हिंदी में टॉप लव शायरी

Love Shayari in Hindi

प्यार ही ज़िंदगी है ( Love is Life)

दोस्तों, जब हम किसी के प्यार में डूबे होते हैं और अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में कहना चाहते हैं और हम तलाश में होते हैं  ऐसे लफ़्ज़ों की जिनसे की हम सामने वाले कोअपने प्यार का एहसास दिला सकें , और ऐसे में प्यार की शायरी की लाइने  (love shayari lines) या कहें की लव शायरी ( shayari for love ) एक ऐसा जरिया बन कर सामने आती है जिससे की हम अपने प्यार का अहसास दिला पाते हैं। 
और वैसे भी दोस्तों बात हो शायरी की और उसमे प्यार का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता प्यार की शायरी की बिना तो प्यार का अहसास दिला पाना मुनकिन ही नहीं । 
यू तो ऐसे कई जरिये हैं जहाँ से आपको लव शायरी की रचनाएँ मिल जारी होंगी पर Mcm Easy Life, पर हम आपके लिए ले कर आये हैं प्यार की लिए शायरी (शायरी for love ) की कुछ ऐसी रचनाएँ जो यक़ीनन आपके दिल को छू जाएंगी। 
साथ ही यकीं मानिये बेहतरीन लव शायरी हिंदी में पढ़ कर आपको  जो आनंद आएगा वो इंग्लिश में love कोटशन पढ़ कर नहीं आता होगा। तो लीजिये पेश हैं लव के लिए शायरी की रचनायें। 

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में ( Hindi Love Shayari )

pyaar ki khasiyat per shayari

प्यार की खासियत ( Pyaar ki Khasiyat )

हम  खामोश रहें…..
फिर भी वो हमारी दड़कन से ही हमारा हाल ……
जान लेते हैं। 

Hum Khamosh rahein fir bhi wo hamari dadhkano se he hamara haal jaan lete hain.

( बात तो सही है दोस्तों सच्चा चाहने वाले की ये खासियत होती है कि वो हमारे लब खुलने से पहले ही हमारे दिल का हाल जान जाये। यकीं मानिये जब ऐसा कोई मिल जाये तो प्यार का इज़हार नहीं करना पड़ता। )

pyaar mein doori hone per shayari

प्यार में दूरी ( Pyaar Mein Doori )

तुम तो दूर हो पर तुम्हारी खुशबू का अहसास आज भी है….. 
यू तो सब कहते हैं तुम नहीं आओगे पर हमे तुम्हार इंतज़ार आज भी ही।  

Tum to door ho per tumhari khushboo ka Ahsaas aaj bhi hai…you to sab kahte hain to nahi aaoge per humein tumhara Intzaar aaj bhi hai.

(दोस्तों प्यार कुछ ऐसा ही होता है वो साथ हो न हो उसका अहसास हमेशा ही साथ होता है, दुनिया वाले चाहे कितना भी कह लें की वो लोट कर नहीं आने वाला पर उसका इंतज़ार तो हम ऐसे करते हैं जैसे  कोई वादा करके गया हो। )

pyaar mein sitam per shayari

प्यार में सितम ( Pyaar Main Sitam )

तू लाख सितम कर ले फिर भी कम सा लगता है…. 
यु तो दिल ज़ख़्मी है….. 
पर तेरा दिया हर घाव मरहम सा लगता है। 

Tu lakh sitam kar le fir bhi kam sa lagta hai…yun to dil Zakhmi hai…per tera diya har ghav marham sa lagta hai.

( ये ही तो प्यार का जादू है दोस्तों जिसे हम चाहने लग जाएं फिर उसकी कमियां कहाँ दिखती हैं, उसकी कमियां तो जैसे खूबियों में बदल जाती हैं वो हमारा दिल भी दुखता हो तो भी उसका साथ नहीं छोड़ा जा सकता। )

pyaar ke dushman logon per shayari

प्यार के दुश्मन ( Pyar ke Dushman )

लोग कहते हैं की प्यार पर भी पहरा होता है….
वो क्या जानें……
हर गुज़रती सांस की साथ प्यार और भी गहरा होता है 

Log kehte hain ki pyaar per bhi pehra hota hai … wo kya jaanein… har gujarti saans ke sath pyaar aur bhi gahra hota hai. 

( बात भी सही है दोस्तों जब किसी से प्यार हो जाये तो फिर दुनिया की फ़िक्र ही कहाँ रहती है, प्यार के दुश्मन लोग चाहे उससे कितना भी दूर करने की कोशिश कर ले उनसे मिलने की प्यास तो जैसे बढ़ती ही जाती है। ) 

pyaar ki pyaari duniya per shayari

प्यार की दुनिया ( Pyar ki Duniya )

कैसी गज़ब दुनिया है प्यार की …. 
हरदम हसरत रहती है…. उनके दीदार की।  

Kaisi gazab duniya hai pyaar ki…..
har dum hasrat rehti hai…..  unke deedaar ki. 

( ये ही तो बात है दोस्तों प्यार चीज़ ही ऐसी है एक बार जब किसी से हो जाये तो फिर उनसे मिल कर दिल कहाँ भरता है हर मुलाक़ात  जैसे पहली मुलाक़ात जैसी ही लगती है, मन करता है वो घंटों यु ही सामने बैठे रहे और हम उनका दीदार करते रहें। )

pyaar mein ansu aane per shayari

प्यार में आंसू (Pyar Mein Ansu)

प्यार कभी तो आंसू बनकर छलकता है…… तो कभी मुस्कान बन…. कर होंठों पर…. आ जाता है। 

Pyaar kabhi to ansu ban kar chalakta hai….. to kabhi muskaan bankar…. honton per…. aa jaata hai.

( प्यार कभी तो आंसू बन कर आँखों से छलक जाता है तो कभी मुस्कान बन कर होंठों पर आ जाता है। 
बात सही है दोस्तों प्यार कभी एक ही तरह से नहीं छलकता, ये कभी तो आंसू बन कर आँख में आ जाता है कभी ऐसा भी होता है जब ये ही प्यार एक मंद से मुस्कराहट से ही पल में दिल की लाखों भावनाओं को सामने रख जाता है ।  )

प्यार करने वालों के लिए हिंदी में लव कोट्स
( Hindi Love Quotes For Lovers )

दोस्तों जब हम किसी से प्यार करने लगते हैं तो अक्सर उसके ही ख़याल मन में चलते रहते हैं हर पल हम उसे ही याद करते रहते हैं। ऐसे में यदि हमे दिल को छू जाने वाले लव कोट्स ( love quotes ) मिल जाएं तो हम इन्हें अपने दिल में बसने वालों को शेयर करके उन्हें अपने उनसे लगाव का एहसास दिला सकते हैं। ऐसे ही तो हिंदी लव कोट्स हम लाये हैं आपके लिए जो आपके दिल  में बसने वालों को निसन्देह ही पसंद आएंगे और वो आपकी भावनाओं को समझ पाएंगे।। हमारे ये लव कोट्स ( love quotes ) प्यार वाली शायरी की वो रचनाएँ हैं जो आपके चहरे पर मुस्कान तो लाती ही है साथ ही रिश्तों में नई जान भी दाल देती है। 

pyaar se mulakaat par shayari

Pyaar se Mulkaat
( प्यार से मुलाकात )

कुछ खास ही तो है तुममे….
वरना मुलाकात का क्या है वो तो रोज़ हजारों से होती है।

kuch khass he ho tum…
Warna mulaakat ka kya hai wo to roz hazaron se hoti hai..

( सही में दोस्तों जब किसी से प्यार हो जाये तो उसके सामने साड़ी कायनात फीकी लगने लगती है। उसके बिना किसी महफ़िल में चाहे हजारों लोग हों नज़रें तो जैसे उन्हें ही ढूँढ रही होती हैं। )

jannat jaise pyaar par shayari

Pyaar he Jannat Hai
( प्यार ही जन्नत है )

लोग ढूंढ़ते होंगे दुनिया की दौलत….
हमे तो तेरी मुलाकात ही जन्नत लगती है।

Log Dhoundte honge duniya ki daulat…..
Hume to teri mulakaat hi Jannat lagti hai.

( गज़ब होता है ये प्यार भी दोस्तों हमारे लिए हमारा प्यार ही जैसे एक जन्नत सा हो जाता है ये प्यार की शायरी भी कुछ ये ही बयां करती है फिर तो उस दिलबर के सामने हर हीरा फीका लगने लगता है। )

pyar ke arman par shayari

मेरा प्यार मेरा ख़्वाब
( My Love My Life )

मेरा अरमान हो तुम… दुनिया पुकारती होगी तुम्हें तुम्हारे नाम से… मेरे लिए तो मेरी जान हो तुम।

Meri jindgi mera khwaab mera arman ho tum,,, duniya pukarti hogi tumhein, tumhare naam se… mere liye to meri jaan ho tum.

( दोस्तों कभी कभी तो शब्द भी छोटे पढ़ जाते हैं किसी को यकीं दिलाने में की वो हमारे लिए क्या अहमियत रखता है कुछ ऐसी ही कमी को पूरा करती हैं ये प्यार पर शायरी की ये लाइनें जिसे हमने ख्वाबों में चाहा हो, हमेशा जिसकी ख्वाइश करि हो उसे दुनिया चाहे जो कहे हमारे लिए तो वो हमारी जान के समान ही होता है। )

dil ke arman par shayaei image

दिल के अरमां
( Dil Ke Arman )

इस दिल को अरमां था जिसका वो ख़्वाब हो तुम… यू तो मिलते हैं हज़ारों लोग … पर यकीं मानों लाजवाब हो तुम।

Is dil ko arman tha jiska wo khwaab ho tum… you to milte hain hazaroon log… par yakeen mano laazawaab ho tum

( गज़ब ही प्यारकी शायरी की लाइनें लिखी हैं अपनी चाहत की लाजवाब तारीफ़ करी गई है हमें अक्सर उस अपने की तलाश रहती है जो दिल में  जाये , और अगर वो मिल जाये तो उसका मिल जाना ही हमारे लिए दुनिया पा लेने जैसा है।)

प्यार भरी शायरी
( Shayari full of Love )

दोस्तों हमारे द्वारा प्रस्तुत लव शायरी दिल की गहराइयों से निकली हुई वो खास हिंदी में प्यार पर लाइनें ( hindi lines for love ) है, जो सिर्फ प्रेमियों के लिए ही नहीं हैं, बल्कि दोस्तों के लिए भी उतनी ही खास अहमियत रखती हैं। जब प्यार से भरे दिल की भावनाओं को शब्दों की ज़रुरत हो तो शायरी के रूप में यही प्यार की शायरी प्यार ( love shayari for love ) बनकर दिलों में बस जाती है। दोस्तों लव शायरी ही तो है जो दूरियों को कम करने के साथ साथ दिलों को जोड़ने और रिश्तों में मिठासलेन का भी काम करती है। 

pyaar ki bhasa par shayari

प्यार की जुबान
( Pyaar ki Zubaan )

जुबां खामोश रहती है,… आँखों से भी कुछ कह नहीं पाते… अब तो  ये आलम है तेरी मोहोब्बत का… की तेरे बिन हम रह नहीं पाते।

Jubaan khamosh rehti hai… aankhon se bhi kuch nahi keh paate… ab to ye aalam hai teri mohobbat ka ki tere bin hum reh nahi paate.

(  दोस्तों अजीब ही होता है  भी जब तक वो न मिलें तो लाखों बातें मन में चल रही होती हैं, पर जब  वो सामने आ जाएं तो ज़ुबान खामोश सी हो जाती है और आँखें तो जैसे  उन्हें देखती सी रह जाती हैं , फिर  बस यू ही लगता है की वो लम्हा कहीं गुज़र न जाये। )

prar mein doori par shayari

प्यार का एहसास
( Pyaar Ka Ahsaas )

 

 मेरी ज़िंदगी का गहरा सा एहसास हो तुम… बीच चाहे कितने भी फासले हों … हमेशा मेरे दिल के पास हो तुम।

Meri jindgi ka gahra sa ehsaas ho tum… Beech chahe kitne bhi fasle hon… hamesha mer dil ke pass ho tum.

( सही में दोस्तों जब किसी  प्यार हो जाये तो उसका एक अलग ही एहसास होता है दिल में बसने वाला तो जैसे हमारी साँसों में ही बस सा जाता है  चाहे वो दुनिया में कहैं में कहीं भी हो वो हमें अपने आस पास ही महसूस होता है। )

chaahat par shayari ki image

चाहत का असर
( Chaahat Ka Asar )

गज़ब के हो तुम भी  तुम्हारे ख़्वाबों में दिन गुज़र जाते हैं…. तुम्हारे ख्यालों में ही रात गुजर जाती है।

Gazab ke ho tum bhi… tumhare khwabon mein din guzar jaate hain… tumhare khwabon mein hi raat guzar jaati hai.

( लव शायरी की 2 लाइन में बड़ी ही लाजवाब बात कह  दी गई है, दोस्तों जब हम किसी को चाहने लगें तो फिर दिन और रात का पता ही कहाँ चलता है हम तो रात और दिन उनके ख्यालों में ही खोए रहते हैं।  दिन में  जैसे उनके सपने ही देखते रहते हैं और रातें तो उनके ख्यालों में कैसे गुजर जाती हैं पता  चलता। )

pyaar aur dhadkan ki shayari image

प्यार और धड़कन
( Pyaar aur Dhadkan )

तुम दिल में कुछ यू बस से गए हो…अगर थोड़ी भी दूर  जाओ तो धड़कनें रुक सी जाती हैं।

Tum dil mein kuch yun bas se gaye ho… agar thodi bhi door jaaoo to dhadkanein ruk se jaati hain.

( गज़ब ही प्यार की कशिश को बयां करती है प्यार की शायरी  pyar ki shayari की ये लाइनें।  जब दिल में कोई  जाये तो फिर उसके बिना तो जैसे तो जैसे जीना ही मुश्किल सा हो जाता है और गौर से देखा जाये तो किसी की चाहत रखने वालों के लिए प्यार ही दिल की धड़कन बन जाता है। )

दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको Mcm Easy Life पर लव शायरी इन हिंदी ( love shayari in hindi for love ) पसंद आ रही होगी।  पसंद आएं भी क्यों न आखिर शायरी प्यार की (love shayari) चीज़ ही कुछ ऐसी है जिससे हम प्यार पर लिखी गई शायरी की दो लाइनों से अपने दिल की भावनाओं को उन तक पहुंचा सकते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं। दोस्तों प्यार कोई एक लम्हा नहीं जो कुछ किताबों में सिमट सके, प्यार से जुडी कई भावनाएं होती हैं  और ये प्यार वाली  शायरी  भावनाओं को व्यक्त करने का बेहतरीन जरिया जरूर है।

प्यार  कभी तो आंसू बन कर छलकता है तो कभी मुस्कान बन कर होंठों पर आ जाता  है….

कभी खामोशी बन कर आता  है तो कभी गीतों में समां जाता है। 

कभी तन्हाई में भी रस देता है तो कभी महफ़िल में भी तनहा कर जाता है…..

कभी तो बार बार चीखता है तो कभी ख़ामोशी से दिल मैं समां जाता है….

प्यार किसे कब कहाँ मिल जाये ये किसी को नहीं पता…. 

पर प्यार चीज़ ही कुछ ऐसी है दोस्तों….

ये तो जिंदगी को एक मीठा सा दर्द दे जाता है।  

जरूरी सन्देश :

उम्मीद है शायरी for love आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :

Scroll to Top