दिल को पसंद आने वाली एटीट्यूड शायरी
Heart Wining Hindi Shayari for Attitude
हम तो फिर हम हैं
एटीट्यूड शायरी (Attitude Shayari) का अपना ही एक आनंद होता है। यहाँ MCM Easy Life पर हम लाये हैं आपके लिए शायरी जो की जबरदस्त एटीट्यूड से भरी हुई — जो न सिर्फ आपकी सोच और व्यक्तित्व (personality) दोनों को व्यक्त करने में मदद करेगी बल्कि आपको मोटीवेट भी करेगी। चाहे आपको तलाश हो एटीट्यूड शायरी 2 लाइन (attitude shayari 2 line ) की या फिर अपने मूड (mood) को दिखाना हो, यहाँ आपको बहोत कुछ मिलेगा। हमारे द्वारा प्रस्तुत हिंदी शायरी एटीट्यूड (hindi shayari for attitude) आपके हर स्टाइल को शब्दों के रूप में प्रस्तुत करने में मदद करेगी । अगर आप जबरदस्त शायरी एटीट्यूड या फिर बिंदास जिंदगी के दीवाने हैं, तो ये attitude hindi quotes आपके लिए ही हैं।
तो चलिए लेते हैं मज़ा एटीट्यूड से भरी शायरी का :
जबरदस्त शायरी एटीट्यूड पर (Amazing Attitude Shayari )
जबरदस्त शायरी एटीट्यूड पर
(Amazing Attitude Shayari )
नज़रिया तो नहीं बदलेंगे हम अपना…
पर हाँ एक दिन नजारा जरूर बदल देंगे ।
Najariya to nahi badaleinge hum apna.. Per haan ek din najara jaroor badal deinge.
(ये हे तो पक्के एटीट्यूड की पहचान है दोस्तों जब इरादा पक्का हो तो हालत चाहे कितने भी विपरीत क्यों न हों रास्ते नहीं बदले जाते और एक बात जरूर है एक लगातार कोशिशों की बाद परिस्थितियां जरूर बदल जाती हैं। )
अंदाज़ अपना अलग है
( Andaz Apna Alag Hai)
सबका अपना अंदाज है साहब… लोग तो गीता पर हाथ रख कर भी झूठ बोलते है…. हम तो स्टेटस पर भी दिल की बात कह जाते हैं।
Sabka apna andaz hai saahab … log to geeta per haath rakh kar bhi jhooth bolte hain.
(गज़ब लिखा है दोस्तों सबका अपना स्वभाव होता है कुछ लोग इतने कपटी होते हैं की कसमें खा कर भी झूठ बोलते हैं और कुछ लोग दिल के ऐसे सच्चे भी होते हैं जो साधारण से सन्देश में भी सच्चाई बयां कर देते हैं। )
मेरा वजूद अलग है
( Mera Wajood Alag Hai )
मुझे जहाँ पता चले की मेरा वजूद नहीं… मैं वहां से खुद को अलग कर लेता हूँ ।
Mughe jahan pata chale ki mera wajood nahi … main wahan khud ko alag kar leta hoon.
( सही में दोस्तों जिस रिश्ते में कदर न हो वहां बार बार मिन्नत या फ़रियाद नहीं करनी चाहिए। हमेशा याद रखना चाहिए की आत्म सम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं तो जहाँ कदर न हो वहां से दूर हो जाना ही बेहतर है। )
मेरी चुप्पी बेहतर है
(Meri Chuppi Behtar Hai)
हम चुप हैं तो ये न समझो कि हम सब भूल गए हैं… फर्क इतना है की अब तुमसे दिल की बात न करेंगे।
Hum Chup hain to ye na samjho ki hum sab bhool gaye hain … Fark itna hai ki ab tumse dil ki baat na kareinge.
( सही में दोस्तों कभी कभी कोई अपना इतना बेवफा हो जाता है की फिर उससे अपने दिल की बातें करने का मन नहीं करता और करनी भी नहीं चाहिए। ऐसे दगाबाज़ लोगों से तो बात न ही करना ठीक होता है। )
मेरी याद आएगी
( Meri Yaad Aaygi )
याद करोगे मुझे तुम जरूरत पड़ने पर … जरूरत न होने पर तो हीरा भी तिजोरी में रख दिया जाता है।
Yaad karoge mughe tum zaroorat padne per .. Zaroorat na hone per to heera bhi tijori mein rakh diya jaata hai .
( सही में दोस्तों यदि कोई हमे याद न भी कर रहा हो या फिर इग्नोर कर रहा हो तो भी हमे खुद को अक्सर कमतर नहीं समझ लेना चाहिए। हर इंसान में अपनी खासियत होती है। वक़्त आने पर वो आपको जरूर याद करेगा, जरूरत न पड़ने पर तो हीरे भी तिजोरी में रख दिए जाते हैं। )
ईगो समस्या होती है
( Ego is Problem)
न तेरा कसूर था न मेरा कसूर था…. कुछ तेरा गरूर था कुछ मेरा गरूर था।
Na tera kasoor tha na mera kasoor tha… Kuch tera garoor tha kuch mera garoor tha ..
( कभी कभी ऐसा ही होता है दोस्तों कसूर तो किसी का नहीं होता पर रिश्तों में खटास आ जाती है कई बार हमारे बीच घमंड ( ego ) आ जाती है। ये ईगो ही रिश्तों को ले डूबती है हमे हमेशा एक दुसरे को समझने की कोशिश करनी चाहिए। )
मैं सही हूँ
( Main Sahi Hoon | I am Right )
हमने खुद को समझ लिया है…. अब कोई हमे समझे न समझे हमे कोई फरक नहीं पड़ता।
Humne khud ko samajh liya hai… Ab koi hume samjhe na samjhe humein koi farak nahi padta..
( सही में दोस्तों खुश वो ही इंसान हो सकता है जो खुद को समझ ले अगर खुद पर भरोसा हो तो फिर कोई हमारे साथ दे न दे कोई फरक नहीं पड़ता। )
हम गलत ही सही
( Hum Galat He Sahi )
जिनकी नजरों में हम गलत हैं… वो कृपया करके तब तक दूर ही रहे… जब तक हम ठीक न लगने लग जाएं… क्योंकि हम बदलने वाले नहीं।
Jinki nazron mein hum galat hain.. Wo kripaya karke humse door hi rahein.. Jab tak hum theek na lagne lag jayein.. Kyonki hum badalne wale nahi..
( जिंदगी जीने का ऐसा ही नजरिया होना चाहिए हमारी सोच सही होनी चाहिए जिनके विचार हमसे मेल खाते होंगे वो हमारे साथ होंगे और जो साथ नहीं होंगे वो भी एक न एक दिन हमारा आचरण हमारी सचाई देख कर हमारे साथ आ ही जाएंगे। )
हमारा चुप बेहतर
( Silence is better)
जिस दिन मैंने अपनी हदों में रहना छोड़ दिया … बड़े बड़ों का गरूर टूट जायगा।
Jis din maine apne haddon mein rehna chod diya…. Badon badon ka guruoor toot jayga.
( सही में दोस्तों कई बार कोई सिर्फ और सिर्फ इस वजह से हमसे जीत रहा होता है क्योंकि उससे बहस करते हम शब्दों के जाल में फसे रहते हैं और चुप रह जाते हैं या कहें की मर्यादा नहीं भूलते परन्तु शायद वो सामने वाला ये भूल जाता है की अगर हम अपनी आई पर आये तो उसे शर्मिंदा होना पढ़ सकता है। )
दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी हिंदी शायरी एटीट्यूड पर पसंद आ रही होगी। आगे चलते हैं और देखते हैं 2 line attitude shayari की और भी शानदार रचनाएँ। दोस्तों शायरी एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम कम शब्दों में रख देते हैं। यहाँ आपको मिलेंगी कम शब्दों में एटीट्यूड पर बेहतरीन शायरी (shayari for attitude ), असरदार एटीट्यूड स्टेटस (attitude hindi status ), और साथ ही मिलेंगे एटीट्यूड पर हिंदी में बेहतरीन कोट्स (hindi quotes attitude )जो आपके नजरिये और सोच दोनों को बयां करेंगी। चाहे आप सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए हिंदी में स्टेटस attitude status in hindi ढूंढ रहे हों या ढून्ढ रहे हों हिंदी में लिखी गई एटीट्यूड शायरी की दो लाइन (attitude shayari 2 line hindi), यहाँ हर मूड और अंदाज़ की शायरी मिलेगी।
जबरदस्त शायरी 2 लाइन एटीट्यूड पर ( Attitude Shayari 2 Line )
दुनिया की सोच
( Duniya ki sooch)
दुनिया क्या पसंद करे मुझे क्या… मुझे तो अपना अंदाज पसंद है।
Duniya kya pasand kare mujhe kya…. Mujhe to apna andaaz pasand hai.
( गहरी बात है दोस्तों आज तक दुनिया वालों को कोई भी खुश नहीं कर सका जो लोग दुनिया की सोचते हैं वो अक्सर दुविधा में ही रहते हैं। हमे अपना नजरिया नहीं बदलना चाहिए बस शर्त ये है की रास्ता साफ़ होना चाहिए। )
पन्गा मत लेना
( Panga mat lena)
ज्यादा सुना रहे हो तो… सुनने के लिए भी त्यार रहना।
Jayada suna rahe ho to …. Sunne ke liye bhi tyaar rahna.
( सही में दोस्तों हमें तब तक खुद पर काबू रखना चाहिए जब तक बात सिर्फ विवाद की हो जब बात अपनी आन बान और शान जाये तो फिर समझौता (compromise ) नहीं करना चाहिए। )
जैसे लोग वैसी मेरी सोच
( Jaise Log Vaisi Meri Sooch)
मैं भी बदल गया हूँ अब… सिर्फ उन्हें याद रखता हूँ जो मुझे याद रखते हैं।
Main bhi badal gaya hoon ab… Sirf unhein yaad rakhta hoon ho mughe yaad rakhte hain.
( सही में दोस्तों जब सामने वाला कदर न कर रहा हो तो रिस्ता बचने की लिए ज़रुरत से जयादा झुकना भी ठीक नहीं होता। ऐसे लोगों से धीरे धीरे दुरी बना लेना ही उचित है जो आपकी कदर न करें। )
ठोकर से सीखा हूँ
( Thoker Kha Kar Seekha Hoon)
फर्क बहोत है तुम्हारे और मेरे हुनर में… तुमने उस्तादों से और मैंने हालत से सीखा है।
Fark bhot hai tumhare aur mere hunar mein… Tumne ustadon se aur maine haalat se seekha hai.
( हालत बहोत कुछ सीखा जाते हैं कुछ ऐसे भी सीखा जाते हैं जो हमे शायद कोई गुरु भी नहीं सीखा सकता वैसे भी कहा जाता है हुनर के लिए कोशिश करना ज़रूरी है। ( Practice makes a man perfect ) )
स्वभाव में जीत का हुनर
( Swabhav mein Jeet ka Hunar)
जंगल के सूखे पत्तों जैसा हूँ मैं… एक बार जो जल उठा बुझा नहीं पाओगे।
Jungle ke sookhe patton jaisa hoon mein….. Ek baat jo jal utha bujha nahi paooge.
( सही में दोस्तों वक़्त आने पर स्वभाव हो की ऐसा की दुश्मन भी कांप उठे। एक बार आपसे पन्गा लेने से पहले दुश्मन को भी सौ बार सोचना पड़े। )
अलग सोच है मेरी
( Alag Sooch Hai Meri )
मैं दुनिया से अलग नहीं पर अलग ही दुनिया है मेरी… जिसे साथ आना हो आये वरना भाड़ में जाए।
Main duniya se alag nahi per alag he duniya hai meri… jise saath aana ho aaye warna bhadh mein jaye.
( सही कहा गया है दोस्तों उड़ते वो हैं जिनके सपनों में उड़ान होती है। हमारी सोच दुनिया से अलग हो इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। जिन्हें हम और हमारी आदतें पसंद होंगी वो अपने आप हमारे साथ आ जाते हैं। )
