Heart Shayari

शायरी दिल की

दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या करिए 

dil per shayari, quotes on Heart

हेलो दोस्तों Mcmeasylife  पे यहाँ हम लाये हैं दिल पे कही गई कुछ ऐसे लाइने जो आपके दिल को छू जाएंगी।  शायरी और दिल का गहरा रिस्ता है और वैसे भी जहाँ दिल की बात हो वहां शायरी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। दिल की शायरी ही एक ऐसी चीज़ है जो कम शब्दों में दिल का पूरा हाल बयां कर देती हैं। दिल पर शायरी  ( dil pe shayari ) के लाखों शेर आपने सुने होंगे पर हमारी दिल शायरी की रचनाएँ कुछ खास हैं।  हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत dil par shayari quotes आपको पसंद आएंगे। 

दिल की शायरी | Dil ki Shayari

matlabi log shayari

मतलबी लोग

मतलब पड़ने पर तो कई लोग बड़े प्यार से बात करते हैं , पर काम पूरा होने पर कहते हैं आज मेरा मूड नहीं है वह रे मतलबी लोग।

manpasand sathi par shayari

मनपसंद साथी

कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिनका साथ ही गम को दूर कर देता है फिर चाहे ज़माने भर की दिक्कतें सामने क्यों न हों।

manpasand dost

मनपसंद साथी

दिमाग की चालाकियां दिल कहाँ समझता है जनाब दिल तो शीशे सा साफ़ होता है इसे साफ़ ही रहने दो।

dil se utarne per shayari

दिल से उतर जाना

जब कभी कोई इंसान दिल तोड़ दे और अपनी गलती न माने तो एक हद्द के बाद तो उसे समझाने का भी मन नहीं करता, हम अपने रास्त और वो अपने रस्ते।

dil se dosti par shayari

दिल से दोस्ती

ख़ुशी में तो सब याद आते हैं पर कोई दिक्कत या तकलीफ हो तो उसे हे याद करता है जिस पर वो खुद से जायदा विश्वास करता हो।

dil se pyar shayari

प्यार दिल से (Love From Heart)

किसी की इतना भी न चाहो यारों कि खुद को पहचानने में खुद को ही परेशानी हो।

उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको दिल की शायरी ( dil ki shayari ) अच्छी लग रही होगी।  mcm easy life  पर हमारी कोशिश है कि हम दिल पर शायरी की ऐसे कोटशन (Quotation on hea ) प्रस्तुत करें जो आपके दिल को छू जाएं। यहाँ दिए गए दिल शायरी कोटशन हमारी दिल से लिखी शायरी (dil se shayari) को ही दर्शाते हैं। दिल की भावनाओं को चित्रों और शब्दों में ढाल कर प्रस्तुत करना ही हमारा लक्ष्य  है। 
खैर आप आनंद लें दिल शायरी  (dil shayari) की और रचनाओं का।

dil ki kahani per shayari

दिल की दास्ताँ

तेरे साथ जैसा कोई साज़ नहीं , जिसमे तुग्हे बयां करूँ वो अल्फ़ाज़ नहीं।

milan per shayari

मिलने की आस

कभी कभी आप अपनी अकड़, अहंकार या गलत फेहमी से किसी से न बात कर के या न मिल के उसका दिल इतना दुख देते हैं कि उसकी आपसे मिलने की लालसा ही ख़तम हो जाती है, तो दोस्तों दोस्तों को रोक लो रूठ कर उन्हें जाने न दो।

dil ki taklee par shayari

दिल की तकलीफ

सच ही कहा है दोस्तों जब कोई अपना तकलीफ दे तो सहना मुश्किल हो जाता है इससे तो बेहतर है किसी को दिल में जगह ही न दो |

दो लाइन दिल की शायरी की रचनाएँ
( 2 line heart touching shayari Creations )

दोस्तों दिल चीज़ ही कुछ ऐसी है कभी ये  खुश हो जाता है तो कभी उदास, ये दिल ही तो है जो सारी दुनिया को खुद में समां लेने की ताकत रखता है।  mcm easy life पर अपनी हर दिल शायरी की रचना में हमारी कोशिश है की आपको ऐसी हार्ट टचिंग शायरी heart touching shayari पेश करें जो आपके भावों को शब्द देने के साथ साथ आपके अपनों का दिल भी जीत ले। हमारे द्वारा शामिल करे गई रचनाएँ सिर्फ दिल पे 2 लाइन शायरी, न हो कर ऐसे heart quotes हैं जो अपने आप में एक पूरी कहानी को समेटे हुए हैं जरूरत है तो बस ये की आप इन्हें दिल से महसूस करें।

dil mein kisi ke intzaar per shayari

दिल से इंतज़ार (Dil se Intzaar)

मिलने की जिद्द तो नहीं करते तुमसे पर कैसे कह दें कि दिल से तुम्हारा इंतज़ार नहीं करते।

Milne ki zidd to nahi karte tumse….Per kaise keh dein ki dil se tumhara .. intzaar nahi karte.

( कभी कभी ऐसा ही होता है दोस्तों कि हम जानते तो हैं की उनसे मिलना अब मुंकिन ही नहीं पर फिर भी दिल न जाने उनका इंतज़ार करता ही रहता है और इस इंतज़ार का मज़ा और इस इंतज़ार की तड़प तो वो ही जाने जिसने प्यार किया हो। )

dil mei kisi k bas jaane per shayari

दिल में कोई है (Dil mein koi Hai)

कोई आहाट आती है तो यू ही लगता है कोई तो है जो धड़कता है हमारे दिल मैं।

Koi aahat aati hai to yun hi lagta hai…… Koi to hai jo dhadakta hai hamare dil mein.

( बात बिलकुल सही है दोस्तों जब कोई  दिल में बसा हो तो अक्सर उसकी याद आती रहती है, और फिर चाहे वो नाराज़ ही क्यों न हो जाए, दिल की हर धड़कन उसके पास होने का एहसास दिलाती रहती है जैसे वो आस पास ही हो )

dil ki baatein shayari

दिल की बातें ( Dil Ki Baatein )

बहोत से लोगों से बातें करने का दिल नहीं है .... दिल की बहोत सी बातें करनी हैं तुमसे ।

Bohut se logon se baatein karne ka dil nahi hai….. Dil ki bohut se baatein karni hain tumse.

( गज़ब बात है दोस्तों जब किसी से प्यार हो जाये  तो फिर कोई और कहाँ  अच्छा लगता है फिर तो बस उसका ही इंतज़ार रहता है जी करता है की वक़्त रुक जाये और दिल की बातें की जाएं , पर ये दिल है साहब दिल की बातें ख़तम कहाँ होती हैं )

dil se kisi ko chane per shayari

दिल से चाहत ( Dil Se Chahat )

फुर्सत में किसी को याद करना भी क्या मोहब्बत हुई.... मोहोब्बत तो वो है कि उसकी यादों से फुर्सत न मिले ।

Fursat mein kisi ko yaad karna bhi kya mohobbat hui…… Mohobbat to wo hai ki uski yaadon se fursat na mile

( ये ही तो होता है दोस्तों जब दिल में कोई बस गया हो दिल में उसकी चाहत हो तो रात हो या दिन उसका ख़याल दिल से जाता ही नहीं, उसे याद करने करने के लिए फुर्सत का इंतज़ार नहीं करना पड़ता बल्कि उसकी यादों से बाहर आने की फुर्सत ही नहीं मिलती। )

dil dukhi hone per shayari

दुखी दिल ( Dukhi Dil )

ज़िंदगी हमे कभी नहीं रुलाती दोस्तों रुलाते तो वो हैं जिन्हें हम दिल में बसा लेते हैं ।

Zindgi hume kabhi nahi rulati doston…..  Rulate to wo hain jinhein hum dil mein basa lete hain. 

( बड़ी गहरी बात है दोस्तों जिंदगी में कई बार ऐसा समय आता है जब हम बहुत दुखी होते हैं हमारा दिल टूट जाता है और हम ये सोचते यहीं की हमे ज़िंदगी ने दिया ही क्या ? मगर हकीकत में दुःख तो वो देते हैं जिनमे हम ज़िंदगी ढूँढ़ते हैं। )

दिल को छू लेने वाली शायरी
( Dil ko Chu Jane Wali Shayari )

दोस्तों दिल की भावनाएं भी गज़ब होती है हम कई बार किसी से बड़ी उम्मीद लगा लेते हैं पर अगर वो हमारी उम्मीद पर खरा न उतरे या कहें की दिल तोड़  दे तो बड़ा दर्द होता है। अगर आप भी ऐसे ही हालत  कर रहे हैं तो आप हमारी दिल से सम्बंधित टूटे दिल पर शायरी और दर्द भरी शायरी जैसी dil pe lagane wali shayari की रचनाओं को भी पढ़ सकते हैं।  जो निसंदेह ऐसे मुश्किल समय में आपको रहत देंगी।  
खैर यहाँ हम बात कर रहे हैं dil ko chu jane wali shayari की, तो दोस्तों ये ऐसी दिल की गहराई से लिखी शायरी है जो पढ़ने वाले पर गहरा असर छोड़ती है। वैसे भी अगर dil ki baat shayari में करी जाये तो वो जयादा असर करती हैं। दोस्तों आपके मन की बात ही तो हम दिल पर शेर और heart Quotation के रूप में लाते हैं हम आपके लिए।

Dil ki baat par shayari

दिल की बात
( Dil ki Baat )

क्या बात है आज बड़े चुप हो…. कोई दिल में बस गया है… या तुम…. किसी के दिल में… बसना चाहते हो . 

Kya baat hai aaj bade chup ho… Ko dil mein bas gaya hai ya.. Tum kisi ke dil mein…  basna cahte ho..

( सही में दोस्तों जब कोई दिल में  बस जाता है तो किसी और से बात करने  का मन कहाँ करता है, तब तो बस बात होती है उनसे या फिर बातें होती हैं खुद से ही। शायरी की ये लाइनें भी तो एफ ही बयां कर रही हैं। )

Dil kI khwaish par shaayri

दिल की ख्वाइश
( Dil kI khwaish )

मैंने तो उसे दिल में बसा रखा है…. काश वो मेरा दिल रखने के लिए ही….  मेरा दिल रख ले।

Maine to use dil mein basa rakha hai… kassh wo mera dll rakhne ke liye hi…  mera dil rakh le

( मन की हालत भी अजीब होती है दोस्तों जब कोई दिल में बस जाये , फिर तो बस हम रात दिन ये ही दुआ मांगते हैं की काश ऐसा हो की जैसे कोई हमारे दिल में बस गया है वैसे ही हम भी उसके दिल में बस जाएं। )

Dil ki Pasand shayari image

दिल की पसंद
( Dil ki Pasand )

आज कल दिल कहीं लग नहीं रहा…. लगता है दिल लग गया है कहीं।

Aaj kal dil kahin lag nahi raha…. Lagta hai dil lag gaya hai kahin.

( वह की गज़ब दिल का शेर है, और सच भी है दोस्तों क्योंकि जब कोई दिल में बस जाता है तो फिर दिल कहीं और नहीं लगता फिर तो बस ह्रदय में उसकी ही तस्वीर घूमती रहती है। )

Dil shayari waade image

दिल के वादे
( Dil ke Wade )

कसमों और वादों का तो पता नहीं … पर दिल कहता ही की जब तक जियेंगे … तेरे साथ ही रहेंगे। 

Kasmon aur wadon ka to pata nahi .. par dil kahta ki jab tak jeeyinge.. Tere saath he raheinge.

( साफ़ दिल होना सच्चे प्यार करने वाले की पहले निशानी होती है साफ़ दिल वाला कभी झूठ नहीं बोलता।  साफ़ दिल शायरी की ये लाइनें भी ये ही कहती हैं की साफ़ दिल वाले ताउम्र अपने वादे निभाते हैं। )

जरूरी सन्देश :

उम्मीद है दिल की शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :

Scroll to Top