ साथ अगर कुछ rose day quotations या शायरी भी जोड़ दी जाये तो इस दिन का मज़ा कई गुना बढ़ जाता है तो लीजिये Mcm Easy Life पर पेश हैं आपके लिए रोज डे पर शायरी rose day quotes, जो आपके Rose Day की खूबसूरती और उसके पीछे छिपे आपके प्यार की भावना को और उजागर करते हैं।
एक गुलाब दे कर भला साबित करूँ… मेरे जज़्बात तो इसकी पंखुड़ियों से भी नाज़ुक हैं।
( बड़ी गहरी बात कह दी गई है wishes for rose day की दो लाइनों में और सच भी है क्योंकि ये रोज डे पर दिया जाने वाला गुलाब सिर्फ गुलाब न हो कर हमारी भावनाओं का पूरा गुलदस्ता होता है। अतः इसमें हमारे दिल की जज़्बात छुपे होते हैं। )
गुलाब सी मुस्कराहट लगती है तेरी…. तेरी मुस्कराहट देख कर गुलाब सा खिल जाता हूँ ।
( इससे बढ़िया rose day wish भला क्या हो सकती है जहाँ खुद को और उसे जिसे हम चाहते हों दोनों को गुलाब सा ही पताया गया है। और सच भी दोस्तों एक उसकी झलक से ही चेहरा गुलाब की तरहं खिल उठता है, चाहत का जादू ऐसा ही होता है दोस्तों गुलाब में सनम और सनम में गुलाब दिखता है। )
बड़ा छुपा के भेज रहे हैं ये गुलाब तुमको
डर है कहीं इसकी खुशबू हंगामा न कर दे ।
( गज़ब की रोज डे पर शायरी की रचना है, और कहीं न कहीं सच बयां कर रही हैं क्यंकि जब हम किसी को चाहने लग जाएं तो अक्सर उनकी बातें और मुलाकातें अपने तक रखते हैं और बात हो जब किसी तरह से इज़हार की तो दिल चाहता हे की किसी को पता न चले। मगर ये ISHQ है साहब “इश्क़ और मुश्क छुपाए नहीं छुपते।)
ये गुलाब सिर्फ एक फूल न हो कर…
मेरे दिल के एहसास हैं…
हर पंखुड़ी कह रही है…
आप ही तो खास हैं..
( सही में दोस्तों रोज डे पर दिए गया गुलाब दिखने में बेशक आम गुलाब की तरह दिखे पर यकीं मानिये इसमें देने वाले के दिल के न जाने कितने अरमान छुपे होते हैं। )
मेरी आँखों में ख्वाब और दिल में प्यार है…. ये जो गुलाब है ये प्यार का ही तो इज़्हार है।
( क्या खूब बात कही गई है इस rose day quote में, दोस्तों रोज देने के पीछे छुपा होता है देने वाले का प्यार और न जाने कितने ही उमीदें, ये गुलाब दे कर उस प्यार का ही तो इज़हार करा जाता है। )
जिस तरह हम आपको देख कर खुश हो जाते है… काश ये गुलाब भी आपके चेहरे पर मुस्कान ला दे
( दूसरों जब कोई ऐसा जिसे हम प्यार करते हों वो कभी मिलता है तो हमारा चेहरा खिल उठता है। और क्या खूब लम्हा होता है वो जब हम उसे गुलाब दे कर happy rose day my love कह पाते है और उनकी मुस्कराहट तो जैसे सकून सा दे जाती है। )
दिल को छू जाने वाली रोज डे विशिज़
Heart Touching Rose Day Wishes
उम्मीद है आपको रोज डे शायरी पसंद आ रही होगी, दोस्तों Rose Day सिर्फ एक फूल देने का दिन नहीं होता, बल्कि ये एक ऐसा दिन है जब हम किसी को ये अहसास दिलाते हैं की हमारे दिल में उनके लिए खास भावनाएं है। हमारी आपके लिए ख़ास चुनी गई rose day shayari उन्ही भावनाओं को शब्द देती है। हमारे द्वारा प्रस्तुत Quotes on rose day आपके रिश्तों में और अपनापन और मिठास भर देते हैं। हमारी हर rose day par shayari अपने अंदर एक प्यार, लगाव और चाहत की भावना को छुपाये हुए है। आप अपने जज़्बातों को और भी ख़ास बनाने के लिए हमारे द्वारा दे गई happy rose day wish को अपने दिल के करीबियों को भेज सकते हैं। यकीं मानिये आपके द्वारा भेजे गए ये rose day messages आपके अपनों के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे। तो चलिए आगे देखते हैं और शानदार रोज डे वसन्देश ( rose day wishes ).
हज़ारों गुलाब होंगे बाज़ारों में मेरा गुलाब कुछ खास है…. लोग ढूँढ़ते होंगे गुलाब को मेरे गुलाब को तो खुद गुलाब की तलाश है।
( दोस्तों बड़ा ही उलझी सी ये rose day shayari है, ये कहती ही की कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इंतज़ार में हैं किसी ऐसे के जिसे वो गुलाब दे सकें मगर यू तो दुनिया में गुलाब लेने और देने वालों की कमी नहीं पर कोई बार हम तलाश में होते हैं किसी खास की और दिल कहता हे की अगर वो मिल जाये तो बात बन जाए। )
आप गुलाब हैं मेरे दिल के … मेरे दिल को कोई और भाता नहीं।
( गज़ब की rose day 2 लाइन शायरी है और सही भी है दोस्तों, क्योंकि जब कोई हमारे दिल में बस जाये तो जैसे बाग़ में गुलाब का फूल बाकी फूलों से अलग और खास ही होता है वैसे ही वो दिल में बसने वाला भी हमारे लिए खास ही होता है। )
तुम मेरी जिंदगी को महकाते हो बेहिसाब… महकते रहो हमेशा ये कहता है मेरा गुलाब
( दोस्तों ये ही तो भावना छुपी होती है रोज़ देने वाले के मन में कि जैसे अपने दिल के करीबी की देख कर उसका मन खिल उठता है वैसे ही ये प्यारा सा गुलाब देख कर उसके भी मन गुलाब सा ही खिल उठे। )
