Chai Shayari

चाय पर शायरी

सब दुःख दर्द का एक ही उपाय, दोस्तों का साथ और एक प्याली चाय……

chai par shayari, shayari on tea

चाय पर कोटशन्स | Quotation on Tea

चाय जी हाँ चाय एक ऐसा पये पदार्थ जिसके बिना मेहमानों का स्वागत अधूरा रह जाता है।  और बात करी जाये इसके लाभ की तो जनाब दुनिया के समुन्दरों में इतने नहीं दुबे जितने गम चाय के कप में डूब कर गायब हो गए, और चाय पर अनगिनत ऐसी बातें लिखी गई हैं या कहें की chai aur shayari का मेल बिठा कर ऐसी ऐसी लाइनें लिखी गई हैं जो दिल को छु भी जाती हैं और दिल का हाल भी बयां कर जाती हैं। 
गौर तलब है की चाहे  सुबह हो या हो दोपहर का वक़्त, या आ रही हो किसी की याद चाय एक ऐसी चीज़ है जो हर वक़्त साथ देती है चाय की चुस्की हो और चाय पर शायरी हो तो तो क्या बात हो । किसी बात पर चर्चा के साथ चाय तो आम बात है पर अब तो चाय पर चर्चा होने लगी है। किसी ने ठीक ही कहा है कि चाय पीने के सौ बहाने और चाय के सौ अपसाने। 

खैर Mcm easy life पर आप लीजिये मज़ा चाय पर शायरी (shayari on chai ) का।

अकेले में चाय

जरूरी नहीं कि हम किसी के लिए उतना ज़रूरी हों जितना हम सोच लेते हैं…. चलो छोड़ YAARON…… आज अकेले ही चाय पी लेते हैं |

दिल से दोस्ती

ख़ुशी में तो सब याद आते हैं पर कोई दिक्कत या तकलीफ हो तो उसे हे याद करता है जिस पर वो खुद से जायदा विश्वास करता हो।

चाय का साथ

चाय जैसा कोई और साथी हो भी नहीं सकता दोस्तों जब कोई साथ न दे और लम्हे न कट रहे हों तो एक चाय हे तो है जो साथ देती है।

chai and sad mood shayari

चाय और उदासी

सच ही है दोस्तों जब दिल उदास हो किसी के मिलने की आस हो और एक कप चाय की प्याली साथ हो तो वक़्त कैसे गुज़र जाता है पता ही नहीं।

chai mein khushi

चाय में ख़ुशी

जी हाँ दोस्तों एक चाय ही तो है जो मिठास देने से पहले कोई शर्त नहीं रखती बिना स्वार्थ के पूरा आनंद देती है , चाय कभी अपनी कीमत नहीं लगाती वरना इस ज़माने में तो हर बात पर शर्त राखी जाती है।

dosti aur chai per shayari

दोस्त चाय

गज़ब बात है न दोस्तों चाय एक ऐसी दोस्त है जो कभी मुँह नहीं फेरती फिर चाहे वक़्त कैसा भी हो मिल ही जाती है और दिल को सकूं देती है।

chai se din ki suruwat

चाय से शुरूवात

बात सही है दोस्तों चाहे गिला हो चाहे सिकवा हो यदि चाय का कप साथ हो तो हर परेशानी का हल निकल ही आता है।

chai ek nasha shayari

चाय का नशा

चाय का नशा ही ऐसा है दोस्तों चाहे कितनी भी गरमी हो चाय पी क्र तो ठंडक ही मिलती है।

chai se mohobat quotation

चाय से मुहोब्बत

बात पूरी तरह सही है दोस्तों मुहोब्बत और दोस्ती कभी रंग देख कर नहीं की जाती वो तो बस हो जाती है।

अच्छी चाय और राय

जिंदगी में तीन चीज़ें जरूरी हैं एक अपनों का साथ दूसरी अपनों की राय और तीसरी अपनों की चाय। (Zindgi mein teen cheezein jaroori hain , ek apnon ka saath , doosri apnon ki rai aur teesri apnon ki Chai.)

चाय और सकून के पल

चाय की प्याली में दो घूँट चाय के ही नहीं होते बल्कि चंद पल सकून के भी होते हैं। (Chai ki pyaali mein do ghoont chai ki hi nahi hote balki chand pal sakoon ke bhi hote hain.

चाय की दीवानगी

जो चाय का दीवाना था जिसके पास चाय ही तुमसे मिलने का बहाना था यदि उसने चाय को मना करा तो उसके पीछे कोई तो फ़साना था। ( jo chai ka deewana tha jiske pass chai hi tumse milne ka bahana tha yadi usne chai ko mana kara to uske peeche koi to fasana tha.)

दिल को छुने वाली चाय शायरी की रचनाएँ
( Heart Touching Creations of Chai Shayari )

दोस्तों उम्मीद है की आपको चाय पे शायरी (chai pe shayari) पसंद आ रही होगी।  दोस्तों अक्सर हम सुबह अपने चाहने वालों को सुबह दिन ( Good Day ) का मैसेज भेजना पसंद करते हैं । बात हो हिंदी में शायरी की और उसमे  बात जब सुबह की हो तो मैसेज में चाय का ज़िकर  लाज़मी है यहाँ हम लाए हैं चाय पर कोट्स  (chai love quotes) जो आपके मन को भा जाएंगे और निसंदेह यहाँ प्रस्तुत चाय पर शायरी की 2 लाइनें (2 line shayari on chai) अपने दोस्तों को भेजना पसंद भी करेंगे। 

चाय में सकूं
(Chai mein Sakoon)

आज कल  बस तेरा  साथ नहीं मिलता….. सकू का क्या है वो तो हम एक कप चाय में भी ढून्ढ लेते हैं 

Aaj kal bus tera saath nahi milta… sakoon ka kya hai… wo to hum ek cup chai mein bhi dhoond lete hain. 

(गज़ब हालत हो चुकी है दोस्तों आज कल  बस अपनों की लिए  अपनों के पास टाइम ही  नहीं है , ऐसे में  चाय  एक सच्चा साथी  बन कर आती है  जब कोई साथ न दे तो  चाय ही सकू देती  है । )

चाय और तेरी तस्वीर
(Chai aur Teri Tasveer)

कोई चिंता नहीं कितना थका हो शरीर …. बस साथ एक चाय हो और दूसरी तेरी तस्वीर। 

Koi chinta nahi kitna thaka ho Shareer.. Bus ek chai ho aur dusri teri tasveer.

( चाय में गज़ब की खासियत होती है दोस्तों , हमे एक नया जोश नई ताकत देती है, फिर चाहे हम कितना भी थके हों और कोई अपना चाहे हमसे कितना भी दूर ही क्यों न हो सामने हो एक कप चाय और  सामने राखी हो उसकी एक तस्वीर तो  तो क्या बात है। )

मेरे बिजी दोस्त
(Mere Busy Dost )

ज़िंदगी ने कुछ यू उलझा रखा है…. फुर्सत ही कहाँ मिलती है दोस्तों के साथ चाय पीने की… 

Zindgi ne kuch youn uljha rakha hai…. Fursat hi kahan milti hai doston ke saath chai peene ki.

(सही में दोस्तों आज कल हम सब इतने बिजी हो रखे है की दो घुट चाय भी चैन से नहीं पीते, जबकि जिंदगी का असल फलसफा ये ही है कि दोस्तों के साथ चाय पी कर सारे गम साडी थकान दूर हो जाती है। 

चाय के दीवाने
(Chai ke Deewane)

मेरी तरहां मस्ताने हो क्या,,,, तुम भी चाय के दीवाने हो क्या …

Meri terhan Mastaane ho kya… tum bhi chai ke deewane ho kya .

(दोस्तों बड़ी ख़ुशी होती है जब अपनी सोच जैसा ही कोई मिल जाये, कोई ऐसा मिल जाये जो हमारे दिल में समां जाये, जो हमे उतना चाहे जितना हम उसे, उसके साथ चाय की एक प्याली भी जैसे पूरे जश्न सा मजा देती है।)  

तन्हाई में चाय
(Tanhaai Mein Chai)

जो बात तन्हाई में अपनों के साथ चाय पीने में है…. वो मज़ा महफ़िल में कहाँ। 

Jo baat tanhaai mein apnon ki saath chai peene mein hai….. Wo maza mehfil mein kahan

(गज़ब बात है दोस्तों महफ़िल में लोग तो बहोत मिलते  हैं पर कोई अपना नहीं मिलता , अपनों के साथ चाय वो मजा देती है जो कोई महफ़िल नहीं दे सकती )

गम की दवा चाय
(Gam ki Dawa Chai)

सारे गमों की दवा ले कर आता हूँ …. तुम आओ तो सही मैं चाय ले कर आता हूँ … 

Sare gamon ki dawa le kar aata hoon.. Tum aao to sahi mai Chai le kar aata hoon.

( दोस्तों गम दुनिया में किसे नहीं होते , बस साथ होना चाहिए तो अच्छे सदोस्तों का और एक प्याली चाय का ,और वैसे भी जब मन उदास हो तो किसी अपने की साथ चाय पी कर दिल की बातें करने से जो सकूं मिलता है वो और कहाँ। )

जरूरी सन्देश :

उम्मीद है चाय पर शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :

Scroll to Top