आंसू शायरी

Shayari On Tears

हमने आंसुओं से कहा तन्हाई में आया करो महफ़िल में न आया करो ……..

ansu par shayari

हेलो दोस्तों Mcm easy life पर यहाँ हम लाये हैं आंसुओं पर लिखी गई कुछ ऐसी लाइने जो आपके दिल को भा जाएंगी। दोस्तों आंसू ही वो चीज़ हैं जिनके निकलने से दिल हल्का हो जाता है, वैसे भी जहाँ बात दर्द की हो, बात गम की हो, बात दुख की हो  वहां आंसुओं का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता और वैसे भी जहाँ दर्द होगा वहां आंसू तो छलकेंगे ही।
तो दोस्तों हाज़िर है आपके लिए आंसुओं पर शायरी या कहें आंसुओं पर कोट्स ( quotes on aansu )

आंसुओं पर शायरी (Shayari on Ansu)

quote for heart fill with sadness

भरी आँख (Bhari Ankh)

ठीक है कहा है मुस्कराहट से आंसू नहीं छुपाये जा सकते , और खास तौर पर जब कोई अपना सामने हो तो उसके सामने तो उसके सामने कितना भी मुस्कुरा लो वो आपका दर्द पहचान ही लेता है।

friend and tears

आंसुओं की कीमत

बड़ा दुःख होता है ये जान कर की जिनके न मिलने से हम बेचैन हो जाते हैं हर पल उन्हें याद करते हैं उनकी नज़र में हमारी कोई कीमत नहीं। बड़ा मुश्किल होता है ऐसे में खुद को संभालना खैर चिंता न करो दोस्तों हीरे की कदर हर किसी को नहीं होती आंसुओं की कीमत भी हर कोई नहीं जानता।

quotes on falling tears

टपकते आंसू

किसी ने सच ही कहा है जब दिल से किसी अपने बिछड़े हुए को याद करो तो आँखें भर आती हैं सच ही तो है दोस्तों जब कोई ऐसा जिसे हम चाहते हों वो हमे न मिले तो आंसू मिलते हैं।

shayari for sadness

अपने गम

बात तो सही है दोस्तों कभी कभी दिल इतना भरा होता है की लगता है जितना आसमां से बरस रहा है उससे ज्यादा पानी तो हमारी आँखों में है।

quotes on falling tears

टपकते आंसू ( Tears)

बात भी सही है दोस्तों कई बार हम किसी की याद में या फिर उसके न मिलने पर दुखी हो कर आंसू बहते रहते हैं पर हद तो तब हो जाती है जब हमे पता चले की उसकी नज़रों में हमारी कीमत कुछ है ही नहीं।

shayari on tears in love

प्यार में आंसू (Tears in Love)

बात कड़वी है पर सच है किसी को दिल में हद्द से जयादा जगह दो तो वो तकलीफ भी बहोत देता है और कई बार वो तो नहीं पर आंसू जरूर मिलते हैं तो यारों किसी को दिल में इतनी भी जगह नहीं देनी चाहिए की दिल का धड़कना ही मुश्किल हो जाए।

shayari on tears

भरी आंखें पर शायरी (Shayari on Tears)

कई बार बार बार रो रो कर आंख के आंसू तो जैसे सूख से जाते हैं , फिर तो बस दिल हे रोता है और जब दिल रोता है तो आंख में आंसू नहीं बस साथी के मिलने की एक उम्मीद एक फ़रियाद होती है।

shayari on tears of eyes

आंख के आंसू और दर्द ( Tears of Eyes)

दुनिया ऐसी ही है दोस्तों जो दिखता है उसको हे सच मान लेती है उसे क्या पता की किसी शख्स ने दिल में क्या गम छुपा रखे हैं।

आंख का पानी पर शायरी (shyari on Tears)

आंख का पानी पर शायरी (Wet Eyes Shayari)

सही में दोस्तों आंसू ऐसे ही नहीं बहते उसके बहने के पीछे एक राज़ होता है एक लम्बी कहानी होती है एक दर्द सा छिपा होता है जो शायद बयां नहीं हो पा रहा होता इस लिए पानी का रूप ले कर आँखों से आंसू के रूप में बाहर आ जाता है।

दिल को छू लेने वाली रोने पर शायरी ( Rone Per Shayari )

दोस्तों जब कोई हमारा अपना, बार बार हमारा दिल दुखाये तो फिर तो सब जैसे पराये से लगने लगते हैं और मन करता है की हम अकेले बैठे रहे और आँखों से आंसू  तो जैसे रुकने का नाम ही नहीं लेते, ऐसे में अकेले रोना शायरी की रचनाएँ हमारा खूब साथ देती हैं यकीं मानिये यहाँ हमारे द्वारा प्रस्तुत अकेले रोना शायरी ( akele me rona shayari ) की रचनायें आपके दिल की भावनाओं का उजागर करेंगी। 

अकेले में रोना
( Akele mein Rona )

tanhai mein rone per shayari

अकेले बैठ कर रोना भी किसी सज़ा से कम नहीं… सवाल जयादा होते हैं और जवाब कम। 

Akele Baith kar rona bhi kisi saza se kam nahi… sawaal jayada hote hain aur jawaab kam.

( जब कभी हम उदास हों और किसी अपने से दुःख मिले तो दुनिया की भीड़ में दिल नहीं लगता बस अकेले बैठने  का मन करता है और मन करता है की अकेले बैठ कर खूब रोया जाये पर अफ़सोस तब भी दिल कहाँ हल्का होता है वहां भी हमारे अतीत को ले कर खुद से सवाल ज़यादा होते हैं और हमारे खुद के पास उनका जवाब नहीं होता। )

याद में रोना
( Yaad Mein Rona )

rulati yaad per shayari

तेरी याद में अकेले में रो कर तेरे दिए ग़मों को अश्कों में बहाया है हमने…. तुम्हे तो आई होगी चैन की नींद, यहाँ तो अपने ख्वाबों को गवाया है हमने… 

Teri yaad mein akele mein Ro kar tere gamon ko Ashkon mein bahaya hai humne… Tumhe to aai hogi chain ki neend .. yahan to apne khawaabon ko gawaya hai humne.

( बड़ी विचित्र बात है दोस्तों हूँ जिन्हें चाहते है उन्हें याद करते करते कई बार रोना आ जाता है और तब अश्कों के साथ जैसे गम भी बह जाते हैं और हैरानी होती है ये जान कर कि जिनकी याद में हमारी नींद उड़ गई है वो तो आराम से सो रहे हैं हमारी फिकर ही किसे है। )

तन्हाई में रोना
( Tanhai Mein Rona )

akele mein rone per do line shayari

अकेले होना और अकेले रोना ही मेरी ताकत है…. मेरी उदासी देख कर ये न सोच की मुझे तेरी आदत है..

Akele hona aur akele Rona he meri taakat hai… Meri udassi dekh kar ye na sooch ki mughe teri aadat hai.

( कई बार दोस्तों कई बार हमे किसी अपने  इतना दुःख मिलता है की हम सामने तो उससे कुछ नहीं कह पाते पर अकेले में बहोत रोते हैं और रो रो कर एक दिन दिल इतना मजबूत हो जाता है कि उसके लिए दिल में दर्द तो होता है पर आंख में कभी पानी नहीं आता।  फिर तो चाहे वो लाख कोशिस कर ले उससे मिलने का दिल नहीं करता। )

जरूरी सन्देश :

उम्मीद है आंसू पर शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :

Scroll to Top