हिंदी में दर्द भरी शायरी
Dard Bhari Shayari in Hindi
दोस्तों शायरी किसी एक विषय तक सीमित नहीं, पर जब बात हो दिल के दर्द की और वहां दर्द भरी शायरी की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि दिल का दर्द शायरी ( dil ka dard ), सदियों से दिल को मिले दर्द को बयां करने का जरिया रही है। दोस्तों जब भी हमे किसी अपने से दर्द मिलता है तो हम तो जैसे ग़मों के समुन्दर में डूब से जाते हैं ऐसे में दर्द वाली शायरी कहीं न कहीं ऐसा जरिया बन जाती है जहाँ हम खुद को अकेला नहीं पाते, ऐसा लगता है कि दिल के दर्द के लिए लिखी गई लाइने हम से ही जुडी हों और हमारी ही कहानी बयां करती हों।
तो दोस्तों यहाँ हम लाये हैं दर्द भरी शायरी हिंदी में और ऐसे कुछ ख़ास दिल के दर्द पर कोट्स ( dil ka dard quotes ) जो यक़ीनन आपको अच्छे लगेंगे और आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में मददगार होंगे। आप इन्हें अपने दोस्तों और चाहने वालों को भी शेयर कर सकते हैं।
दर्द वाली शायरी की चंद लाइनें ( Lines of Pain Shayari)

बेवफाई का दुख ( Bewafai Ka Dukh )
उनके बदल जाने का दुख नहीं हमें हमें तो अपने यकीं पर शर्म आती है।
Unke Badal Jaane ka dukh nahi humein hume to apne….. Yakin per saram aati hai.
( बात सही है दोस्तों जब कोई ऐसा जिसे हमने जान से जायदा चाहा हो वो अगर अपने वादों से फ़िर जाये तो गुस्सा उससे ज़्यादा खुद पर आता है कि आखिर हमने उसपर यकीं कर कैसे लिया। पर दोस्तों इसीलिए तो कहते हैं की प्यार अन्धा होता है, उसमे कोई कमी पहले नज़र आती ही कहाँ है )

चाहत का दर्द ( Chaahat Ka Dard )
तुम्हे चाहना तो लगता है हमारी नादानी थी जब से तुम्हे छोड़ा है शायद समझदार हो गए हैं।
Tumhe cahana to lagta hamari nadani thi jab se tumhein choda hai … saayad samajhdaar ho gaye hain.
( किसी को चाहो तो मन में चालाकी कहाँ होती है दोस्तों तब तो सब कुछ लूटने को जी चाहता है, आँख तो उस दिन खुलती है जब वो मुँह फेर कर दर्द देता है, तब ऐसा लगता है की आखिर कितने नादान थे हम। पर दोस्तों ये जो दिल है न कभी किसी की सुनता ही कहाँ है हमे लगता तो जरूर है की ये दर्द सह कर हम समझदार हो गए पर वक़्त आने पर फिर उसको याद करे बिना कहाँ रहा जाता है, चाहत का दुख पीछा कहाँ छोडता है दोस्तों । )

दर्द अपनों का ( Dard Apnon Ka )
जो अपनों से मिले दर्द को पी गया हो उसे फिर दुनिया का जहर क्या मारेगा।
Jo apnon se mile dard ko pee gaya ho use fir duniya ka Zahar kya marega.
( बात अकल्पनीय है पर सच है दोस्तों जिस इंसान को किसी ऐसे इंसान से दुःख मिले जिसे उसने दिल में बसा रखा हो तो उसके लिए तो जैसे दुनिया ख़तम सी हो जाती है फिर उसे दुनिया से मिलने वाले गम तो जैसे कम ही लगते हैं। )

चाहत का दर्द ( Chaahat Ka Dard )
एक तेरे चले जाने से जिंदगी तो जैसे रुक सी गई है रातें गुजरती नहीं और दिन का पता नहीं चलता।
Ek tere chale jaane se Jindagi to jaise ruk si gai hai, ratein gujarti nahi aur din ka pata nahi chlta.
( ये चाहत चीज़ ही कुछ ऐसी है दोस्तों एक वो न हो तो जिंदगी तो जैसे ग़मों के अँधेरे में समां जाती है रात में उनकी याद सोने नहीं देती, सारी रात उनकी याद में गुजर जाती है, और कम्बख्त दिन तो जैसे आता ही नहीं, दोस्तों दिन तो चढ़ता होगा पर जो अपनों से मिले दर्द के सताए हों उनके लिए क्या दिन और क्या रात। )

बेकदरी का दुख ( Bekadri Ka Dukh )
दुख है कि तुमने ही हमारी कदर न करी हम तो तुम्हारे लिए दुनिया भुलाये बैठे थे।
Dukh hai ki tumne hi hamari kadar na kari . hum to tumhare liye duniya bhulaye hain .
( किसी को चाहो तो मन में चालाकी कहाँ होती है दोस्तों तब तो सब कुछ लूटने को जी चाहता है, आँख तो उस दिन खुलती है जब वो मुँह फेर कर दर्द देता है, तब ऐसा लगता है की आखिर कितने नादान थे हम। पर दोस्तों ये जो दिल है न कभी किसी की सुनता ही कहाँ है हमे लगता तो जरूर है की ये दर्द सह कर हम समझदार हो गए पर वक़्त आने पर फिर उसको याद करे बिना कहाँ रहा जाता है, चाहत का दुख पीछा कहाँ छोडता है दोस्तों । )

गम और दुख से भरा दिल ( Gum Aur Dukh Se Bhara Dil)
दिल को सीने में धड़के तो जैसे जमाना हो गया.... हम तो बरसों से सीने में तेरा दर्द लिए फिरते हैं।
Dil ko Seene Mein Dhadke to jaise jamana ho gaya , Hum to barson se seene main tera dard liye firte hain.
( जब कोई दिल में बस ही जाये तो फिर तो उसकी हर धड़कन जैसे उसके लिए है होती है, हर धड़कन जैसे उसके होने का एहसाज़ दिलाती है, पर तब कयामत सी आ जाती है जब वो बेदर्दी कोई दर्द दे जाता है यकीं मानिये दिल की हर धड़कन तो जैसे ग़मों से भरी सी लगती है। )
जरूरी सन्देश :
उम्मीद है दर्द भरी शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :
