Shayari On
New Year Wishes
नए साल की शुभकामनाओं की शायरी
दोस्तों हमारी ये ही कामना रहती है कि हम सब का नया साल हम सभी के लिए खुशियां ले कर आये और सबके जीवन में नई ऊर्जा भरे। नया साल हमेशा नई उम्मीदें, नए लक्ष्य और नई शुरुआत लेकर आता है। इस खास दिन हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए new year quotes की तलाश में होते हैं, एम् की एम् इजी लाइफ पर हम लाये हैं ऐसे नव वर्ष की शुभकामनाएं ( happy new year wishes ) जो आप भेजना पसंद करेंगे अपने दोस्तों और मित्रों को, और इनसे आप अपनी शुभकामनाओं को प्यारे अंदाज़ में साझा कर सकते हैं। दोस्तों न्यू ईयर शायरी ( new year shayari ) एक ऐसा माध्यम है जो आपके रिश्तों में नई ताज़गी ले आती है । इस ब्लॉग में आपको मिलेंगे happy new year messages, naya saal par shayari, और नया साल की मुबारक पर शायरी, के ऐसे बेहतरीन उदहारण जो आपके नए साल के खुशिओं को और बढ़ा देंगे।
नव वर्ष आया
( Nav Varsh Aaya )
साल आता है साल जाता है … होता वो ही है जो खुदा चाहता है।
Saal aata hai Saal jaata hai … Hota wo hi hai jo Khuda Chahta hai.
( सही है दोस्तों अक्सर हम खुश होते हैं नव वर्ष के आने पर, और अक्सर बहोत से लक्ष्य भी रख लेते हैं पर ये भूल जाते हैं की होता तो सब उस ऊपर वाले की मर्ज़ी से ही है, तो हमे सबसे पहले उस ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए। )
नए साल का स्वागत
( New Year Welcome )
जाने वाले साल को सलाम आने वाले साल को सलाम… नए साल का पहला काम आपके नाम।
Jaane wale Saal ko Salaam Aane Wale saal ko Salaam…. Naye saal ka pehla kaam aapke naam.
( बड़ी खूब नए साल के स्वागत की रचना है जो जिंदादिली को दर्शाती हैं। जो पल चला गया उसे सलाम और जो नया साल है उसे भी सलाम, मुश्किलों का क्या है साहब वो तो आती जाती रहती हैं। बस हमे अपना हर काम अच्छी नीयत से करना चाहिए। )
गुजरता साल
( Gujarta Saal )
दोस्तों की साथ 365 दिन कब गुज़र गए पता ही नहीं चला…. लो जी नया साल आ गया फिर पार्टी होगी।
Doston ke saath 365 din kab gujar gaye pata hi nahi chala…. Lo ji naya saal aa gaya … Fir Party Hogi.
( सही में दोस्तों, हर पल ख़ुशी से जीने वालों को तो बस खुश होने का मौका चाहिए होता है खुश होने का और साल का क्या है अगर अच्छे दोस्तों का साथ हो तो हसी ख़ुशी में साल कब गुजर जाता है पता ही नहीं चलता। )
नव वर्ष की दुआ
( Nav Varsh Ki Dua )
दिन कुछ यू बदला की कमाल हो गया … तुमने जो मुस्कुरा दिया तो जैसे नया साल हो गया।
Din kuch yun badla ki kamaal ho gaya… Tumne jo muskura diya to jaise naya saal ho gaya.
( वह नए साल के स्वागत की क्या गज़ब लाइनें है। दोस्तों बात सही है हमारी आधी ख़ुशी तो अपनों की मुस्कुराहट में छुपी होती है। नए साल की इससे अच्छी दुआ भला क्या होगी की हमारे अपने मुस्कुराते रहे। )
नए साल पर सीख देने वाली शायरी
( New Year Inspirational Message )
दोस्तों नए साल पर मैसेज अगर ऐसा हो जो दे जाये एक प्यारा सा कुछ सीख देने वाला सन्देश तो बात कुछ और ही होती है क्योंकि ये सीख देने वाले मैसेज उस सन्देश की अहमियत और भी बढ़ा देते हैं। यहाँ हम लाये है कुछ ऐसे ही नव वर्ष के मोटिवेशनल कोट्स ( new year quotes inspirational ) जो सुभकामनाओं के साथ साथ देंगे कुछ हिम्मत और जोश से भर देने वाले सन्देश भी। तो चलिए देखते है ऐसे ही न्यू ईयर की शुभकामनाएं के सन्देश।
कामयाबी की दुआ
( Kamyabi ki Dua )
ये रात ही ले जाती है नई सुबह तक … कभी सुना है की रात ने रौशनी को रोका हो।
Ye raat he to le jaati hai nai subha tak… kahbi suna hai ki raat ne roshni ko roka ho.
( दोस्तों वो कहा जाता है न कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। अतः हमें जीवन कठिनाइओं से घबरा कर कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए। और नए साल पर नई कोशिशों के साथ क़ामयाबी पाने की कोशिश जारी रखनी चाहिए। )
जश्न भरा साल हो
( Jashan Bhara Saal Ho )
वो साल भी एक साल था ये साल भी एक साल होगा। … बस यारों का अगर साथ हो तो हर लम्हा कमाल होगा।
Wo saal bhi ek saal tha ye saal bhi ek saal hoga… bus yaaron ka agar saath no to har lamha kamaal hoga.
( गज़ब की शुभकामना है जो दोस्तों के साथ साथ खुद के भी मस्त रहने की कामना दर्शाती है। और वैसे भी दोस्तों जब प्यारे दोस्तों का साथ हो तो हर लम्हा हर पल साल को बेमिसाल बना देता है। )
कामयाबी भरा साल हो
( Kamyabi Bhara Saal Ho )
यूं ही नहीं आता नया साल सूरज को रोज़ ढलना पड़ता है … कामयाबी मिलती है पर कड़ी धुप जैसे मेहनत से जलना पड़ता है।
Yun he nahi aata naya saal sooraj ko roz jalna padta hai…. Kaamyabi milti hai per kadi dhoop jaise mehnat se jalna padta hai.
( ये गज़ब नए साल का सन्देश गज़ब है दोस्तों जो कामयाबी के लिए मेहनत करते रहने की लिए प्रोत्साहित कर रहा है। कोई भी कामयाबी यूं ही नहीं मिलती उसके लिए कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। )
नए साल पर ख़ुशी की कामना
( Naye Saal Par Khushi Ki Kaamna )
मुस्कुरा कर बिताओ हर पल… खुशियां ले कर आएगा आने वाला कल।
Muskura kar bitaoo har pal… Khushiyan le kar aayga aane wala kal.
( दोस्तों हम सब अक्सर सुनते आये हैं की दुनिया उम्मीद पर कायम है पर शायद हम भूल जाते हैं कि दुआएं भी गजब की ताकत रखती हैं यदी हम सच्चे दिल से ख़ुशी की दुआ मांगें तो वो जरूर कबूल होती है। )
खूबसूरती से भरी नए साल की शायरी
( Khoobsurati Se Bhari Naye Saal ki Shayari )
दोस्तों उम्मीद है हमारे द्वारा प्रस्तुत नए साल पर शायरी ( naye saal par shayari ) आपको पसंद आ रही होगी। हमारी कोशिश है कि हम आपको नए साल के लिए शायरी की कोट्स उपलब्ध करवाएं जो एक औपचारिकता मात्र न हो कर आपके दिल की भावनाओं को अपनों के सामने रख सके। हमारे ये न्यू ईयर शुभकामनाएं ( happy new year messages ) सिर्फ साधारण सन्देश न हो कर दिल से लिखी गई भावनाएं है। तो चलिए देखते है नए साल की मुबारकबाद देते ऐसे ही और सन्देश के उदहारण।
दिल की इच्छा पूरी होने की दुआ
( Dil ki Itcha Poori Hone ki Dua )
जो न समझे मेरी ख़ामोशी को वो मेरा सवाल क्या समझेंगे…. जो हर दम रहे दूर, कैसे गुज़रा साल क्या समझेंगे।
Jo na samajh sake meri khamoshi ko wo mera sawaal kya samjheinge…. jo har dum rahe door. kaise gujra saal kya samjheinge.
( दोस्तों कुछ अलग ही छुपी सी नए साल की दुआ छुपी है इस सन्देश में। कई बार वो जिन्हें हम चाहते हैं हमारे दिल की बात जान नहीं पाते और हम फिर नए साल पे दुआ करते हैं की आने वाले समय में वो हमारे दिल की बात जान सके। )
दोस्तों के साथ साल
( Doston ke Sath Saal )
हर पल जिंदगी का खास है ये मान जाना चाहिए ….. जहाँ खुद की गलती हो मान लेना चाहिए… रिश्ते मजबूत हो ये ठान लेना चाहिए।
Har pal jindgi ka khass hai ye maan jaana chahiye… jahan khud ki galti ho maan lena chahiye… Riste majboot hon ye thaan lena Chahiye.
( सही में दोस्तों, दोस्ती का अच्छा रिस्ता तभी बन सकता है जब दोनों में से किसी में भी घमंड ना आये। जहाँ भी अपनी गलती हो हमे दोस्तों से माफ़ी मांगने में शर्म नहीं करनी चाहिए। मजबूत रिश्ते की ये ही नीव होती है। )
काम पुरे करने का साल
( Kaam Poora Karne Ka Saal )
नया साल भी गज़ब है जो काम रह गए उनके लिए वक़्त ही वक़्त ले कर आता है।
Naya Saal bhi gasab hai jo kaam reh gaye unke liye Waqt he Waqt le kar aata hai.
( सकारात्मक विचारों की कमी नहीं दोस्तों अक्सर हम हर नए साल पर खुद से बहोत से काम करने का वादा करते हैं पर कई बार वो काम अधूरे रह जाते हैं पर चिंता की क्या बात है दोस्तों नया साल अपने साथ 365 दिन ले कर आता हैं। हर काम पूरा करने का वक़्त मिलता है बस नीयत होने चाहिए। )
नए साल का पहला दिन
( New Year First Day )
ये दुआ है हमारी कि आपका ये साल सूरज की पहली किरण की … तरह आपके जीवन में उजाला ही उजाला ला दे।
Ye Dua hai hamari ki aapka ye saal Sooraj ki pehli kiran ki terhan aapke jeewan mein ujaala he ujaala la de.
( न्यू इयर को अगर पर्यावरण से जोड़ कर देखा जाये तो नया साल का पहला दिन मानाने का मजा और भी बढ़ जाता है। क्योंकि ये हमारी प्रकृति ही है जो हमे सही मायने में जीना सिखाती है। जैसे दिन चढ़ने के साथ अंधकार चला जाता है वैसे ही ये दुआ होनी चाहिए की नव वर्ष पर सभी के जीवन खुशहाल हो जाएं। )
