Saayari

Hindi Mein Shayari

दिल के कुछ हालत जो लम्बी कहानी में नहीं कहे जा सकते ……..
वो saayari में पताना आसान होता है ………

hindi mein shayari, mcm easy life shayari

हेलो दोस्तों Mcm easy life पर हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसी शायराना अंदाज़ में बयां करी गई लाइने ये कुछ पंक्तियाँ  जो आपके दिल को छू जाएंगी। काफी बार हम सभी के साथ ऐसा होता है कि  हमारे दिल में भावनाएं तो काफी होती हैं पर हमारे पास उनको बयां करने के शब्द नहीं होते। ऐसे में काम आती हैं कुछ ऐसी दिल का हाल बताने वाली Quotations या कहिये दिल को छू जाने और दिल की बात बयां करने वाली कुछ लाइने।
और वैसे भी यदि बात दिल का हाल बयां करने की हो तो इंग्लिश कोटशनस की बजाय हिंदी में शायरी को ही बेहतर विकल्प मन जाता है। 
फिर चाहे आपका दिल उदास हो, कोई लम्हा खास हो, किसी के खो जाने का गम हो, किसी के मिल जाने की आस हो, कुछ बुरा हो जाने का डर हो, किसी के मिल जाने की प्यास हो, गुज़रते वक़्त की हो बात, या मनचाहे दोस्तों का हो साथ, फिर चाहे वो दिन हो या रात, बदलें या न बदलें हालात, काम आती हैं शायरना अंदाज़ में कही गई चंद लाइने जो बता देती हैं दिल के हालात।

तो दोस्तों लीजिए आनंद इन कोटशन्स  का और महसूस करें और महसूस करवाएं अपने दिल की भावनाएं। 

शायरी हिंदी में (Shayari in Hindi)

Scroll to Top