हिंदी में टॉप लव शायरी

Love Shayari in Hindi

प्यार ही ज़िंदगी है ( Love is Life)

दोस्तों, जब हम किसे के प्यार में डूबे होते हैं और अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में कहना चाहते हैं और तलाश में होते हैं  ऐसे लफ़्ज़ों की जिनसे की हम अपने प्यार का एहसास दिला सकें , ऐसे में प्यार पे लिखी गई लाइने  (love shayari lines) या कहें की बेहतरीन लव शायरी ( best shayari for love ) एक ऐसा जरिया बन कर सामने आती है जिससे की हम अपने प्यार का अहसास दिला पाते हैं। 
और वैसे भी दोस्तों बात हो शायरी की और उसमे प्यार का जीकर न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता प्यार की शायरी की बिना तो प्यार का अहसास दिला पाना मुनकिन ही नहीं । 
यू तो ऐसे कई जरिये हैं जहाँ से आपको लव शायरी की रचनाएँ मिल जारी होंगी पर Mcm Easy Life, पर हम आपके लिए ले कर आये हैं प्यार की लिए शायरी (शायरी for love ) की कुछ ऐसी रचनाएँ जो यक़ीनन आपके दिल को छू जाएंगी। 
साथ ही यकीं मानिये बेहतरीन लव शायरी हिंदी में पढ़ कर आपको  जो आनंद आएगा वो इंग्लिश में love कोटशन पढ़ कर नहीं आता होगा। तो लीजिये पेश हैं लव के लिए शायरी की रचनायें। 

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में ( Hindi Love Shayari )

प्यार की खासियत ( Pyaar ki Khasiyat )

हम  खामोश रहें…..
फिर भी वो हमारी दड़कन से ही हमारा हाल ……
जान लेते हैं। 

Hum Khamosh rahein fir bhi wo hamari dadhkano se he hamara haal jaan lete hain.

( बात तो सही है दोस्तों सच्चा चाहने वाले की ये खासियत होती है कि वो हमारे लब खुलने से पहले ही हमारे दिल का हाल जान जाये। यकीं मानिये जब ऐसा कोई मिल जाये तो प्यार का इज़हार नहीं करना पड़ता। )

प्यार में दूरी ( Pyaar Mein Doori )

तुम तो दूर हो पर तुम्हारी खुशबू का अहसास आज भी है….. 
यू तो सब कहते हैं तुम नहीं आओगे पर हमे तुम्हार इंतज़ार आज भी ही।  

Tum to door ho per tumhari khushboo ka Ahsaas aaj bhi hai…you to sab kahte hain to nahi aaoge per humein tumhara Intzaar aaj bhi hai.

(दोस्तों प्यार कुछ ऐसा ही होता है वो साथ हो न हो उसका अहसास हमेशा ही साथ होता है, दुनिया वाले चाहे कितना भी कह लें की वो लोट कर नहीं आने वाला पर उसका इंतज़ार तो हम ऐसे करते हैं जैसे  कोई वादा करके गया हो। )

प्यार में सितम ( Pyaar Main Sitam )

तू लाख सितम कर ले फिर भी कम सा लगता है…. 
यु तो दिल ज़ख़्मी है….. 
पर तेरा दिया हर घाव मरहम सा लगता है। 

Tu lakh sitam kar le fir bhi kam sa lagta hai…yun to dil Zakhmi hai…per tera diya har ghav marham sa lagta hai.

( ये ही तो प्यार का जादू है दोस्तों जिसे हम चाहने लग जाएं फिर उसकी कमियां कहाँ दिखती हैं, उसकी कमियां तो जैसे खूबियों में बदल जाती हैं वो हमारा दिल भी दुखता हो तो भी उसका साथ नहीं छोड़ा जा सकता। )

प्यार के दुश्मन ( Pyar ke Dushman )

लोग कहते हैं की प्यार पर भी पहरा होता है….
वो क्या जानें……
हर गुज़रती सांस की साथ प्यार और भी गहरा होता है 

Log kehte hain ki pyaar per bhi pehra hota hai … wo kya jaanein… har gujarti saans ke sath pyaar aur bhi gahra hota hai. 

( बात भी सही है दोस्तों जब किसी से प्यार हो जाये तो फिर दुनिया की फ़िक्र ही कहाँ रहती है, प्यार के दुश्मन लोग चाहे उससे कितना भी दूर करने की कोशिश कर ले उनसे मिलने की प्यास तो जैसे बढ़ती ही जाती है। ) 

प्यार की दुनिया ( Pyar ki Duniya )

कैसी गज़ब दुनिया है प्यार की …. 
हरदम हसरत रहती है…. उनके दीदार की।  

Kaisi gazab duniya hai pyaar ki…..
har dum hasrat rehti hai…..  unke deedaar ki. 

( ये ही तो बात है दोस्तों प्यार चीज़ ही ऐसी है एक बार जब किसी से हो जाये तो फिर उनसे मिल कर दिल कहाँ भरता है हर मुलाक़ात  जैसे पहली मुलाक़ात जैसी ही लगती है, मन करता है वो घंटों यु ही सामने बैठे रहे और हम उनका दीदार करते रहें। )

प्यार में आंसू (Pyar Mein Ansu)

प्यार कभी तो आंसू बनकर छलकता है…… तो कभी मुस्कान बन…. कर होंठों पर…. आ जाता है। 

Pyaar kabhi to ansu ban kar chalakta hai….. to kabhi muskaan bankar…. honton per…. aa jaata hai.

( प्यार कभी तो आंसू बन कर आँखों से छलक जाता है तो कभी मुस्कान बन कर होंठों पर आ जाता है। 
बात सही है दोस्तों प्यार कभी एक ही तरह से नहीं छलकता, ये कभी तो आंसू बन कर आँख में आ जाता है कभी ऐसा भी होता है जब ये ही प्यार एक मंद से मुस्कराहट से ही पल में दिल की लाखों भावनाओं को सामने रख जाता है ।  )

दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको Mcm Easy Life पर लवशायरी इन हिंदी ( love shayari in hindi for love ) पसंद आ रही होगी।  पसंद आएं भी क्यों न आखिर शायरी प्यार की (love shayari) चीज़ ही कुछ ऐसी है जिससे हम प्यार पर लिखी गई शायरी की दो लाइनों से अपने दिल की भावनाओं को उन तक पहुंचा सकते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं। दोस्तों प्यार कोई एक लम्हा नहीं जो कुछ किताबों में सिमट सके, प्यार से जुडी कई भावनाएं होती हैं। 

प्यार  कभी तो आंसू बन कर छलकता है तो कभी मुस्कान बन कर होंठों पर आ जाता  है….

कभी खामोशी बन कर आता  है तो कभी गीतों में समां जाता है। 

कभी तन्हाई में भी रस देता है तो कभी महफ़िल में भी तनहा कर जाता है…..

कभी तो बार बार चीखता है तो कभी ख़ामोशी से दिल मैं समां जाता है….

प्यार किसे कब कहाँ मिल जाये ये किसी को नहीं पता…. 

पर प्यार चीज़ ही कुछ ऐसी है दोस्तों….

ये तो जिंदगी को एक मीठा सा दर्द दे जाता है।  

जरूरी सन्देश :

उम्मीद है शायरी for love आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :

Scroll to Top