Motivatonal Quotes For Life

मोटिवेशनल कोट्स

जिंदगी तो एक जंग के सामान है साहब जीत जाएंगे हम वो अगर संग है……

दोस्तों कई बार आप  ऐसी परिस्थिति में आ जाते हैं जब किसी काम में दिल नहीं लगता हर कोई पराया लगने लगता  है कोई ऐसा साथी कोई ऐसा हमदम नहीं मिलता जो दिल का हाल समझ सके। और मन रहने लगता है उदास जैसे किसी अँधेरे कुए में गिरा दिया गया हो।
ऐसे में जरूरत होती है मोटिवेशन motivation की ताकि इस न ख़तम होने वाली रात जैसी उदासी में सुबह की उम्मीद जगे। ऐसे में काम आते हैं कुछ गीत कुछ नग्मे कुछ मोटिवेशनल शायरी (motivational shayari) और मोटिवेशनल कोट्स जो भर दें आप में नई उम्मीद की किरण।  वैसे भी दोस्तों कहा जाता है न की जैसे अच्छे दिन हमेशा नहीं रहते वैसे ही बुरे दिनों का भी अंत जरूर होता है करना होता है तो बस इंतज़ार।

तो लीजिये Mcm easy life पर प्रस्तुत है ऐसे हे कुछ बोल, कुछ शेर और कुछ मोटिवेशनल कोट्स motivational Quotes.

मोटिवेशन शायरी की रचनाएं ( Motivation shayari की रचनाएं )

दोस्तों motivational shayari 2 line में कही गई ऐसे शब्द होते है जो हमारा हौसला बढ़ाने में मदद करते हैं। यहाँ एम् सी एम् इजी लाइफ Mcm easy life पर हम लाये हैं आप के लिए चंद लाइनों में कहे गए ऐसे सकारात्मक विचार ( positive thoughts quotes) जो आपमें नई ऊर्जा भरने और और आपकी हताशा दूर करने में सहायक होंगे।  तो चलिए पढ़ते हैं मोटिवेशन शायरी की रचनाएँ। 

हिम्मत न हार
( Himmat na Haar )

himmat per motivation wali shayari

रुकना नहीं तू कभी हार के… 
काँटों पे चलकर ही मिलते हैं साये… बहार के… 

Rukna nahi tu kabhi haar ke…
Kanton pe chalkar he milte hain saaye.. baahar ke..

( दोस्तों कई बार जब लाख कोशिशों के बाद भी सफलता हमारे हाथ नहीं लगती तो अक्सर हम  हिम्मत हार सी जाते हैं।  लकिन हम ये भूल जाते हैं की कोई भी बड़ा काम पलक छपकते ही नहीं होता, उसके लिए ज़रुरत होती है लगातार प्रयास की। दुनिया का कोई भी इंसान एक ही दिन में बड़ा नहीं बना होता ये उसकी कड़ी मेहनत होती है जो उसे कामयाब बनाती है। ठीक ऐसे है हमे भी लक्ष्य पाने केअपने प्रयास हमेशा जारी रखने चाहिए। )

किस्मत बदल दो
( Kismat Badal Do )

kismat badalne ki soch ko motivation shayari

हालात से लड़ कर तस्वीर बदल दे…. इंसान वो जो अपना नसीब बदल दे… कल क्या हो ये मत सोच…. क्या पता खुदा खुद तकदीर बदल दे।

Haalat se lad kar tasveer badal de.. Insaan wo jo apna naseeb badal de… Kal kya ho ye mat sooch.. Kya pata khuda khud taqdeer badal de…

( बात सही है दोस्तों हालात  कैसे भी हों हमे डट कर उनका मुकाबला करना चाहिए।  एक एक दिन हालत बदल ही जाते हैं।  अक्सर हम समय ख़राब होने पर निराश हो जाते हैं और हमेशा ये सोचते हैं की कल क्या होगाऔर नकारात्मक विचार मन में आने लगते हैं ऐसे में हम ये भूल जाते हैं की वो जो ऊपर वाला है कब समय बदल दे पता नहीं चलता इसीलिए हमे हालात से लड़ना चाहिए। )

उम्मीद न छोड़ो
( Umeed Na Chodo )

umeed ki motivation shayari

होकर निराश तू न बाग़ उजाड़ अपना…
आज धुप है तो कल बारिश भी जरूर होगी।

Ho kar nirash tu na baag ujaad apna…
Aaj dhoop hai to kal baarish bhi jaroor hogi.

( दोस्तों कई बार जब हमे मंजिल नहीं मिल रही होती तो हम प्रयास करना छोड़ देते हैं और अपने लक्ष्य को बदल लेते हैं या कहें की मैदान छोड़ देते हैं। परन्तु ऐसा करने से हमारा वो समय और ताकत उस लक्षय को पाने के लिए लगी होती है वो शून्य ( zero ) हो जाती है हमे हमेशा ये याद रखना चाहिए की वक़्त का पहिया हमेशा घूमता रहता है कोशिश करने से एक दिन कामयाबी जरूर मिलती है। )

मुसीबत तो आज़माती है
( Musibat to Aazmaati hai )

musibat se mukable ke liye motivate karti shayari

मुसीबत तुम्हारी हिम्मत आजमाने आई है…
और तुम सोच रहे हो की तुम्हे सताने आई है। 

Musibat tumhari himmat ajmane aai hai…
Aur tum sooch rahe ho ki tumhe satane aai hai..

( वह क्या खूब लिखा है दोस्तों, अक्सर हम कोई मुसीबत आने पर समय को कोसने लगते हैं पर ये भूल जाते हैं की जो भी मुसीबत आती है उसका मुकाबला कर के हम कुछ सीखते ही हैं और ये सीख ही है जो हमे और आने वाली मुसिबतों से लड़ने का हुनर देती हैं। तो हमे इन मुसीबतों से डरने की बजाये इनसे लड़ कर खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। )

अपनी मंजिल चुनो
( Apni Manjil Chuno )

apne iradon ko pakka karne ko motivate kari shayari

तेरी सोच से तेरी मंजिल तय होती है.. तेरा रास्ता तेरी हिम्मत से बन जाता है।  

Teri sooch se teri manjil tay hoti hai..
Tera rasta teri himmat se ban jaata hai

( दोस्तों अक्सर हम बड़े लोगों को देख कर उन जैसा बनना चाहते है और हम उन जैसा बन जाना अपना लक्ष्य बना लेते हैं।  और ये हमारा पक्का इरादा ही होता है जो हमारी कामयाबी तय करता है। फिर चाहे अपने उस लक्ष्य को पाना कितना ही मुश्किल हो उसे पाने की रास्ते अपने आप बनते जाते हैं। )

कुछ पाने का जूनून
( Kuch Paane Ka Junoon )

kamayaabi ka pakka irada rakhne ki motivation shayari

करता होगा जमाना पसंद  जो हासिल है उनको…
तुम्हे तो जो पसंद है उसे हासिल करना है।

Karta hoga Zamana pasand jo hasil hai unko…
Tumhe to jo pasand hai us ko hasil karna hai..

( ये ही तो कामयाबी की असली चाबी होती है कुछ ख़ास पाना हो तो प्रयास तो करना ही पड़ता है बैठे बैठे तो अन्न भी मुँह में नहीं जाता जतन तो करना ही पड़ता है दुनिया से आगे वो ही लोग निकलते हैं जो कुछ अलग करने की इच्छा रखते हैं। )

कामयाबी और कोशिश
( Kamyabi Aur Koshish )

kosish jaari rakhne ko motivate karti do line

कामयाबी एक सुबह जैसी होती है….
ये मांगने से नहीं जागने से मिलती है।

Kamyaabi ek subha jaisi hoti hai…
Ye maangne se nahi jaagne se milti hai..

( बड़ी साधारण सी बात है दोस्तों जैसे सुबह तो रोज़ होती है उसकी ताज़गी का एहसास वो ही कर सकता है जो सुबह जल्दी उठता हो ठीक उसी तरहाँ कामयाबी तो हर दिन आपका इंतज़ार कर रही होती है जरूरत होती है तो आपके प्रयासों की बिना किसी जातां के कामयाबी मिलना है हमे इन प्रयासों को जारी रखना चाहिए। )

हर समय खास है
( Har Samay Khaas Hai )

enjoyment ke motivation shayari

खास समय कभी आता नहीं…
हर समय को खास बनाना पड़ता है।

Khass samay kabhi aata nahi…
Har samay ko khass banana padta hai..

( दोस्तों अक्सर लोगों की शिकायत रहती है की उनके जीवन में खुशियों की कमी है या फिर उन्हें उनको ये लगता है की उनके पास खुश होने के कारणों की कमी है पर दोस्तों सच्चाई ये है की जीवन का हर पल खूबसूरत होता है हमें हर पल को खुल कर जीना चाहिए,फिर चाहे वो सुख हों या दुख। )

कुछ खास बनो
( Kuch Khaas Bano )

kuch alag karne ko protsahit karti shayari

आज जो मुझे ठुकरा रहे हैं…
वो कल मेरे दीदार को तरस जाएंगे। 

Aaj jo mujhe thukra rahe hain…
Wo kal mere deedaar ko taras jayeinge..

( गज़ब इरादा झलकता है इन शब्दों में खुद को मोटीवेट ( motivate ) करने के इससे बढ़िया और क्या शब्द हो सकते हैं, अगर आपको किसी ने ठुकरा दिया है तो खुद को इस काबिल बनाओ की एक दिन वो खुद तुमसे मिलने का समय मांगने लगे। )

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायी शायरी ( inspirational quotes) पसंद आ रही होगी।  दोस्तों जब हम पूरी तरह टूट चुके हों तब हमे जरूरत होती है किसी सहारे की और तलाश होती है ऐसे शब्दों की जिससे हम फिर नए जोश से भर जाएं और डट जाएं विपरीत परिस्थितियों की खिलाफ।  तो चलिए आगे चलते हैं और पढ़ते हैं ऐसे शायरी की जो हमे ख़राब वक़्त से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करे।

वक़्त पर मोटिवेशनल शायरी ( Motivational Quotes on Time )

दोस्तों कभी कभी हम वक़्त और हालत से हार से जाते हैं पर हमे ये नहीं भूलना चाहिए की वक़्त बदलते देर नहीं लगती।  पर ज्यादातर हम निराश हो जाते हैं ऐसे में कभी कभी किसी द्वारा हमारे सामने रखे गए मोटिवेशनल विचार  motivational thoughts हमे नया रास्ता दिखते हैं और हमे नए जोश से भर देते हैं।  यहाँ हम लाये हैं आपके लिए  वक्त पर मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन ( motivational shayari 2 line on time ) की रचनाएँ जो निसन्देह आपको motivate मोटीवेट  करेगी समय से लड़ने की लिए।  दोस्तों मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन ( motivational shayari 2 line ) सिर्फ ख़राब से ख़राब वक़्त तो लड़ने के लिए मोटिवेशन की शायरी नहीं बल्कि जीवन में कभी न हारने का सन्देश भी देती है। 

वक़्त ख़राब नहीं
( Waqt kharab nahi )

waqt se ladne ki himmat deti shayari

वक़्त को बुरा न समझ ऐ दोस्त… ये वक़्त ही है जो चेहरों से नकाब हटा देता है।

Waqt ko bura na samajh E dost… ye waqt hi to hai jo chahron se naquaab hata deta hai.

( अक्सर  हम लोग उस वक़्त को कोसने लगते हैं जब कोई अपना हमारे साथ बुरा करता है।  जबकि हमे तो शुक्रगुज़ार होना चाहिए उस वक़्त का क्योंकि उस वक़्त की कारण ही हम शायद किसी और बड़े धोखे से बच जाते हैं। )

वक़्त के साथ बदलो
( waqt Ke Saath Badlo )

badlav ko motivate karti shayari

वक़्त के साथ बदल गए हैं हम… हमने तो वक़्त आने पर लोगों को बदलते देखा है।

Waqt ke saath badal gaye hum.. Humne to waqt aane per logon ko badalte dekha hai.

(सही मैं दोस्तों आज की दुनिया में कौन कब बदल जाये पता ही नहीं चलता बेहतर तो ये होगा की ठोकर खाने से पहले हम खुद को ही बदल लें और किसी पर अन्धा विश्वाश करना छोड़ दें। )



वक़्त में ताकत होती है
(Waqt Mein Taakat Hoti Hai)

waqt per bharosa rakhne ko motivate karti line

गज़ब की ताकत रखता है ये वक़्त… बड़े से बड़ा जख्म भर जाता है। 

Gazab ki taakat rakhta hai ye waqt… bade se bada zakham bhar jaata hai.

( दोस्तों सच ही कहा है किसी ने की वक़्त से बड़ा कोई मरहम नहीं होता।  जब हमारे साथ कुछ बुरा हो जाए तो हम अजीब से उदासी में खो जाते हैं गम तो जैसे हमे चारों तरफ से घेर लेता हैं ऐसे में ये वक़्त ही होता है जो गुजरने के साथ हमारा गम भी कम करता जाता है। )

समय सिखाता है
( Samay Sikhata hai )

seekhne ko protsahit karti shayari

ख़राब वक़्त भी गजब का चस्मा होता है… सबके चहरे साफ़ कर देता है। 

Kharab Waqt Bhi Gazab ka Chasma hota hai… sabke chahre saaf kar deta hai.

( दोस्तों अक्सर हम किसी ऐसे चमत्कार की तलाश में जिससे की हम ऐसे लोगों को पहचान सके जो हमारे साथ कहने को तो होते हैं पर दिल से नहीं, ऐसे में ख़राब वक़्त ही है जो इन लोगों की पहचान करवा देता है। इसलिए दोस्तों ख़राब वक़्त भी आना जरूरी है ताकि अपनों की पहचान हो सके।)

समय पर सब मिलता है
( Samay per sab Milta Hai )

sabar rakhne ko motivate karti line

वक़्त से पहले और नसीब से जयादा आज तक किसी को नहीं मिला ।

Waqt se pehle aur naseeb se jayada aaj tak kisi ko nahi mila.

( दोस्तों अक्सर हम कामयाबी न मिलने पर बचें हो जाते हैं लेकिन ये भूल जाते हैं की हर चीज़ की एक वक़्त होता है जैसे फल वक़्त आने पर ही पकता है वैसे जो चीज़ हमे मिलनी है वो वक़्त आने पर ही मिलती है और जितनी मिले वो नसीब से ही मिलती है हमे सब्र करना चाहिए। )

वक़्त की समझ
(Waqt ki Samajh )

everything is right motivation shayari

अच्छा है की हम… समय  रहते… संभल गए. वरना… कई  बार तो समझ तब आती है….  जब समय निकल जाता है । 

Atcha hai ki hum… samay rehte… sambhal gaye… warna kai baar to samajh tab aati hai…  jab samay nikal jaata hai.

( सही कहा है दोस्तों यदि हमे किसी अपने की बेवफाई का समय पता चल जाये तो गम नही करना चाहिए।  क्या पता  उस ऊपर वाले ने किसी  बड़े धोखे से  बचाने के लिए उसकी सच्चाई हमारे सामने लाई हो। तो हमे ऐसे  मिलने पर निराश  नहीं होना चाहिए बल्कि नई ऊर्जा के  साथ फिर अपने काम पर डट जाना चाहिए। )

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
( Motivational Quotes in Hindi )

दोस्तों कई बार हम जिंदगी में आने वाली परेशानियों से दुखी हो जाते हैं और हिम्मत हार सी जाते हैं। ऐसे में जरूरत होती है उत्साह भर देने वाले encouraging quotes की, जो हमारे अंदर नई ऊर्जा भर दे।  Mcm Easy Life पर हिंदी में शायरी की इस भाग में हम लाये हैं आपके लिए मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी motivational quotes in hindi जो निसंदेह ही आपको अच्छे लगेंगे और आप पसंद करेंगे इन्हें पड़ना और अपने दोस्तों को शेयर करना। दोस्तों ये जिंदगी शिक्षा inspirational quotes about life देने  वाले २ लिए के मोटिवेशनल कोटशन ही नहीं बल्कि जीवन में सकारात्मक सोच लेन वाले सकारात्मक विचार Positive thoughts हैं। 
तो चलिए देखते हैं  positive motivational quotes की ऐसी ही रचनाएँ :

सकारात्मक शायरी
( Quotes for Encouragement )

quote for encouragement

क्या हुआ जो कुछ लोग साथ छोड़ गए… अक्सर आंधियां आने पर सूखे पत्ते टूट जाते हैं।

Kaya hua jo kuch log saath chod gaye…. 
Aksar aandhiyan aane par sukhe patte toot jaate hain.

( दोस्तों अक्सर हम तब बड़े निराश  हो जाते हैं जब हमारा कोई अपना वक़्त आने पर हमारा साथ नहीं देता ऐसे में जीवन पर सकारात्मक सोच का ये सन्देश  ( positive life quotes ) ये  कहता है कि हमे भी ऐसे लोगों को भूल जाना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ अपने मतलब  ही हमारे साथ होते हैं। )

हिम्मत न हार
( Never Give Up )

Quote for motivation for win

रास्ते हैं तो दूरियां भी होंगी… दूरियां हैं तो मंज़िलें भी होंगी…  मंजिलें हैं तो मुश्किलें भी होंगी… मुश्किलें हैं तो जीत भी होगी। 

Raste Hian to Duriyan Bhi Hongi.
Duriyan hain to Manzilein bhi hongi.
Manzilein hain to muskilein bhi hongi.
Muskilein hain to jeet bhi hogi.

( चंद ही लाइनों में जैसे कभी न हारने ( never give up ) का सन्देश दे दिया गया है।  दोस्तों कामयाबी कभी भी बिना मेहनत के नहीं मिलती और जहाँ मेहनत होगी वहां दिक्ततें तो आएंगी ही हमे इन परेशानीओं से गभरणा नहीं चाहिए। )

संघर्ष पर शायरी
( Keep Going Quotes )

संघर्ष पर शायरी

अनुभव भी गजब का स्कूल है साहब… बड़े बड़े इम्तेहान पास करा देता है… दिक्कत सिर्फ ये है की कम्बखत आता बड़ी मुश्किल से है।

Anubhav bhi Gazab ka School hai Saahab.
Bade bade imtehan pass kara deta hai.
Dikkat sirf ye hai ki kambhakt aata hi badi muskil se hai.

( कामयाबी का बड़ा ही उपयोगी उपाय पताती हैं ये मेहनत और कामयाबी की लिए प्रोत्साहित करती (motivational quotes or success ) ये लाइनें।  दोस्तों यदि हम किसी कार्य में सफल न भी हों तो भी उस असफलता से ही हमे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है और ये सीख ही है जो आगे चल कर हमारा हुनर बन जाती हैं। )

प्रेरणा देने वाली शायरी
( Positive Quotes )

positive thinking quote

रात में न दिखने वाले रास्तों  का क्या है… सुबह होने पर खुदबखुद मंजिल तक पहुंचा देते हैं। 

Raat mein na din wale raston ka kya hai.
Subah hone par khudbkhud manzil tak pahuncha dete hain.

( बड़ा ही खूबसूरत सकारात्मक सन्देश positive quotes है, दोस्तों कई बार हम लगातार नाकामयाब होने पर बड़े निराश हो जाते हैं और ये मान बैठतें हैं की हम कामयाब हो ही नहीं सकते परन्तु हम ये भूल जाते हैं की हर नाकामयाबी हमे कुछ सिखाती हैं और ये ही धीरे धीरे हमे कामयाबी तक ले जाती हैं। )

संघर्ष पर शायरी
( Quotes for Struggle )

motivational Quotes for Struggle

जबसे चले हैं मंजिल पर नजर हैं… हमने कभी मील का पत्थर नहीं देखा। 

Jabse chalein hain manzil par nazar hai.
Humne kabhi meel ka pathar nahi dekha.

( दोस्तों कोई भी मंजिल यूँ ही नहीं मिल जाती उसके लिए लगातार कोशिस भी करनी पड़ती है शांति से अपने लक्ष्य की और बढ़ने का सन्देश देता ये सब्र सन्देश patience quotes भी ये ही कहता है की हमे रास्ते मैं आने वाली छोटी मोटी रुकावटों की और  धयान नहीं देना चाहिए। )



संघर्ष पर शायरी
( Quotes for Struggle )

motivational Quote on Aim of Life

किस्मत तो हर दिन नया मौका देती है… उसे जीतना कैसे हैं आपने सोचना है। 

Kismat to har din naya moka deti hai.
Usai jeetna kaise hai aapne soochna hai.

( हार और जीत तो सिक्के के दो पहलुओं के सामान हैं कभी जार तो कभी जीत मिलती हैं ढृढ़ता का सन्देश ( quotes about strength ) देता ये सन्देश कहता है कि जरूरत तो होती है की हम मैदान में मजबूती से डटे रहे। )

मेहनत और सफलता पर शायरी
( Quotes about Success and Achievement )

Quotes about Success and Achievement

हारने वाले तब रुक जाते हैं जब वो थक जाते हैं…. जीतने वाले तो मंजिल पाने से पहले रुकते ही नहीं।

Haarne wale tab ruk jaate hain jab wo thak jaate hain…. Jeetne wale to manzil paane se pehle rukte hi nahi.

( बड़ा ही खूब हिम्मत न हारने की सलाह देने वाला quotes about never giving up संदेश है। अक्सर लोग नाकामयाब होने पर कोशिश करना ही छोड़ देते हैं। जबकि कामयाबी तो लगातार कोशिश करने से है। )

प्रेरणा देने वाली शायरी
( Inspirational Quote )

Inspirational Quote

हालात कितने ही बेकाबू क्यों न हों…. कोशिश करने से काबू में आ ही जाते हैं।

Haalaat kitne hi bekaabu kyon na hon… Koshis karne se kaabu mein aa he jaate hain.

( बड़े ही गजब की जिंदगी और उसमे होने वाले संघर्ष की दो लाइन लिखी हैं  inspirational quotes about life and struggles और सही भी हैं। क्योंकि कई बार परिस्थितियां हमारे विपरीत होती हैं परन्तु अगर हम हिम्मत न हारें तो एक दिन हालत काबू हो ही जाते हैं। )

जिंदगी पर मोटिवेशनल कोटशन
( Motivational Quote on life )

motivational quote on life

दुनिया के दो ही असूल हैं… या तो दुनिया बदल दो… या फिर खुद बदल जाओ। 

Duniya ki do he asool hain….. Ya to Duniya badal do….. Ya phir khud badal jaaoo.

( बड़ा ही छोटा सा सकारात्मक तथ्य short positive quotes है।  अक्सर हम चाहते हैं की दुनिया हमारे चले पर ये दुनिया ऐसी ही है दोस्तों हालात के अनुसार बदलना ही सही कदम होता हैं। )

Scroll to Top