मुश्किल वक़्त पर
मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari For Mushkil Waqt 

दोस्तों वक़्त कभी एक सा नहीं रहता जब हमारा समय अच्छा होता है तो हम हर गम से दुर होते हैं दुनिया की हर चीज़ हमे अच्छी लगती है मन करता है की जैसे साड़ी कायनात लिए ही बनी हो, पर दोस्तों जब हमारा समय हमारा साथ न दे रहा हो या कहें की बुरा वक़्त चल रहा हो तो कहीं मन नहीं लगता सारी दुनिया जैसे पराई सी लगने लगती है हिम्मत तो जैसे टूट सी जाती है।  ऐसे में ज़रुरत होती है मोटिवेशन की क्योंकि बुरे वक़्त से हार जाना जीवन नहीं कहलाता। ऐसे में काम आता है दोस्तों का साथ और काम आती हैं बुरे वक़्त के लिए लिखी गई लाइनें। 

दोस्तों बात हो वक़्त पर शायरी की और उसमे बुरा वक़्त शायरी का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता, तो ऍम सी ऍम इजी लाइफ ( Mcm easy life ) पर हम आपके लिए लाये हैं वक़्त पर मोटिवेशनल शायरी ( motivational shayari on waqt ) जो मददगार साबित हो सकती हैं फिर नया जोश भरने में, और वैसे जीवन तो दोस्तों चलने का नाम हैं वक़्त का पहिया कभी रुकता नहीं बस जरूरत होती है तो एक सहारे की ताकि हम मुश्किल वक़्त से लड़ सकें। 

मोटिवेशन के लिए बुरा वक़्त शायरी ( Bura Waqt Shayari for Motivation )

sahi Waqt ki intzar per shayari

सही वक़्त पर मंज़िल ( Sahi Waqt per Manzil )

रास्ता जो मिल गया हो तो मंज़िल..... चीज़ ही क्या है.... साथी अगर अच्छा हो तो..... वक़्त और फासला..... चीज़ ही क्या है।

Rasta jo mil gaya ho to manzil…. cheez he kya hai….  Sathi gar acha ho to…. waqt aur faasla…. cheez he kya hai.

( बात सही है दोस्तों कई बार हम सब कुछ ठीक तो कर रहे होते हैं पर कामयाबी न मिल रही हो तो अक्सर वक़्त को कोसने लगते है जबकि कामयाबी का वक़्त तो तय होता है।  और ऐसे में अगर साथ देने वाला हो तो वक़्त का तो जैसे पता ही नहीं चलता, वो इंतज़ार भी जैसे यादगार सा बन जाता है। )

Waqt badalne ki umeed per shayari

वक़्त बदलेगा ( Waqt Badlega )

तुम लड़ोगे तो वक़्त..... ज़रूर बदलेगा बहादुर वो होते हैं.... जो तकदीर को मात दें।

Tum ladoge to Waqt Zaroor badlega.. Bahadur wo hote hain jo…. Taqdeer ko Maat dein…

( बात पुरी तरह सही है दोस्तों परिस्थिति कैसी भी हो, कामयाब वो होते है जो हिम्मत नहीं हारते। हमे किसी भी हालत में हार नहीं माननी चाहिए वो सुना तो होगा न आपने यदि खुदा को हो मंज़ूर तो आँधियों में भी चिराग जलते हैं। )

waqt ki shayari

वक़्त से पहचान ( Waqt se Pehchaan )

काम कर ऐसा कि तेरी पहचान बन जाये चाल चल ऐसी की तेरी अलग ही शान बन जाये वक़्त तो हर कोई काट रहा है ऐ दोस्त तू कर कुछ ऐसा की वो सबका अरमान बन जाये।

Kaam kar aisa ki teri pehchaan ban jaye…. Chaal chal aisi ki teri अलग ही Shaan ban jaye…. Waqt to har koi kaat raha hai E- Dost… Tu kar kuch aisa ki wo he sabka Armaan ban jaye..

( वह क्या बात है काम तो कुछ ऐसा करना चाहिए कि दुनिया में अलग ही पहचान बन जाये एक दिन जाना तो सबने है पर जीते वो है जिनका जीवन सबके लिए प्रेरणा बन जाये। मतलब साफ है दोस्तों हमे जीवन में अच्छे काम करते रहना चाहिए , वक़्त आने पर उसका फल मिलता जरूर है। )

waqt ke saath badlav per shayari

वक़्त से निखार ( Waqt se Nikhaar )

बेहतर से बेहतरीन बन जाओगे वक़्त.... अच्छा भी आएगा आज खूबसूरत हो कल.... और भी हसीं बन जाओगे।

Behatar se Behtareen ban jaaoge…. Waqt acha bhi aayga Aaj Khoosoorat ho kal….. aur hasseen ban jaaoge.

( समय बहोत कुछ बदल देता है दोस्तों बहोत कुछ सीखता भी है यदि कभी  बुरा वक़्त चल भी रहा हो तो कुछ न कुछ सीखा कर ही जाता है जरूरत होती है की आज यदि हम काम्याब हैं तो भी और बुलंदी तक जाने की गुंजाईश हमेशा होती है समय के साथ हम और निखर जाते हैं चाहिए होता है तो बस निरंतर प्रयास।)

waqt se mukable per shayari

बुरे वक़्त से मुकाबला ( Bure Waqt se Mukabla )

बहती धरा के साथ बहने वाला.... अक्सर डूब जाता है.... पार वो पाता है.... जो बुरे वक़्त से लड़ना सीखे।

Behti dhara ke saath behne waala…. aksar doob jaata hai…. Paar wo paata hai…. jo bure waqt se ladna seekhe.

( बात में दम है दोस्तों हमेशा किसी की हाँ में हाँ मिलाना कोई अक्लमंदी नहीं होती , इतिहास गवाह है की क्रान्ति कुछ अलग सोचने से ही आती है बस इरादे पक्के होने चाहिए, फिर चाहे वो बुरा वक़्त हो या समाज एक दिन बदल ज़रूर जाते है।)

waqt muskil ka hal per shayari

वक़्त ही दवा ( Waqt he Dawaa)

वक़्त भी गज़ब की दवा है साहब.... हर जखम को साथ ही ले जाता है।

Waqt bhi Gazab ki dawa hai Saahab…. har jakham ko saath he le jaata hai.

( ये तो अटल सत्य है दोस्तों की वक़्त से बड़ा कोई मरहम नहीं होता कुछ तो ऐसे जख्म होते हैं जो दिखाई देते हैं पर कुछ ऐसे भी होते है जो अपनों ने दिए होते हैं, पर वक़्त तो ऐसा हकीम है जो दिखने और न दिखने वाले, दोनों ही जख्मों को साथ ही ले जाता है, हमे कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।)

जरूरी सन्देश :

उम्मीद है दोस्तों  वक़्त पर मोटिवेशनल शायरी ( Motivational Shayari ) आपको पसंद आ रही होगी। मोटिवेशन शायरी के हमारे पास  और भी संकलन उप्लब्ध हैं आप इन्हें  अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास हिंदी में शायरी ( Hindi mein Shayari ) उपलब्ध है :

Scroll to Top