Beautiful Quotes
on Sunday

इतवार पर
खूबसूरत शायरी

 हर पल को जीना सीख ले

Beautiful Quotes on Sunday

दोस्तों रविवार के दिन का इंतज़ार किसको नहीं होता! पूरे हफ्ते की भागदौड़ के बाद ये दिन हमें सुकून और मुस्कान देता है। एम् सी एम् इजी लाइफ पर हम लाए हैं quotes on sunday, जो आपको नई ऊर्जा से भर देंगे और आपके रविवार को और खुशनुमा बना देंगे। संडे की दिन हम रिलैक्स के मूड में होते हैं और कामना करते हैं अपनों की खुशहाली की। ऐसे में बाकी दिनों की तरह इस छुट्टी के दिन के अच्छा होने की प्रार्थना करते हैं और अपनों के रविवार की मंगलकामना संदेश (sunday blessings quotes) भेजना पसंद करते हैं। हमारी भेजी गई रविवार की शुभकामनाएँ (wishes for sunday) उनके चेहरे पर मुस्कराहट ला देती हैं। तो चलिए लेते हैं आनंद इतवार शायरी (sunday quotes) का, जिन्हें आप करेंगे पसंद और शेयर करेंगे अपने दोस्तों को। 

Quotes For Sunday Morning
सुबह की इतवार शायरी

Itwar Shayari image

सूना इतवार शायरी
( Soona Itwar Shayari )

यूँ तो हम भी करते हैं संडे का इंतज़ार… पर जब तू साथ न हो तो  दिल कहाँ लगता है।

Yun to hum bhi karte hain Sunday ka Intzaar… par jab tu saath na ho to dil kahan lagta hai.

( वह क्या खूब इतवार वाले दिन किसी की कमी पर लाइने लिखी हैं। वैसे तो हम सभी को इतवार का इंतज़ार रहता है पर जब बात हो दोस्तों को जो सिर्फ बाकी दिन मिलते हों तो फिर ऐतवार भी जैसे बोरिंग सा हो जाता है। दोस्तों के बिना इतवार भी सूना सा हो जाता है )

संडे के दिन की शायरी

संडे के दिन की शायरी
( Shayari of Sunday )

गज़ब के नाच नाचता है ये संडे का दिन… अपने इंतज़ार में सारा हफ्ता काम करवाता है। 

Gazab naach nachata hai ye Sunday ka din… apne Intzaar mein sara hafta kam karwata hai.

 ( संडे के दिन की शायरी ( Shayari of Sunday ) की ये लाइनें सच ही हैं बाकी दिन चाहे कितना भी काम का बोझ हो पर ये संडे का दिन एक ऐसा दिन होता है जो हमारा हौसला बनाए रखता है। ये हे वो दिन होता है जिसमे हम खूद के लिए समय निकालते हैं। )

Sunday Best Wishes

इतवार की मंगलकामना
( Sunday Best Wishes )

हमारी तो ये ही दुआ है की आपका इतवार मंगलमय हो… और आप अगले दिन फिर नए जोश से भरे हों। 

Hamari to ye he dua hai ki apka itwaar  mangalmay ho… aur aap agle din fir naye josh se bhare hon.

( दोस्तों अक्सर हम अपनों के बाकी दिनों की तेरहन इतवार क भी अच्छे होने की मंगलकामना  ( Sunday Best Wishes ) करते हैं और ये ही चाहते हैं की हमारे अपने स्वस्थ रहीं मस्त रहे। और ये मंगलकामनाएं ही हैं जो अपनेपन का एहसास दिलाती हैं। )  

Sunday Relax Shayari

रविवार का आराम
( Sunday Relax )

यूँ तो रविवार का दिन आराम का होता है… पर जब दोस्तों की याद सता रही हो तो फिर आराम कौन करता है 

Yun to Ravivar ka Din Aaram ka hota hai… par jab doston ki yaad sata rahi ho to fir aaram kon karta hai.

( गजब का ही दिन होता है ये इतवार का लोग तो ढूंढ़ते हैं आराम के चार पल पर जब बात हो दोस्तों की और उनसे मिलने की तो आराम की सोचता कौन है।  तब तो बस दोस्तों से मिलने की चाहत सर पर सवार रहती है। ) 

sunday ka Din shayari

संडे का दिन
( sunday ka Din )

गज़ब की दिन होता है ये संडे का… खुशियां दे जाता है और थकान ले जाता है। 

Gazab ka din hota hai ye sunday ka… khushiyan de jaata hai aur thakaan le jaata hai.

( बात सही है दोस्तों मस्ती भरे रविवार का ये  सन्देश ( enjoy your sunday quotes) हमे याद दिलाता है की रविवार का दिन कुछ खास ही होता है हमे इस दिन को एन्जॉय करना चाहिए ये दिन हमारी हफ्ते भर की थकन उतार देता है और नई ऊर्जा से भर देता है। )

Sunday ki Fitrat

संडे की फितरत
( Sunday ki Fitrat )

आया  कितनी देर से है जल्दी चला जायगा… जी भरके मौज कर लो यारों नहीं तो संडे फिर चला जायगा। 

Aaya kitni  der se hai jaldi chala jayga… jee bharke moj kar lo yaaron nahi to sunday fir chala jayga.

( संडे कोट्स की क्या खूब लाइनें हैं रविवार का ये खास दिन कितने इंतज़ार के बाद आता है इसकी फितरत ही कुछ ऐसी है  पालक झपकते ही चला भी जाता है हमे इस दिन को खुल कर एन्जॉय करना चाहिए। )

इतवार की छुट्टी पर शायरी
( Itwar ki Chutti par Shayari )

दोस्तों इतवार शायरी ( shayari on sunday ) की बात हो रही हो और वहां छुट्टी की अहमियत पर बातें न हों ऐसा हो नहीं सकता। यहाँ हम लाये हैं छुट्टी पर कोट्स  holiday quotes जो आपके छुट्टी के मजे को और बढ़ा देंगे। दोस्तों छुट्टी पर शायरी ( chutti par shayari ) के छुट्टी पर २ लाइन के ये वो चंद उदहारण हैं जो छुट्टी की अहमियत जताते हैं।

ravivar ka din doston ke saath

पुराने दोस्तों का साथ रविवार
( Sunday with Old Friends )

कुछ धुल पड़ी है यादों पर, अखबार पुराने ले आओ… हम कह देंगे कल छुट्टी है तुम यार पुराने ले आओ। 

Kuch Dhool padi hai yaadon par akhbaar purane le aaoo… hum keh deinge kal chutti hai tum yaar purane le aaoo.

( दोस्तों इतवार शायरी ( shayari on sunday ) की ये लाइने दोस्तों की जुदाई को खूब बयां करती हैं अक्सर जब हम फुर्सत में हों तो कुछ पुरानी यादें दिल पर दस्तक सी देने लगती हैं।  फिर तो ऐसा लगता है जैसे पुराने यार दोस्त साथ हों और खूब साडी बातें हों। )

Sunday aur apnon ka khayal

रविवार और अपनों का ख्याल
( Sunday aur apno ka khayal )

गज़ब होता है अपनों का ख़याल भी… छुट्टी वाले दिन भी छुट्टी पर नहीं होता। 

Gazab hota hai apnon ka khayaal bhi… Chutti wale din bhi chutti par nahi hota.

( छुट्टी वाली दिन पर दो लाइन गजब की हैं और पूरी तरहं सच भी हैं छुट्टी वाले दिन चाहे दुनिया छुट्टी पर चली जाए पर ये यादें कभी छुट्टी नहीं लेते कभी भी आ जाती हैं। )

relax shayari on Holiday

रविवार की फुर्सत पर शायरी
( Relax Shayari on Holiday )

सोचा तो था की छुट्टी के दिन आराम का होगा… मगर कम्बख्त दोस्तों की यादें सोने कहाँ देती हैं।

Socha to tha ki chutti ke din aaram ka hoga… magar Kambakhat doston ki yaadein sone kahan deti hain.

( फुर्सत पर शायरी relax shayari की लाइनें भी क्या खूब हैं कहाँ तो हम सोचते हैं की छुट्टी के दिन खूब आराम ( relax ) होगा।  मगर ये दोस्तों की यादें हैं साहब सोने नहीं देंगी। )

sunday good wishes

भला हो संडे का
( Bhala Ho Sunday Ka )

गज़ब का दिन है ये संडे ये न होता तो… शायद सब घडी की तरहं दिन रात दौड़ते ही रहते। 

Gazab ka din hai ye Sunday, ye na hota to… shayad sab Ghadi ki terhan din raat daudhte he rehte.

( वह क्या खूब संडे की खासियत बयां करता quote है ये संडे ही है जो सब कुछ रोकने की ताकत रखता है वरना दुनिया का क्या है ये तो रात दिन काम पर लगी रहती। )

शुभ रविवार शायरी की शानदार रचनाएँ
( Beautiful Creations on Happy Sunday Wishes )

दोस्तों उम्मीद है संडे शायरी ( sunday shayari ) आपको पसंद आ रही होगी। संडे की सुरुवात अगर संडे के शुभ विचार (sunday subh vichar ) से हो तो दिन और भी अच्छा हो जाता है। तो चलिए आगे देखते है sunday morning message जो आप भेज सकते हैं अपने दोस्तों को।  ये रविवार के सन्देश ( sunday messages ) निसंदेह आपको पसंद आएंगे। दोस्तों (रविवार सुबह के सन्देश ( sunday morning quotes ) दोस्तों ऐतवार का दिन सभी के लिए चैन की सांस ले कर आता है। इसमें होते हैं लम्हे फुर्सत के जिनमे अगर हम याद करें अपनों को और भेजें उन्हें रविवार को खुश रहने की दुआएं ( happy sunday wishes ) तो तो इस छुट्टी के दिन को चार चाँद लग जाएं। तो चलिए देखते हैं हैप्पी रविवार happy sunday के सन्देश जो छू जाएंगे आपके दिल को। 

Shayari on Sunday enjoyment

रविवार का आनंद लें
( Enjoy The Sunday )

तुम्हारा रविवार ख़ुशी से भरा हो तुम खूब एन्जॉय करो … हमारा क्या है हमारे लिए तो तुम्हारी याद ही काफी है। 

Tumhara  Ravivar khushi se bhara ho tum khoob enjoy karo… Hamara kya hai hamare liye to tumhari yaad hi kaafi hai.

( दोस्तों  गजब का रविवार की सुबह का प्यार भरा सन्देश (sunday morning message ) है जहाँ हम अपने से दूर होते हैं और मिल भी नहीं पा रहे होते वहीँ उस अपने के लिए दुआ कर रहे होते हैं की उसका हर पल ख़ुशी से गुजर रहा हो। )



fursat ki din per shayari

फुर्सत का दिन
( Fursat ka din )

रोज़ कहते हो की सांस लेने की फुर्सत नहीं… लो आ गया संडे जी लो जी भर के। 

Roz kehte ho ki saans line ki fursat nahi… lo aa gaya Sunday jee lo jee bhar ke. 

( दिन भर काम से परेशान लोगों के लिए ये खास रविवार के सन्देश ( sunday messages ) है क्योंकि लोग अक्सर काम ही काम करके थक से गए होते है और जैसे दुआ सी मांग रही होते हैं रविवार के आने की। उनकी तो जिसे मन्नत ही पूरी हो जाती है संडे आने से। )

happy sunday message to a friend

दोस्तों के रविवार के लिए सन्देश
( Happy Sunday Message to a Friend )

रोज़ कहते हो कि हम रोज़ तुम्हारी जान लेते हैं… लो आ गया संडे जी लो अपनी ज़िंदगी। 

Roz kehte ho ki hum roz tumhari jaan lete hain…. lo aa gaya Sunday Jee lo apni Jindgi.

( संडे शायरी ( sunday shayari ) की गज़ब लाइनें लिखी हैं अक्सर हमारा सारा हफ्ता दोस्तों के साथ ही गुजरता है ऐसे में वो हमारी ज़िंदगी का जैसे हिस्सा सा बन जाते हैं और संडे के दिन के लिए दोस्तों के लिए ये सन्देश कुछ खास है। )

sunday morning enjoyment shayari

रविवार सुबह का आनंद
( Enjoyment of Sunday Morning )

दो पल और सो लो यारों… संदेशों का क्या है ये तो बाद में भी देख सकते हो। 

Do pal aur so lo yaaron… Message ka kya hai ye to baad mein bhi dekh sakte ho.

( संडे सुबह का अजीब ही सन्देश है जो कहता है और सो लो, वैसे देखा जाये तो बात ठीक भी है बाकी दिन तो दौड़ भाग रहती है एक संडे का ही तो दिन होता है जब चैन से सो सकते हैं तो क्यों जम कर सोया जाये। )

Scroll to Top