Propose Day Shayari
प्यार के इज़हार का दिन
प्यार हुआ इकरार हुआ
दोस्तों valentine week का दूसरा दिन Propose Day 8 फरवरी को मनाया जाता है। ये दिन Rose Day के अगले दिन और Chocolate Day से एक दिन पहले मनाया जाता है। यह दिन अपने दिल की बात सामने रखने और प्यार का इज़हार करने के लिए सबसे खास माना जाता है। इस दिन लोग अपने जज़्बात खुलकर बयां करते हैं और रिश्ते को एक नई शुरुआत देते हैं। अपने एहसासों को खूबसूरती से शब्दों में ढालने के लिए ही तो mcm easy life पर हम लाए है आपके लिए propose day shayari hindi और दिल को छू लेने वाले propose day quotes जो मददगार और असरदार साबित होते हैं आपके प्यार के इज़हार में। और साथ ही हमारे द्वारा प्रस्तुत सच्चे जज़्बातों से भरी propose day wishes आपके दिल के करीब रहने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला कर इस दिन को और भी यादगार बना देती हैं। तो चलिए दोस्तों देखते हैं propose day shayari की बेहतरीन रचनाएँ।
साथ निभाने का वादा
( Sath Nibhane ka Waada )
दिल ने आज हिम्मत जुटाई है ज़रा,
आज कहते हैं की रहना है तुम्हारे साथ सदा।
( गज़ब का प्रोपोज़ डे का मैसेज ( message for propose day ) है ये दिल का हालत बयां करता है। सही में दोस्तों जब करना हो प्यार का इज़हार तो दिल बड़ी ही मुश्किल से हिम्मत जूता पाटा है दिल डरता भी है और दिलबर का साथ रहने का इज़हार भी करना चाहता है। )
दिल तेरे नाम
( Dil Tere Naam )
तुम साथ हो फिर भी दिल बेकरार सा है … कैसे कहूं कि तुम्हारे लिए … मेरे दिल में बस प्यार प्यार और प्यार सा है
अगर आप इज़हार की शायरी shayari for propose की तलाश में हैं तो ये शेर भी बिलकुल सटीक बैठता है जो दर्शाता है कि आपको किसी के इज़हार का कितना इंतज़ार है और आपके दिल में उनके लिए कितने जगह है।
ख्वाबों में बस तुम
( Khawabon Mein Tum )
हम जब भी जुबान खोलें आपका ही नाम आता है … जब भी सो जाएं तो आपका ही ख्वाब आता है
( सही में दोस्तों जब हम किसीको चाहने लग जाएं तो रात दिन उनको ही याद करते हैं और तो और वो हमारे दिल में ऐसे बस जाता है की हम सपनों में भी उनको ही देखते हैं। और जब किसी के चाहत इस कदर छाई हो और किसी से अपनीं इस चाहत का इज़हार करना हो तो propose shayari की ये लाइनें काम आ सकती हैं। )
इश्क़ का इज़्हार
( Ishq ka Izhaar )
रात दिन आते हो तुम याद कोई वजह तो होगी… मेरे दिल हो तुम… तुम्हारे दिल में भी मेरे लिए जगह तो होगी।
( सही में दोस्तों कई बात दिल ये सवाल करता है के आखिर क्या वजह होगी की कोई हमारे दिल में इस कदर बस गया ही की दिल का धड़कना भी मुश्किल सा हो गया है। कुछ तो रिस्ता होगा और उसके दिल में भी हमारी लिए कुछ तो होगा ही, दोस्तों प्रोपोज़ डे ऐसी भावना को ही तो व्यक्त करने का दिन होता है। )
दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको हमारे love propose quotes पसंद आ रहे होंगे। हमारे द्वारा शामिल love propose shayar, आपके इस खास दिन को और भी खास बनाते है। हमारी ये 2 line propose shayari सिर्फ 2 लाइन में तुकबंदी में कही गई बातें ही नहीं बल्कि आपके प्यार को शब्दों में प्रस्तुत करती रचनायें हैं। दोस्तों propose day एक खास मौका होता है अपनों तक अपने दिल की बात पहूँचाने का या फिर ये कहें की अपनी चाहत का इज़्हार करने का,और इस प्यार के इज़हार में अगर चंद लाइनें propose shayari की मिल जाएं तो प्यार का इज़हार करना और भी आसान हो जाता है।
प्रोपोज़ डे पर कोट्स
( Propose Day Quotes )
उम्मीद भरा प्रोपोज़
( Umeed Bhara Propose )
हाथ थामना है तुम्हारा… साथ चलना ही उम्र भर… अगर तुम न हो हमसफ़र… तो कैसे कटेगा ये सफर
( दोस्तों जब बात हो किसी से प्यार के इज़हार की तो दिल कहता ही दी उसको ये एहसास दिलाया जाये की वो हमारे लिए कितना खास है क्योंकि उसके बिना हमारे लिए ये दुनिया की खूबसूरती किसी काम की नहीं लगती। love propose shayari की ये लाइनें कुछ ऐसा ही अहसास दिलाती हैं। )
दिल से प्रोपोज़
( Dil Se Propose )
मेरे दिल की हर धड़कन में तुम्हारा ही नाम है… तुम भी मुझे दिल में बसा लो अब तुम्हारा ये काम है।
( गज़ब की propose करने वाली शायरी है जो जहाँ अपने दिल का हाल बयां कर रही है साथ ही ये भी फ़रियाद कर रही है कि वो भी हमारी मोहोब्बत को स्वीकार कर ले। )
प्रोपोज़ कोट्स
( Propose Quotes )
जब से मिले हो मेरी नींद, मेरा दिल, मेरा चैन सब ले गए हो… आज हाँ कह कर सकूं तो दोगे।
( दोस्तों कई बार ऐसा इंसान मिल जाता है जो पहली ही मुलाकात में हमारे दिल में बस जाता है फिर तो हम न सो पाते हैं न ही काम में कहीं दिल ही लगता है फिर तो दी ये ही कहता है की काश वो हमारी चाहत को स्वीकार कर के हमारे दिल को ठंडक दे दे। )
दिल दोगे क्या
( Dil Doge Kya )
कबसे मेरा दिल लिए बैठे हो…. पाताओ क्या आज अपना दिल दोगे
( गज़ब का propose day शेर है जिसमे request कम और हक़ जयादा जताया जा रहा है सीधा सवाल है की हम तो तुम्हें चाहते हैं तुम पताओ की आज के खास दिन हाँ बोलोगे। और ये हक़ से पूछी गई बात प्यार की भावना से ओत प्रोत ही तो है ऐसी propose day quotes दिल में खास जगह बनती हैं। )
गज़ब की ही घबराहट होती है दोस्तों दिल में जब हम किसी को Propose करने वाले होते है, मन में कई तरह के विचार चलने लगते है उस समय दिल पर जो बीत रही होती है उसका तो वर्णन कथन से बहार होता है। खैर वो प्यार ही क्या दोस्तों जिसमे सनम के रूठ जाने का दर न हो।
इश्क़ का सच्चा इकरार
( Ishq ka Sacha Ikraar )
दिल हथेली पर रख कर मोहोब्बत का इज़हार कर रहा हूँ…. इसे रख ही लो दिन रात तुम्हारा ही नाम जपता है।
( सही में दोस्तों propose डे उनके लिए बड़ा खास होता है जिनका दिल रात दिन किसी की चाहत में खोया रहता है क्योंकि ये दिन ही तो खास मौका होता है अपनी चाहत का इज़हार करने का। )
सच्चे प्यार का इज़हार
(True Love Propose )
कौन कहता है की ISHQ एक बार होता है…. हम तो हर मुलाकात में दीवाने हुए जाते हैं।
सही में दोस्तों ये दिल बड़ा अजीब होता है और जब हो जाये किसी से प्यार तो तो बात ही क्या है। फिर तो जितने चाहे बातें मुलाकातें हो जाएं, हर मुलाकात पहली मुलाकात जैसा मज़ा ही देती है और ऐसे प्यार को क्यों न propose day पर दो लाइन शायरी में बयां कर ही दिया जाये।
