Sardi ki
Shayari

सकून देने वाली सर्दियों की शायरी

सर्दी पर शायरी खास अपनों के लिए

Sardi par Shayari image

दोस्तों मौसम कोई भी हो उसे खुल कर जीना चाहिए। जहाँ कहीं भी मौसम पर शायरी की बात हो वहां ठण्ड पर शायरी (shayari on thand) की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।  शायरी की रचनाओं की इस भाग में एम् सी एम् इजी लाइफ Mcm easy life पर हम लाये हैं ठण्ड पर शायरी की बेहतरीन रचनायें।  जो ठण्ड के मौसम में आपको आनंद देंगी फिर चाहे वो आती ठण्ड हो जाती ठण्ड हो या हो ठण्ड अपने पूरे शबाब पर। 
हमारे पास आपके लिए ठण्ड के हर बदलते मिज़ाज की लिए शायरी उपलब्ध है। तो चलिए करते है सर्दी पर शायरी की प्यारी सी शुरुवात दिल को छू जाने वाली सर्दी पर शायरी  से जिसमे हम सरदी पर शायरी की 2 लाइन में ही भावनाओं को व्यक्त करने वाले शेर प्रस्तुत करेंगे।  

दिल को छू जाने वाली सर्दी पर शायरी
( Heart Touching Shayari on Sardi )

Thand ke dar par Shayari

सरदी का डर
( Sardi ka Darr )

बदल लेंगे हम खुद तकदीर अपनी…. ऐ ऊपर वाले बस तू हमें रजाई से निकलने की ताकत दे दे। 

Badal leinge hum khud taqdeer apni…. E uper wale bus tu hume  rajaai se nikalne ki taakat de de . .

( गज़ब ही हालत होती है सर्दी में दोस्तों यू तो रात में हम अगली सुबह की लिए कई इरादे करते हैं  पर सुबह होते ही सर्दी का आलम देख कर सारे विचार तो जैसे कहीं गायब से हो जाते हैं। )

Sardi mein tanhai par shayari

सर्दी के मौसम में तन्हाई
(Sardi ke Mausam Mein Tanhai)

वाह रे वाह सर्दी में तन्हाई…. एक में और एक मेरी रजाई। 

Wah re Wah  sardi mein tanhaai … Ek main aur ek meri Rajai.

( सर्दी ज़यादा होने पर दोस्त तो जैसे गायब से हो जाते हैं बस रह जाती हैं तो उनकी यादें और रजाई।)

sardi mein chai

सर्दी में चाय का मज़ा
( Sardi Mein Chai ka Maja )

सर्दी में पेश है दो कप चाय… पहला कप मेरा और दूसरा भी मेरा ही। 

Sardi mein pesh hain do cup chai,,, pehla cup mera aur dusra bhi mera he.

(दोस्तों कोई चाहे हमारा कितना ही चाहता हो जब बात सर्द मौसम में चाय के कप की हो तो शेयर करने का मन नहीं होता बस ये लगता है की सारा दिन बस चाय ही चाय। )

Sardi mein garmi

सर्दी में गर्मी पर दो लाइन
( Sardi Mein Garmi per 2 Line)

गज़ब हैं दुनिया को लोग…. रजाई में हैं फिर भी दूसरों की कामयाबी से जल रहे हैं। 

Gazab hain duniya ke log…. Rajai mein hain fir bhi dusron ki kamyabi se jal rahe hain.

( ये सर्दी पर 2 लाइन बताती हैं कि दूसरे से जलना भी गजब की चीज़ होती है इसमें बाहर चाहे कितना भी सर्द मौसम हो ये जो जलने वाले लोग हैं वो हमेशा जलते ही रहते हैं। )

thand se bachne per shayari

ठण्ड को हलके में न लो
( Thand Ko Halke Mein Na Lo )

मुझे हलके में लेने वालों…. सर्दी आ गई हैं अब मुझे तोल कर देखो । 

Mughe halke mein lene walon thand aa gai hai … ab mujhe tol kar dekh lo.

( सर्दी शायरी की गजब लाइने हैं सर्दी का मौसम आने पर हम बचने ले लिए न जाने कितने जतन करते हैं कभी कभी तो जैसे पूरी अलमारी का सामन ही साथ ले चलते हैं। ) 

Thand ki baat per shayari

ठण्ड आने पर २ लाइन
( Thand Aane Per 2 Line)

जिसे देखो ये ही कह रहा है…. ठण्ड करी हुई है . ठण्ड करी हुई है…. जैसे हमने ही ठण्ड करी हुई है। 

Jise dekho ye he keh raha hai.. Thand pad gai…. thand pad gai… thand pad gai……… thand pad gai Kaleje ko .

(आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा दोस्तों ठण्ड होने पर जो कोई भी मिलता है ये ही कहता है की ”  बड़ी ठण्ड करी हुई है…. बड़ी ठण्ड करी हुई है… कभी कभी तो ऐसा लगता है की ठण्ड आपकी वजह से ही हुई हो। )

ठंड पर शायरी की चाहत भरी 2 लाइन
( 2 line Love Shayari on Thand )

दोस्तों उम्मीद है आपको सर्दी शायरी की रचनाएँ पसंद आ रही होंगी। सर्द हवाओं के इस मौसम में दिल को छू जाने वाली ठंड पर शायरी या कहें कि चाहत भरी thand shayari दिल को गर्माहट दे ही जाती है। वैसे भी शायरी और प्यार का गहरा तालुक रहा है, इसलिए ठण्ड में प्यार पर शायरी का जिक्र और भी जरूरी हो जाता है।  दोस्तों सर्दियों में ठंड पर शायरी love 2 line पढ़ना दिल के एहसासों को ठण्ड के मौसम में और गरमा देता है। और यहाँ हम भी लाये हैं आपके लिए खूबसूरत शायरी ठंड पर ( shayari on thand), कुछ ऐसी प्यारी सी ठण्ड पर शायरी (thand per shayari) जो आपके दिल को छू जायगी और इस ठंडी ऋतु को और भी यादगार बना देगी। 

thand mein doston par shayari

ठण्ड से डर
( Thand se Darr )

जैसे सर्दी में सूरज बादलों में कहीं छुप सा गया है… वैसे ही तुम भी आज कल कहीं खो से गए हो ।

Jaise sardi mein sooraj badalon mein kahin chup sa gaya hai…. Waise he tum bhi aaj kal kahin kho se gaye ho.

( दोस्तों सर्दी का मौसम कई बार गज़ब की दिक्कत ले कर आता है यू तो मौसम सुहाना होता है, पर जब कई चहरे ठण्ड की वजह से घर से निकलना बंद कर दें तो हम उन्हें देखने को तरस से जाते हैं। )

thand ke mausam par shayari

ठण्ड में रिश्ते
( Thand Mein Riste )

ठण्ड के मौसम में लोगों ने मिलना छोड़ सा दिया है…. अब तो लगता है रिश्ते भी बर्फ की तरह जम से गए हैं।

Thand ki mausam mein logon ne milna chod sa diya hai… ab to lagta hai riste bhi baraf ki terha jam gaye hain.

( दोस्तों अक्सर देखा गया है की ठण्ड की वजह से लोग घर से निकलना बंद सा कर देते है वो जो रोज़ कहीं न कहीं घूमते दिख जाया करते थे मानो गायब से हो गए हों। )

thand ke maje par shayari

ठण्ड का मज़ा
(Thand ka Maza)

आ इस सर्द मौसम को अपना चैन बना लेते हैं…. बर्फ पड़ी है तो क्या हुआ चल snow man बना लेते हैं। 

Aa is sard mausam ko apna chain bana lete hain…. Barf padi to kya hua chal Snow Man bana lete hain.

( ठण्ड के मौसम पर शायराना अंदाज़ में कही गई ये लाइने गजब हौसला देती हैं ठण्ड चाहे कितनी भी क्यों न हो उसका लुत्फ़ उठाने का मौका छोड़ना नहीं चाहिए। )

thand par shayari, dhoop

ठण्ड की धुप
(Thand ki Dhoop )

सर्दी के मौसम में धुप से हो गए हो…. आज कल कम दिखते हो…. कहीं खो से गए हो।

Sardi ke mausam mein dhoop se ho gaye ho… Aajkal kam dikhte ho …. kahin kho se gaye ho.

( ठण्ड शायरी की ये लाइनें भी सच हैं कुछ लोग तो ठण्ड आने पर ऐसे गायब होते हैं जैसे धुप और गजब बात है की दीखते भी धुप आने पर ही हैं। )



Barfili Thand ki Shayari

ठण्ड की परवाह पर शेर
( Thand ki Parwah )

लोग करते होंगे रजाई से…. बहार निकलने के लाख जतन…. हमें तो तुमसे मिलने की चाहत ही सड़क तक खींच लाती है। 

Log karte honge Rajaai se bahar nikalne ka jatan… Hume to tumse milne ki chaahat hie sadak tak kheench laai hai.

( ठंड पर शायरी love 2 line का इससे अच्छा उदाहरण और कोई हो ही नहीं सकता।  प्यार में गज़ब की ताकत होती है, कहाँ तो लोग ठण्ड में घर का दरवाजा खोलने से भी डरते हैं और कहाँ वो किसी की चाहत रखने वाले लोग होते हैं जो एक दीदार के लिए ठण्ड की परवाह नहीं करते। )

thand shayari | riste

ठण्ड में मिलना
( Thand Mein Milna)

ठण्ड चाहे कितनी भी हो जनाब…. रिश्तों में गर्माहट बानी रहनी चाहिए।

Thand Chahe kitne bhi ho janab… Riston mein garmahat bani rahni chahiye.  

( सही में अच्छी सीख दे रही हैं ठण्ड पर शायरी की ये पंक्तियाँ, ठण्ड चाहे कितनी भी हो हमे अपनों से मिलना नहीं छोड़ना चाहिए।  ये अपनों से मिलना ही तो है जो रिश्तों को बनाये रखता है। )

कड़कड़ाती ठंडी की शायरी
( Kadkadati Thandi ki Shayari )

दोस्तों जब भी गर्मियों का मौसम हो तो  हम अक्सर ठण्ड आने का इंतज़ार करने लगते है पर जब कड़कड़ाती ठण्ड हो जाये तो फिर तो तोबा करने लगते हैं।  सर्दी शायरी में हम यहाँ देखेंगे सर्दी पर ऐसे रचनाएँ जो निसंदेह कड़ाके की ठण्ड में भी गर्माहट का एहसास दिला जाएंगे। तो चलिए देखते हैं कड़कती ठण्ड की ऐसे ही रचनायें। 

सर्द मौसम शायरी

जुदाई की सर्द मौसम शायरी
( Judaai ki sard mausam shayari )

तेरे बिना सर्दी भी कुछ यू सता रही है… जैसे किसी ने  अंगीठी हटा दी हो। 

Tere bina sardi bhi kuch yun sata rahi hai.. Jaise kisine Angeethi hata di ho.

(ठंड पर शायरी की प्यार भरी 2 line भी गजब हैं।  दोस्तों जब बाहर कड़ाके की ठण्ड पढ़ रही हो तो हीटर या अंगीठी साथ हो तो समय का पता ही नहीं चलता। वैसे ही जब कोई अपना साथ हो तो कड़ाके के सर्द मौसम में भी दिन कैसे गुजर जाते हैं पता ही नहीं चलता। )

Barfili Thand ki Shayari

बर्फीली ठण्ड की शायरी
( Barfili Thand ki Shayari )

गजब की ठण्ड है यार…  लगता है… ऐसी बर्फीली ठण्ड से…  लोगों के दिल भी जम से गए हैं। 

Gajab ki thand hai Yaar… lagta hai…aisi barfili thand se… logon ki dil bhi jam se gaye hain.

( बर्फीली ठण्ड पर शायरी की गज़ब लाइनें लिखी हैं बर्फीले मौसम में जैसे सब थम सा जाता है।  लोग बाहर निकलना बंद सा कर देकते हैं या यूं कहें की घर से बाहर दिखना बंद हो जाते हैं।  तब ऐसा ही लगता हैं जैसे ठण्ड से उनके जज़्बात भी जैम से गए हों। )

Thandi Hawa par shayari

ठंडी हवा और यादें
( Thandi Hawa Aur Yaadein )

तेरी यादों सी ही तो हैं ये सर्द हवाएं… सर्दी हो … तो कितना भी रोक लो.. ये ठंडी हवाएं अपना रास्ता बना ही लेती हैं।

Teri yaadon si he to hai ye sard hawain… sardi ho baahar… to kitna bhi rok lo… ye thandi hawain…  apna rasta bana hi leti hain.

( दोस्तों कभी कभी तो ऐसा ही लगता हैं जैसे ठंडी हवाओं और पुरानी यादों का गहरा रिश्ता हो जैसे सर्दी होने पर ठंडक भरी हवाओं को रोकने की लाख कोशिशें नाकाम हो जाती हैं ये ठंडी हवा पर शायरी की 2 लाइनें भी ये ही पाताती हैं की अपनों की यादों को रोक पाना भी नामुनकिन होता हैं। )

thandi shayari

सुकून देने वाली ठंडी शायरी
( Sukun Dene Wali Thandi Shayari )

गज़ब की धुंध छाई है..  न धुप है.. न परछाई है… शुक्र है की यादों का साथ है… और साथ में रजाई है।

Gazab ki Dhund chaai hai… na Dhoop hai.. na Parchai hai.
Sukar hai ki yaadon ka saath hai… aur saath mein Rajai hai.

( दोस्तों ठंडी शायरी का बेहतरीन उदहारण पेश करती हैं ये लाइनें सर्दियों में अक्सर धुंध छा जाती है और अपनों का मिलना तो जैसे ख्वाब सा हो जाता है पर ऐसे में यादें ही तो हैं जो साथ होती हैं। )

हिंदी में सर्दिओं पर बेहतरीन कोट्स
( Best Quotes on Winter in Hindi )

दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारा ठण्ड पर शायरी thand par shayari की रचनाएँ पसंद आ रही होंगी।  दोस्तों वैसे तो सर्दी शायरी 2 लाइन में बयां करना संभव नहीं क्योंकि 2 लाइन में इतना कुछ बयां करना संभव नहीं होता। आगे हम लाये हैं हिंदी में सर्दी पर कोट्स quotes on winter in Hindi, इन winter quotes में हमने कोशिस की है की काम से काम शब्दों में जयादा से जयादा भावनाओं को प्रकट कर सकें। तो देर किस बात की चलिए लेते हैं मज़ा लाजवाब विंटर कोट्स  (Best Winter on Quotes ) का। 

Thanda Mausam Ki Shayari

ठन्डे मौसम की शायरी
( Thanda Mausam Ki Shayari )

ठण्ड आने पर तो.. फ्रीज़ की वफादारी से भी… भरोसा उठ जाता है.. जब टंकी का पानी… फ्रीज़ से भी… जयादा ठंडा आता है।

Thand aane par to..  Freez ki Wafadaari se bhi… bharosa uth jaata hai.. Jab Tanki ka paani… Freez se bhi..  jayada thanda aata hai.

( गर्मी की मौसम में अक्सर हम ठंडक की तलाश में फ्रीज़ की तरफ दौड़ते हैं पर जब सर्दी की बात हो तो फ्रीज़ की ठंडक की बात कौन करता है। )

chilly weather quotes

जमा देने वाले मौसम पर कोट्स
( Chilly Weather Quotes )

मैं तो रजाई.. आखिर कब तक भागोगे… मुझसे दूर… कभी न कभी तो मुझे गले लगाना पड़ेगा। 

Main to rajaai hoon… Aakhir kab tak bhagoge.. Mughse door.. Kabhi na kabhi to mughe gale lagana padega.

( जमा देने वाले मौसम की इस शायरी ने तो जैसे किसी से मिलने की चाहत रखने वालों की लिए मिसाल ही प्रस्तुत की है। जमा देने वाला मौसम ( chilly weather ) होने पर जैसे हम रजाई की बिना रह नहीं पाते वैसे ही ये भी कामना की जाती है कि हमारे अपने हमेशा हमारे साथ रहें। )

ठण्ड और रजाई
( Thand aur Rajai )

लोग तो आजकल अपनों से जुदा करने में लगे हैं… भला हो इस ठण्ड का जो हमें रजाई से मिला देती है।

 

Log to aajkal apnon se juda karne mein lage hain.
Bhala ho is thand ka jo hume rajaai se mila deti hai.

( दोस्तों गजब का सच्चाई बयां करती हैं ये ठण्ड पर दो लाइनें यू तो दुनिया में अक्सर लोग दूसरों से जलते हैं और आपस में फुट डालने के काम करते हैं।  एक ठंडी ही तो है जो हमें रजाई से मिला देते है इसमें जुड़ा करने का गुण नहीं। )

सर्द रातो पर शायरी
( Sard Raton Par Shayari )

सर्दी में दिन छोटे और रातें..लम्बी होती हैं… मुलाकातें कम.. पर यादें… ज्यादा होती हैं। 

Sardi mein din chote aur raatein.. lambi hoti hain.
Mulakatein kam.. par yaadein… jayada hoti hain.

( सही मैं दोस्तों कड़ाके की सर्दी में अक्सर लोग घरों में दुबके बैठे रहते हैं दोस्तों से मिलना जुलना काम सा कर देते हैं। जैसे सर्द मौसम में रातें छोटी हो जाती हैं वैसे ही लगता है मुलाकातें भी छोटी हो जाती हैं। )

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी द्वारा प्रस्तुत सर्दी पर शायरी ( shayari on sardi ) पसंद आई होगी। दोस्तों ठण्ड पर शायरी के messages तो एक बहाना है अपनों तक अपनी भावनाएं पहुँचाने का वास्तव में तो हम ढून्ढ रहे होते हैं ऐसे quotes या messages जिन्हें हम शेयर कर सकें अपनों को। आप एम् सी एम् इजी लाइफ mcm easy life पर हिंदी में शायरी पेज पर शायरी की और भी रचनाओं का आनंद ले सकते हैं। 

Scroll to Top