Quotes on Winter Morning
ठण्ड की सुबह पर शायरी
Mcm Easy Life की ठंडी सुबहों की खास शायरी
दोस्तों सर्द मौसम की सुबह भी गज़ब होती है ऐसी ठण्ड को देखते हुए बाहर जाने का मन किसी का नहीं करता, ऐसे में हमारे मन में अलग ही विचार चल रहे होते हैं। पर दोस्तों हमे हर मौसम की तरह सर्दी का मजा भी खुल कर लेना चाहिए , ऐसे ही खूबसूरत पलों की लिए Mcm Easy Life पर हम लाये हैं आपके लिए खास सर्दियों की सुबह पर शायरी quotes on winter morning, जो आपकी सर्दियों की सुबह को और मजेदार बना देगी। दोस्तों जब सुबह ठण्ड वाली बर्फीली हवाएं चल रही हों और बहार बर्फ गिरी हो या बर्फ गिरने जैसे मौसम का एहसास हो रहा हो तब याद आती है अपनों की और साथ ही हम ढूंढ़ते हैं barf par shayari के ऐसे अल्फ़ाज़ों को जिन्हें हम अपने दोस्तों और दिल के करीबियों को शेयर कर सकें। यहाँ हम आपके लिए ऐसी ही तो ठण्ड वाली सुबह की शायरी लाये हैं जो आपको निसंदेह ही पसंद आएगी, तो चलिए देखते है ठन्डे मौसम पर सुबह के शायरी ( good morning messages for cold weather ) के बेहतरीन शेर।
ठंडी सुबह की दुआ
( Winter Morning Wish )
काश हम भी अख़बार बन जाएं… कम से कम एक मौका तो मिले किसी के घर जाने का।
( सर्दियों की गज़ब शायरी में मांगी गई दुआ है जैसी चाहे कितने भी बर्फ पड़ी हो या कोहरा छाया हो ये जो अख़बार होता है। हमेशा सही वक़्त पर आ जाता है ऐसी ही दुआ मांगी गई है ताकि रोज़ किसी की घर जाने का बहाना और हिम्मत मिले। )
ठण्ड की सुबह
( Thand ki subh )
गज़ब की रफ़्तार दिखाती है… सर्द मौसम में ये घडी… आँख लगते ही सुबह हो जाती है।
( सही में दोस्तों कड़ाके की ठण्ड में रजाई सी निकलने का मन किसी का नहीं करता। रातें तो जैसे पालक झपकते ही गायब हो जाती हैं। बस ये ही लगता ही के थोड़ा टाइम और मिल जाये रजाई में रहने का। )
ठिठुरती सुबह पर शायरी
( Thithurti Subha par Shayari )
बड़ी धोखेबाज़ होती ये रजाई दोस्तों… सुबह होते ही बेवफ़ा हो जाती है
( ठिठुरती सुबह का 2 लाइन का ये cold morning quotes भी गज़ब है जिसमे रजाई तक भी बेवफा होने की बात कही गई है पर सच तो ये है दोस्तों की ये जीवन है रुकना इसका काम नहीं। रास्तों में चाहे कितनी ही बर्फ या कोहरा पड़ा हो इंसान को तो चलना ही पड़ता है। )
ठंडी सुबह पर कोट्स
( Cold Morning Quotes )
हमे उम्मीद है दोस्तों आपने thand wali shayari का पेज भी पढ़ा होगा यहाँ इस पेज पर हम ठंडी वाली सुबह की भावनाओं को शब्दों में फिरौते हुए, यहाँ आपको बेशुमार quotes winter morning की खूबसूरत रचनायें मिलेंगी। हमारे द्वारा प्रस्तुत ठंडी सुबह का हर शेर सुबह की सर्द हवा, हल्की धूप और सर्दी मज़ा लेने की भावना को प्रोत्साहित करता है। हमारी winter morning quotes में जीवन की हर परिस्थिति से लड़ने और उसका आनंद लेने का सन्देश भी छुपा है। तो लीजिये पेश है आपके लिए दिल को छू जाने वाले ठंडी सुबह के कोट्स ( cold morning quotes ).
ठंडी सुबह की शुभकामनाएँ
( Winter Morning Wishes )
गज़ब की होती हैं ये winter morning wishes… भेजने वाला खुद चाहे रजाई में हो पर…. दूसरों को जमा देने वाले मौसम में … काम पर डटे रहने की सलाह देता है।
( सही में दोस्तों सुबह की सर्दी के समय किसी को बर्फीली सुबह की शुभ कामनाएं (winter morning wishes ) देना तो आसान है। पर ठिठुरन भरी सुबह में खुद को रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत दिखाना बहोत बड़ी बात होता है।)
ठंडी सुबह का कहर
( Thandi Subh ka Kahar )
सुबह की ठण्ड का आलम उससे पूछो यारों… जिसके सर पर छत्त और पैर में चप्पल नहीं।
( बात सही है दोस्तों अक्सर हम ठण्ड में अपने घरों में दुबके पड़े रहते हैं , पर सुबह की ठण्ड का असली कहर तो वो झेलते है जो खुले में अपनी रातें गुज़रते हैं और उनके सर्दी वाली सुबह की शुरुवात फिर नंगे पावं होती है। )
सर्दी की सुबह
( Sardi Ki Subha )
अपनों से मिलने की चाहत… सर्दी की सुबह में भी गर्मी का अहसास दिला देती है देती है।
( गज़ब की चाहत होती किसी से मिलने की दोस्तों, चाहे चिलचिलाती गर्मी हो या ठंडी सुबह ( snowy morning ) ये मौसम नहीं देखती, ये तो बर्फीली सुबह में भी गर्मी का एहसास दिला देती है। )
स्नोफॉल पर शायरी
Snowfall Morning Quotes
गज़ब की खूबसूरती छुपी होती है बर्फ से ढकी वादियों में, दोस्तों Mcm Easy Life पर शामिल की गई सुबह की बर्फीली ठण्ड या गिरती बर्फ पर शायरी snowfall morning quotes इस खूबसूरती के एहसास और snowfall के मज़े को दुगना कर देती है। ऐसे दिल को छू जाने वाले खूबसूरत enjoy snow quotes पढ़ कर यकीं मानिए आप भी इस बर्फीले मौसम snowy weather में भी खुश हो कर बर्फ वाले नज़रों का दिल खोल कर मज़ा लेंगे। हमने बड़ी सिद्दत से आपके लिए snow enjoy quotes तैयार किये हैं जो यकीनन आपको अच्छे लगेंगे। तो चलिए गदर किस बात की देखते है हिंदी में स्नो फॉल शायरी ( snowfall shayari in hindi ).
बर्फ पर शायरी
( Snowfall Shayari )
गज़ब की बर्फ पड़ गई है यार…. तुम भी रास्तों की तरहं खो गए हो।
( सही में दोस्तों जब बात हो बर्फ बरी की तो ये खूबसूरत तो होती है पर जैसे बर्फ गिरने पर रास्ते जैसे किसी सफ़ेद चादर के नीचे खो से जाते हैं वैसे ही स्नोफॉल के बाद कभी कभी वो लोग, जिन्हे हम रोज़ मिलना चाहते हैं वो भी कहीं खो से जाते हैं। )
बर्फ़बारी के मज़े पर शायरी
( Barfbari ki Maze Par Shayari )
ये जो बर्फ पढ़ रही है न दोस्तों… इसका मज़ा लूट लो क्योंकि… चार महीने बाद सिर्फ फ्रीज़ में ढूंढा करोगे।
( सही में दोस्तों हमे हर मौसम का मजा खुल कर लेना चाहिए और जब बात हो स्नोफॉल की ये तो कुदरत का गज़ब करिश्मा होता है ये नज़ारा तो दुर्लभ होता है जब ये बर्फ फ़िज़ाओं में दिखती है वर्ण बाद में तो ये सिर्फ फ्रीज में ही पाई जाती है। )
