Chai Shayari

चाय पर शायरी

सब दुःख दर्द का एक ही उपाय, दोस्तों का साथ और एक प्याली चाय……

chai par shayari, shayari on tea

चाय पर कोटशन्स | Quotation on Tea

चाय जी हाँ चाय एक ऐसा पये पदार्थ जिसके बिना मेहमानों का स्वागत अधूरा रह जाता है।  और बात करी जाये इसके लाभ की तो जनाब दुनिया के समुन्दरों में इतने नहीं दुबे जितने गम चाय के कप में डूब कर गायब हो गए, और चाय पर अनगिनत ऐसी बातें लिखी गई हैं या कहें की chai aur shayari का मेल बिठा कर ऐसी ऐसी लाइनें लिखी गई हैं जो दिल को छु भी जाती हैं और दिल का हाल भी बयां कर जाती हैं। 
गौर तलब है की चाहे  सुबह हो या हो दोपहर का वक़्त, या आ रही हो किसी की याद चाय एक ऐसी चीज़ है जो हर वक़्त साथ देती है चाय की चुस्की हो और चाय पर शायरी हो तो तो क्या बात हो । किसी बात पर चर्चा के साथ चाय तो आम बात है पर अब तो चाय पर चर्चा होने लगी है। किसी ने ठीक ही कहा है कि चाय पीने के सौ बहाने और चाय के सौ अपसाने। 

खैर Mcm easy life पर आप लीजिये मज़ा चाय पर शायरी (shayari on chai ) का।

अकेले में चाय

जरूरी नहीं कि हम किसी के लिए उतना ज़रूरी हों जितना हम सोच लेते हैं…. चलो छोड़ YAARON…… आज अकेले ही चाय पी लेते हैं |

दिल से दोस्ती

ख़ुशी में तो सब याद आते हैं पर कोई दिक्कत या तकलीफ हो तो उसे हे याद करता है जिस पर वो खुद से जायदा विश्वास करता हो।

चाय का साथ

चाय जैसा कोई और साथी हो भी नहीं सकता दोस्तों जब कोई साथ न दे और लम्हे न कट रहे हों तो एक चाय हे तो है जो साथ देती है।

chai and sad mood shayari

चाय और उदासी

सच ही है दोस्तों जब दिल उदास हो किसी के मिलने की आस हो और एक कप चाय की प्याली साथ हो तो वक़्त कैसे गुज़र जाता है पता ही नहीं।

chai mein khushi

चाय में ख़ुशी

जी हाँ दोस्तों एक चाय ही तो है जो मिठास देने से पहले कोई शर्त नहीं रखती बिना स्वार्थ के पूरा आनंद देती है , चाय कभी अपनी कीमत नहीं लगाती वरना इस ज़माने में तो हर बात पर शर्त राखी जाती है।

dosti aur chai per shayari

दोस्त चाय

गज़ब बात है न दोस्तों चाय एक ऐसी दोस्त है जो कभी मुँह नहीं फेरती फिर चाहे वक़्त कैसा भी हो मिल ही जाती है और दिल को सकूं देती है।

chai se din ki suruwat

चाय से शुरूवात

बात सही है दोस्तों चाहे गिला हो चाहे सिकवा हो यदि चाय का कप साथ हो तो हर परेशानी का हल निकल ही आता है।

chai ek nasha shayari

चाय का नशा

चाय का नशा ही ऐसा है दोस्तों चाहे कितनी भी गरमी हो चाय पी क्र तो ठंडक ही मिलती है।

chai se mohobat quotation

चाय से मुहोब्बत

बात पूरी तरह सही है दोस्तों मुहोब्बत और दोस्ती कभी रंग देख कर नहीं की जाती वो तो बस हो जाती है।

अच्छी चाय और राय

जिंदगी में तीन चीज़ें जरूरी हैं एक अपनों का साथ दूसरी अपनों की राय और तीसरी अपनों की चाय। (Zindgi mein teen cheezein jaroori hain , ek apnon ka saath , doosri apnon ki rai aur teesri apnon ki Chai.)

चाय और सकून के पल

चाय की प्याली में दो घूँट चाय के ही नहीं होते बल्कि चंद पल सकून के भी होते हैं। (Chai ki pyaali mein do ghoont chai ki hi nahi hote balki chand pal sakoon ke bhi hote hain.

चाय की दीवानगी

जो चाय का दीवाना था जिसके पास चाय ही तुमसे मिलने का बहाना था यदि उसने चाय को मना करा तो उसके पीछे कोई तो फ़साना था। ( jo chai ka deewana tha jiske pass chai hi tumse milne ka bahana tha yadi usne chai ko mana kara to uske peeche koi to fasana tha.)

दिल को छुने वाली चाय शायरी की रचनाएँ
( Heart Touching Creations of Chai Shayari )

दोस्तों उम्मीद है की आपको चाय पे शायरी (chai pe shayari) पसंद आ रही होगी।  दोस्तों अक्सर हम सुबह अपने चाहने वालों को सुबह दिन ( Good Day ) का मैसेज भेजना पसंद करते हैं । बात हो हिंदी में शायरी की और उसमे  बात जब सुबह की हो तो मैसेज में चाय का ज़िकर  लाज़मी है यहाँ हम लाए हैं चाय पर कोट्स  (chai love quotes) जो आपके मन को भा जाएंगे और निसंदेह यहाँ प्रस्तुत चाय पर शायरी की 2 लाइनें (2 line shayari on chai) अपने दोस्तों को भेजना पसंद भी करेंगे। 

चाय में सकूं
(Chai mein Sakoon)

आज कल  बस तेरा  साथ नहीं मिलता….. सकू का क्या है वो तो हम एक कप चाय में भी ढून्ढ लेते हैं 

Aaj kal bus tera saath nahi milta… sakoon ka kya hai… wo to hum ek cup chai mein bhi dhoond lete hain. 

(गज़ब हालत हो चुकी है दोस्तों आज कल  बस अपनों की लिए  अपनों के पास टाइम ही  नहीं है , ऐसे में  चाय  एक सच्चा साथी  बन कर आती है  जब कोई साथ न दे तो  चाय ही सकू देती  है । )

चाय और तेरी तस्वीर
(Chai aur Teri Tasveer)

कोई चिंता नहीं कितना थका हो शरीर …. बस साथ एक चाय हो और दूसरी तेरी तस्वीर। 

Koi chinta nahi kitna thaka ho Shareer.. Bus ek chai ho aur dusri teri tasveer.

( चाय में गज़ब की खासियत होती है दोस्तों , हमे एक नया जोश नई ताकत देती है, फिर चाहे हम कितना भी थके हों और कोई अपना चाहे हमसे कितना भी दूर ही क्यों न हो सामने हो एक कप चाय और  सामने राखी हो उसकी एक तस्वीर तो  तो क्या बात है। )

मेरे बिजी दोस्त
(Mere Busy Dost )

ज़िंदगी ने कुछ यू उलझा रखा है…. फुर्सत ही कहाँ मिलती है दोस्तों के साथ चाय पीने की… 

Zindgi ne kuch youn uljha rakha hai…. Fursat hi kahan milti hai doston ke saath chai peene ki.

(सही में दोस्तों आज कल हम सब इतने बिजी हो रखे है की दो घुट चाय भी चैन से नहीं पीते, जबकि जिंदगी का असल फलसफा ये ही है कि दोस्तों के साथ चाय पी कर सारे गम साडी थकान दूर हो जाती है। 

चाय के दीवाने
(Chai ke Deewane)

मेरी तरहां मस्ताने हो क्या,,,, तुम भी चाय के दीवाने हो क्या …

Meri terhan Mastaane ho kya… tum bhi chai ke deewane ho kya .

(दोस्तों बड़ी ख़ुशी होती है जब अपनी सोच जैसा ही कोई मिल जाये, कोई ऐसा मिल जाये जो हमारे दिल में समां जाये, जो हमे उतना चाहे जितना हम उसे, उसके साथ चाय की एक प्याली भी जैसे पूरे जश्न सा मजा देती है।)  

तन्हाई में चाय
(Tanhaai Mein Chai)

Chai ki talab per shayari

जो बात तन्हाई में अपनों के साथ चाय पीने में है…. वो मज़ा महफ़िल में कहाँ। 

Jo baat tanhaai mein apnon ki saath chai peene mein hai….. Wo maza mehfil mein kahan

(गज़ब बात है दोस्तों महफ़िल में लोग तो बहोत मिलते  हैं पर कोई अपना नहीं मिलता , अपनों के साथ चाय वो मजा देती है जो कोई महफ़िल नहीं दे सकती )

गम की दवा चाय
(Gam ki Dawa Chai)

सारे गमों की दवा ले कर आता हूँ …. तुम आओ तो सही मैं चाय ले कर आता हूँ … 

Sare gamon ki dawa le kar aata hoon.. Tum aao to sahi mai Chai le kar aata hoon.

( दोस्तों गम दुनिया में किसे नहीं होते , बस साथ होना चाहिए तो अच्छे सदोस्तों का और एक प्याली चाय का ,और वैसे भी जब मन उदास हो तो किसी अपने की साथ चाय पी कर दिल की बातें करने से जो सकूं मिलता है वो और कहाँ। )

दिल छूने वाली चाय पर शायरी 2 लाइन में
( Dil Chune Wali Chai per Shayari 2 line Mein )

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी चाय पर रचनाएँ पसंद आ रही होंगी। दोस्तों जैसे शेरो शायरी का एक लग ही मजा  होता है वैसे ही चाय का भी अपना ही आनंद होता  है और जब बात हो चाय से लगाव की और वो भी हो शायराना अंदाज़ में तो तो बात ही क्या है हालाँकि चाय की खासियतों और चाय की तलब को 2 लाइन में  बयां करना संभव नहीं है पर यहाँ हम लाये हैं चाय पर शायरी 2 लाइन हिंदी (2 line shayari on chai) या दुसरे शब्दों में कहें तो २ लाइन में चाय पर शायरी की बेहतरीन रचनाये जो निसन्देह ही आपका दिल जीत लेंगी।  और साथ ही आप के अंदर चाय के तलब और चाय से मिलने वाली ख़ुशी को बयां करेंगी।  तो चलिए लीजिये मजा चाय पे शायरी 2 लाइन (chai pe shayari 2 line) का और साथ ही कीजिये चाय पर शायरी की दो लाइनों को अपने दोस्तों को शेयर। 

चाय पर शायरी 2 लाइन दोस्ती पर ( Chai par Shayari 2 Line Dosti par )

चाय पर शायरी 2 लाइन दोस्ती

तुमने तो घायल किया ही था … आज तुम्हारी चाय ने भी घायल कर दिया। 

Tumne to Ghayal kiya hi tha…. Aaj tumhari chai ne bhi Ghayal kar Diya.

दोस्तों, दोस्त और चाय की खासियत पर गजब की लाइने  लिखी हैं जैसे दोस्त या कहें कुछ खास लोग दिल में समा  कर उसे घायल कर देते हैं वैसे ही उनकी चाय और उसकी कड़क दिल को दीवाना  देती हैं। 

चाय के चाहने वालों पर 2 लाइन शायरी
(Chai lover Shayari 2 line )

shayari on chai lovers

हुए होंगे लाखों फनाह परवाने,  शमां की चाहत में…. हमे तो उनकी चाय ने दीवाना कर दिया। 

Hue honge lakhon fanah unki chahat mein… Humein to unki Chai ne Deewana kar Diya..

चाय की दीवानगी पर बड़ी सटीक लेने लिखी हैं जैसे परवाने शम्मा की चाहत में खुद को भूल से जाते हैं और फ़नाह हो जाते है वैसे ही चाय के दीवाने भी ऐसे ही होते हैं जो चाय आते ही सब कुछ भूल जाते हैं और ये चाय अगर किसी खास के हाथ  तो उसकी तो बात ही कुछ और है। 

चाय की ताज़गी पर
शायरी
( Chai ki Taazgi per shayari )

chai se taazgi per shayari

तुम्हारी यादें भी चाय सी से हैं रोज़ चाय पीते हुए आ जाती हैं…. और  ताज़गी दे कर जाती हैं। 

Tumhari yaadein bhi Chai si Hain …Roz chai peete hue aati hain aur   Roz Taazgi de  kar jati hain..

दोस्तों गज़ब की होती है ये चाय भी इसे पीते हुए अक्सर अपनों की याद सी आ जाती है और दिल दिमाग को एक नए उत्साह से भर देती है।  

दोस्तों की चाय पे शायरी
( Doston ki Chai pe Shayari )

chai aur doston ki Rai per shayari

कभी कभी तो लगता है की अगर दोस्तों की चाय न होती …. तो शायद दोस्तों की अच्छी राय न होती।  

Kabhi Kabhi to lagta hai ki agar Doston ki Chai na hoti… To Shayad Doston ki achi Rai na hoti…

दोस्तों दोस्तों और चाय का गज़ब तालमेल होता है जब हम दोस्त के साथ चाय पीते हैं तो साथ समय ही नहीं बिताते बल्कि अपने दुःख भी साँझा करते हैं और ऐसे में दोस्तों की राय भी मिलती है। 

चाय की तलब पर शायरी
( Chai ki Talab Per Shayari )

chai ki talab par shayari

चाय की तलब और तुम्हारी याद दोनों अजीब हैं…. दोनों कभी पीछा नहीं छोड़ती। 

Chai ki talab aur tumhari yaad dono azeeb hain… Dono kabhi peecha nahi Chodti 

चाय की तलब की 2 लाइन सच्चाई दिखती हैं, जैसे कोई दिल में बसा हुआ हमेशा याद आता है उसकी याद कभी पीछा नहीं छोड़ती वैसे ही चाय का ख़याल भी चाय की दीवानों का पीछा नहीं छोड़ता। 

दोस्ती चाय पर शायरी
(Dosti Chai par Shayari )

Dosti Chai par shayari

दोस्त और चाय दोनों ऐसे नायब हीरे हैं जो अगर साथ हों तो…. फिर दुनिया  की क्या फ़िक्र करना। 

Dost aur Chai dono aise Naayab Heere hain jo agar sath ho to fir duniya ki kya fikar karna .

दोस्त पर शायरी की खूब 2 लाइन लिखी हैं और गज़ब की सच्चाई छलकती है इन लाइनों में जैसे अच्छे दोस्त अगर साथ हों तो दुनिया चाहे साथ दे न दे कोई फरक नहीं पड़ता वैसे ही चाय हाथ में हो तो बड़े से बड़े गम का इलाज़ मिल जाता है। 



जरूरी सन्देश :

उम्मीद है चाय पर शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :

Scroll to Top