आँखों पर शायरी
Eyes Shayari
उनकी आँखों में वो गहराई है जिसका कोई मुकाबला नहीं……
हेल्लो दोस्तों शायरी की बात हो और आँखों की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शायरी में जितना आँखों का जीकर हुआ उतना शायद किसी और चीज़ का नहीं हुआ और शायर चाहे किसी भी ज़माने के रहे हों ऑंखें पर शायरी (aankhon pe shayari) उनकी पहली पसंद रही है तो यहाँ Mcm Easy Life पर हम लाये हैं आँखों पर शायरी के ऐसे बेस्ट शेर या कहें आँखों पर कोटशन ( quotation on eyes ) जिन्हें पढ़ कर आप भी खो जाएंगे।
आँखों पे शायरी (Aankhon Pe Shayari)

आँखों में दुनिया (Aankhon Mein Duniya)
कोई दुनिया में चहेरा ढूँढ़ता है तो कोई चेहरे में दुनिया ढूँढ लेता है हम तुम्हारी आँखों में दुनियां ढूंढ़ते हैं तुम हमारी आँखों में क्या ढूँढ़ते हो।
Koi duniya mein chehra dhoondta hai… To koi chehre mein duniya dhoond leta hai… Hum tumhari aankhon mein duniy;a dhoondte hain…Tum hamari aankhon mein kya dhoodte ho.
( बात भी सही है दोस्तों किसी को तो दुनिया भर में कोई अपना नहीं मिलता और यदि मिल जाये तो उसकी आँखों में ही जैसे दुनिया मिल जाती है, वैसे भी कहा गया है न की आँखें झील से भी गहरी होती हैं। )

तरसती आँखें (Tarasti Aankhen)
ये आँखें देखती बोहोत कुछ हैं पर किसी के दीदार को तरसती बोहोत हैं महफ़िल में तो कुछ कहती नहीं पर अकेले में बरसती बोहोत हैं।
Ye aankhen dekhti bohout kuch hain per…Kisi ke didar ko tarasti bohout hain….Mehfil mein to kuch kehti nahi per ….Akele mein barasti bohout hain.
( होता भी ऐसा हे है दोस्तों ये जो आंखें है न महफ़िल में चाहे लाखों चहरे हों पर अपने उस खास को देखे बिना मानती कहाँ हैं और अगर वो उस महफ़िल में हो ही न तो उसके लिए आंसू बहाने में देर नहीं लगाती। )

आँखें और दिल (Ankhein Aur Dil)
डॉक्टर तो दिल में जाने के लिए सीना चीर देते हैं तुम तो आँखों से ही दिल में उतर गए।
Doctor to dil mein jaane ke liye seena cheer dete hain ….Tum to aankhon se he dil mein utar gaye
( बात सही है दोस्तों दिल में जाने का रास्ता आँखों से हो कर ही गुजरता है और फिर आँखों से दिल में उतरने वाले दिल में बस हे जाते हैं। )

नज़रें
(Nazrein)
नज़रों ने नज़रों से नज़रों को देखा नज़रों ने नज़रों से नज़रें झुका ली।
Nazron ne nazron se nazron ko dekha …. Nazron ne nazron se nazrein zhuka li.
( गज़ब बात है न दोस्तों आँखें आँखों से मिलना चाहती हैं मगर जब आंखें आँखों को देखती हैं, और आँखें आँखों से ही शर्मा जाती हैं। )

आँखों में राज़ (Aankhn Mein Raaz)
हम तो उनकी हर बात का जवाब अपनी आँखों में छुपाये बैठे थे एक वो थे जो हमारे लब खुलने का इंतज़ार करते रहे।
Hum to unki har baat ka jawab apni aankhon mein chupaye baithe thy…Ek wo the jo hamare labb khulne ka intzaar karte rahe .
( बात जब आखों की हो ना दोस्तों तो ये पूरी तरहं सच है की आँखों में तो पूरी कहानी छुपी होती है आँखों में तो राज़ छुपे हॉट हैं , कभी कभी आँखें बिना बोले भी इतना कुछ कह जाती हैं जो शब्दों में बयां नहीं हो सकता, पर आँखों को समझना हर किसी के बस की बात नहीं। )

आँखों की सच्चाई (Aankhon Ki Sachaai)
जो देखा वो सच था शायद जो सुना वो सच था शायद मगर इन आँखों का क्या करें आँखें भी तो झूठ नहीं बोल सकती।
Jo dekha woh sach tha sayad ….Jo suna woh sach tha sayad ….Magar in ankhon ka kya karein ….Ankhein bhi to jhoot nahi bool sakti.
( बड़ी गहरी बात है दोस्तों कभी कभी किसी दोस्त या ऐसे शख्स जिसे आप चाहते हैं अचानक उसके बारे में कुछ ऐसा सुनने या देखने को मिलता है जिसके बाद वो शख्स झूठा लगने लगता है, पर जैसे ही वो शख्स सामने आता है। )

आँखों की गहराई
(Aankhon Ki Gahrai)
उनकी आँखों में वो गहराई है जिसका कोई मुकाबला नहीं गहरा तो समुन्दर भी है पर उनकी आँखों सा नहीं एक बार जो देख ले वो डूब ही जाता है।
Unki aankhon mein wo gahrai hai ….Jiska koi mukabla nahi ….Gahra to samunder bhi hai…. Per unki ankhon sa nahi ….Ek baar jo dekh le wo doob he jaata hai
( सही में दोस्तों आँखों की गहराई वो ही जान सकता है जो उसमें डूबा हो समुन्दर में डूबा तो एक बार को सायद वापस आ भी जाये पर आँखों में डूबा तो आँखों में ही समां जाता है। )

समुन्दर से गहरी आँखें (Samundar se Gahri Aankhein)
तेरी आंखें हैं या समुन्दर कम्बखत दिल जो डूबा आज तक नहीं मिला।
Teri ankhein hain ya samunder …. Kambakhat dil jo dooba…. Aaj tak mila hi nahi
( गज़ब बात है न दोस्तों आंखें समुन्दर से भी गहरी होती हैं, इनमे एक बार खो गए तो फिर तो दिल कुछ ऐसा हो जाता है की खुद को भी भूल जाता है उनकी बस उनकी ही याद दिन रात सताती रहती है फिर तो उनसे मिलने की तमन्ना दिल में बार बार आती है और उनकी यादों से बाहर आना मुश्किल सा हो जाता है। )

नशीली आँखें
(Nashili Ankhein)
तेरी आंखों में सब नशा है कुछ नहीं रखा मयखाने में एक तुझको ही दिल दिया है कुछ नहीं रखा ज़माने में।
Teri aankhon mein sab nasha hai…. Kuch nahi rakha maikhane mein …..Ek tughko hi dil diya hai.
( बात सही है दोस्तों जिन्हें आप चाहते हैं उनकी आँखों में कुछ ऐसी कशिश कुछ ऐसा नशा सा लगता है कि उसके सामने दुनिया की हर चीज़ छोटी लगने लगती है। )

बोलती आँखें
(Bolti Ankhein)
आँखें बोलती तो कुछ नहीं पर बताती बहोत हैं..... हथ्यार कुछ नहीं रखती पर सताती बहोत हैं ... वो देख लें तो सकूं देती हैं न देखे तो तड़पती बहोत हैं।
Ankhein bolti to kuch nahi per patati bhout kuch hain, hathyaar to kuch nahi rakhti per satati bhout hain, wo dekh lein to sakoon deti hain, na dekhe to tadpaati bhout hain.
( सच ही कहा है दोस्तों आँखों की जुबान नहीं होती पर समझने वाला हो तो बहोत कुछ पता जाती हैं और ये साथ ही सताने का हुनर भी रखती हैं। और गजब तो तब होता है जब वो एक बार देख ले ऐसा लगता है जैसे जन्नत मिल गई और न देखे तो जख्मी भी कर जाती है। )

आँखों का जादू
(Ankhon ka Jaadu)
तेरी आँखों में भी क्या जादू है एक बार देख लू तो खोने लगते हैं और जो न देखूं तो रोने लगते हैं।
Teri aankhon mein bhi kya jaadu hai,
Ek baar jo dekh lein to khone lagte hain, Aur jo na dekhein to roone lagte hain.
(बात भी सही है दोस्तों जिसे कहने लगो उसको तो बस आँखों में खो जाने का मन करता है। वो जो एक नजर दाल दे तो दिल जैसे कहीं खोने लगता है और वो जो न देखे तो बड़ा ुसस्स हो जाता है और मानो जैसे की रोने ही लगता है। )

समुन्दर से गहरी आँखें (Samunder se Gahri Ankhein)
तेरी आंखें समुन्दर से गहरी डूबने को जी चाहता है जानते हैं की निकल न पाएंगे पर ये कम्बख्त जी चाहता है।
Teri ankhein samunde se gahri, doobne ko jee chahta hai…., Jaante hain ki nikal na paayeinge, per ye jee chahta hai.
दिल को छूने वाली खूबसूरत आँखों पर शायरी
( Heart Touching Shayari on Beautiful Eyes )
दोस्तों उम्मीद है की आपको एम् सी एम् इजी लाइफ पर आँखों की शायरी ( ankho ki shayari) पसंद आ रही होगी। दोस्तों आँखें न होती तो शायद इस दुनिया की खूबसूरती का अंदाज़ा लगाना ही मुश्किल होता। इस दुनिया में जीने का मज़ा और बढ़ जाता है जब कोई खूबसूरत आँखों वाला मिल जाये। यू तो सभी की आंखें खूबसूरत ही होती हैं पर वो आंखें कुछ अलग ही लगती हैं जिनमे अपनापन दिखे, ऐसे आँखों में तो डूब जाने को जी चाहने लगता है। आँखों पर शायरी ( ankho pe shayari ) की बात हो और वहां खूबसूरत आँखों पर शायरी ( shayari on beautiful eyes ) की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो चलिए आगे चलते हैं और देखते हैं आंख शायरी ( eyes shayari ) की और रचनाएँ।

आँखों की कशिश
( Ankhon Ki Kashish )
कभी तुम्हें पास बुला कर पूछेंगे, आखिर कहाँ से सीखा है दूर से दिल में उतर जाना ।
Kabhi tumhein pass bula kar poocheinge, akhir kahan
( गज़ब बात है दोस्तों कुछ लोग ऐसे खास होते हैं जिनकी आँखों में गज़ब की गहराई या कहें जादू होता है वो एक बात आखों में आँखें डाल कर देख लें तो दिल में ही उतर जाते हैं। अजीब सी कशिश होती है उनकी आँखों में, मानो अपनी ओर खिंच रही हों। )

आँखों की खूबसूरती
( Ankhon Ki Khoobsurati )
क्या लूटें हम दुनिया की खूबसूरती, हमें तो तुम्हारी आँखों की खूबसूरती ने लूट लिया।
Kya lootein hum duniya ki khoobsurati , Humein to tumhari ankhon ki khoobsurat ankhon ko loot liya.
( बात सुनने में अजीब लग रही होगी दोस्तों पर सच है जब हम किसी की खूबसूरत आँखों में खो जाएं तो फिर दुनिया की खूबसूरती फीकी लगने लगती है और फिर हमें अपनी आँखों से दुनिया की खूबसूरती नहीं बल्कि उनकी आँखों में दुनिया की खूबसूरती दिखने लगती है। )

आँखों की नशा
( Ankhon Ka Nasha )
उनकी आँखों में नशा और होंठों पे तो जैसे जाम है, एक अपनी खूबसूरत आँखों के वार से दिल चीर देना ही तो उनका काम है।
unki aankhon mien nasha aur honton pe to jaise jaam hai ek apni khoobsurat ankhon ke warr se dil cheer dena hi to unka mera bakwall chaindi loo

खूबसूरत आँखें
( Khoobsurat Aankhein )
तुम्हरी खूबसूरत आँखें ही तुम्हारी कहानी हैं , बातें करना तो बस एक बहाना है। ।
Tumhari khoobsurat ankhein hi tumhari kahani hain…… Baatein karna to bus ek bahana hai .
( आंखें भी दोस्तों खासियत रखती हैं ऐसा लगत है जैसे उनकी खूबसूरत आंखें अपने आप में कोई कहानी कह रही हों, फिर चाहे उनसे मुलाक़ात में कोई बात हो न हो पर आँखों से इतनी बातें हो जाती हैं जिनका कोई हिसाब नही होता। ऐसी खूबसूरत आँखों की झलक और उनमें अपने लिए चाहत जिसको मिल जाये वो तो खुसनसीब ही होता है। )

कातिल नज़र ,BR.( Quatil Nazar )
वो कातिल नज़र का तीर था, या कोई पुराना खंजर एक झलक देख कर तूने दिल चीर दिया।
Wo Quatil nazar ka teer tha , ya koi purana khanjar… Ek Zhalak dekh kar tue dil cheer diya .
( दुश्मन तो सीने पर जख़्म देते है पर कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमारे दिल में समां जाते हैं वो तो बस एक झलक देख कर ही जैसे घायल कर जाते हैं और ये ज़ख़्म सीने पर नहीं सीधा दिल पर करते हैं। पर इस नज़र से मिले ज़ख़्म का भी अपना अलग मज़ा है दोस्तों जिसको मिलता है वो ही जानता है। )

आँखों की खूबसूरत दुनिया ( Ankhon ki Khoobsurat Duniya )
तुम्हारी आँखें भी किसी खूबसूरत नज़ारे से कम नहीं, एक बार जो देखा तो शायर बन जाने को जी चाहता है।
Tumhari Ankhein bhi kisi khoobsurat najare se kam nahi, ek baat jo dekha to Shayar ban jaane ko jee chahata hai.
( लोग आँखों से खूबसूरत दुनिया देखते हैं पर कुछ ऐसे भी होते है जिन्हे आँखों में ही खूबसुरत दुनिया मिल जाती है, और जो एक बार अगर कोई खूबसूरत आँखों की दुनिया में खो जाये फिर तो जैसे साड़ी दुनिया की खूबसूरती फीकी लगने लगती है। )
जरूरी सन्देश :
उम्मीद है वक़्त पर शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :
