टूटे दिल पर शायरी
Broken Heart Shayari
जब दिल टूटा है न दोस्तों तो आवाज़ नहीं आती, और दिल का टूटना एक ऐसा दर्द दे जाता है जो बयां करना बहुत मुश्किल होता है ऐसे काम आते हैं दिल पर लिखे गए शेर या फिर कहें दिल पर कोटशन ( dil per quotations )., और यदि आप टूटे दिल पर लिखी लाइने या फिर दिल पर स्टेटस कोटशन (Dil Quotation for Status ) ढूंढ रहे हैं बिलकुल सही जगह आये हैं।
तो चलिए Mcmeasylife पर लीजिये आनंद टूटे दिल पर लिखी शायरी का और भजिये अपने दोस्तों और उन्हें जिनको आप चाहते हैं।
दर्द भरी शायरी ( Dard Bhari Shayari )

असली दोस्त सायरी (Asli Dost)
आज बदले बदले मेरे सरताज नज़र आने लगे मुझे तो आज तूफ़ान के आसार नजर आने लगे।

नाराज़ दोस्त ( Naraz Dost )
एक बार रूठ जाने पर कसूर चाहे किसी का भी हो | मनाता वो ही है जो बेहद प्यार करता है।

बदले दोस्त (Badle Dost )
दोस्ती में कभी टाइम नहीं देखा जाता, वक़्त आने पर सब कुर्बान करने की त्यारी होनी।

बदले सनम सायरी (Badle Sanam)
वापस ले आया डाकिया वो चिठ्ठी मेरी , बोला कि पता तो सही है जनाब पर लोग बदल गए।

सच्चा दोस्त (Sacha Dost )
सच्चे दोस्त कैसे भी हालत होने पर बदलते न, बिखर जाते हैं पैर साथ नहीं छोड़ते।

साथी की याद ( Saathi Ki Yaad )
कुछ खास होते हैं वो दिन कुछ खास होती हैं वो रातें जब रहता है इंतज़ार किसी अपने का जिसे दिल चाहता हो |

दिल का टूटना ( Toota Dil )
बात भी सही है दोस्तों जब दिल टूटे या कोई दिल से उतर जाये तो फिर उससे बात करने का मन नहीं करता अल्फ़ाज़ तो जैसे मर ही जाते हैं।

दिल की धड़कन (Heart Beat Shayari )
सही हैं दोस्तों कभी कोई दिल में इतना समां जाता है कि दिल का धड़कना ही जैसे मुश्किल सा हो जाता है और फिर यदि वो दूर हो जाये तो तो पूछिए ही मत।

दिल से प्यारा ( Love By Heart )
दोस्तों कभी कभी कोई दिल में इतना समां जाता है या कहिये की हमे इतना दिल से प्यारा हो जाता है की उसके सिवा कोई और भाता ही नहीं, और चाहे दिन हो या रात उसका ही ख़याल आता रहता है।

जुदाई का दुख (Judaai ka Dukh)
सही में दोस्तों जब मेहबूब नाराज़ हो और नाराज़गी इस कदर हो की वो मिलना भी न चाहता हो तो ऐसे में दिल टूट जाता है और ऐसा ही लगता है की रात दिन बस आँखें बंद करके उनके साथ बिताये पल याद करके ही खुद को समझा लिया जाये।

घमंड पर शायरी (Attitude Shayari)
कई बार होता भी ऐसा ही है दोस्तों जिसे हम दिल से चाहें उसकी हर बात मानने को त्यार हों पर एक वो हो की हमारी कदर ही न करे, दोनों के बीच ऐटिटूड (attitude) आ जाता है तो फिर तो ऐसा ही लगता है की वो अपने रस्ते और हम अपने रस्ते।

एक तरफ़ा मोहोब्बत (One Sided Love)
ऐसा भी होता है दोस्तों कभी आप किसी के लिए दिन रात एक कर दें और दिल से उन्हें चाहने लेगें, पर एक दिन वो बोल दें कि मैंने तो तुम्हे उस नज़र से कभी देखा ही नहीं। ऐसे में दिल तो टूटता है यारों।

दिल की कीमत (Dil ki Keemat)
ये दुनिया मतलबी लोगों की है जनाब यहाँ जिसे हद्द से जयादा चाहो वो साथ छोड़ देता है जब तक मतलब हो तब तक दिल बहलाता है और फिर दिल तोड़ देता है
Ye duniya matlabi logon ki hai janab, yahan jise hadd se jayada chaho… wo saath chod deta hai. Jab tak matlab ho tab tak dil behlat hai aur phir saath chod deta hai.
बात भी सही है दोस्तों आज की दुनिया में सच्चा प्यार है ही कहाँ जिसको हम दिल से चाहते हैं व अक्सर हमारी कदर नहीं करता और क़यामत तो तब होती है जब नाराज़ हो कर दिल तोड़ देता है, दिल की कीमत तो शायद मतलब तक रह गई है।

दिल न तोड़ (Dil Na Tod)
तू यू मुँह न मोड़ ऐ दोस्त तेरे न मिलने से धड़कन रुक जाती है दिल ही तो टूटा है
Tu yun muh na mod Ae dost, tere na milne se dadhkan ruk jaati hai dil hi toot jaata hai.
बात दिलकुल सही है दोस्तों हम जिससे मुहोब्बत करते हैं यदि वो किसी दिन न मिले या उसकी खैर खबर न मिले तो, बेचैनी सी होने लगती है। दिल बैठने लगता है कहीं दिल नहीं लगता दिल की धड़कन तो जैसे रुक सी जाती है। और ऐसे में तड़पना और दिल का टूटना तो बस वो ही जनता है जिसने सच्ची मोहोबत करी हो।

दिल तोड़ कर हसना (Dil tod kar Hasna )
दिल तोड़ कर मेरा हसना ही था ज़ालिम तो क्यों मेरे दिल में बसना ही था
Dil tod kar mera hana hi tha.. Jaalim, to kyon mere dil mein basna hi tha.
कई बार ऐसा ही होता है दोस्तों हम किसी को चाहते हैं पर उसको अहसास ही नहीं होता है एक दिन आपकी चाहत का उनको पता चलता है तो वो तो बस हस कर चल देते हैं और कह देते हैं तुम तो मेरे दोस्त हो बस। बड़ा ही नाज़ुक पल होता है वो जब आपकी मोहोब्बत को हस्सी में उढ़ा दिया जाये दिल तो जैसे चूर चूर ही हो जाता है।
जरूरी सन्देश :
उम्मीद है टूटे दिल पर शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :
