हिंदी में दर्द भरी शायरी

Dard Bhari Shayari in Hindi

दोस्तों शायरी किसी एक विषय तक सीमित नहीं होती, और जब बात हो दिल के दर्द की और वहां दर्द भरी शायरी की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि  दिल का दर्द शायरी ( dil ka dard ), सदियों से दिल को मिले दर्द को बयां करने का जरिया रही है।  दोस्तों जब भी हमे किसी अपने से दर्द मिलता है तो हम तो जैसे ग़मों के समुन्दर में डूब से जाते हैं ऐसे में दर्द वाली शायरी कहीं न कहीं ऐसा जरिया बन जाती है जहाँ हम खुद को अकेला नहीं पाते, ऐसा लगता है कि दिल के दर्द के लिए लिखी गई लाइने हम से ही जुडी हों और हमारी ही कहानी बयां करती हों।  
तो दोस्तों यहाँ Mcm Easy Life पर हम लाये हैं दर्द भरी शायरी हिंदी में और ऐसे कुछ ख़ास दिल के दर्द पर कोट्स ( dil ka dard quotes ) जो यक़ीनन आपको अच्छे लगेंगे और आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में मददगार होंगे। आप इन्हें अपने दोस्तों और चाहने वालों को भी शेयर कर सकते हैं। 

दर्द वाली शायरी की चंद लाइनें ( Lines of Pain Shayari)

bewafa ki dukh per shayari

बेवफाई का दुख ( Bewafai Ka Dukh )

उनके बदल जाने का दुख नहीं हमें हमें तो अपने यकीं पर शर्म आती है।

Unke Badal Jaane ka dukh nahi humein hume to apne….. Yakin per saram aati hai.

( बात सही है दोस्तों जब कोई ऐसा जिसे हमने जान से जायदा चाहा हो वो अगर अपने वादों से फ़िर जाये तो गुस्सा उससे ज़्यादा खुद पर आता है कि आखिर हमने उसपर यकीं कर कैसे लिया। पर दोस्तों इसीलिए तो कहते हैं की प्यार अन्धा होता है, उसमे कोई कमी पहले नज़र आती ही कहाँ है )



chaahat ki dard per shayari

चाहत का दर्द ( Chaahat Ka Dard )

तुम्हे चाहना तो लगता है हमारी नादानी थी जब से तुम्हे छोड़ा है शायद समझदार हो गए हैं।

Tumhe cahana to lagta hamari nadani thi jab se tumhein choda hai … saayad samajhdaar ho gaye hain.

( किसी को चाहो तो मन में चालाकी कहाँ होती है दोस्तों तब तो सब कुछ लूटने को जी चाहता है, आँख  तो उस दिन खुलती है जब वो मुँह फेर कर दर्द देता है, तब ऐसा लगता है की आखिर कितने नादान थे हम। पर दोस्तों ये जो दिल है न कभी किसी की सुनता ही कहाँ है हमे लगता तो जरूर है की ये दर्द सह कर हम समझदार हो गए पर वक़्त आने पर फिर उसको याद करे बिना कहाँ रहा जाता है, चाहत का दुख पीछा कहाँ छोडता है दोस्तों । )

apno ke diye dard per shayari

दर्द अपनों का ( Dard Apnon Ka )

जो अपनों से मिले दर्द को पी गया हो उसे फिर दुनिया का जहर क्या मारेगा।

Jo apnon se mile dard ko pee gaya ho use fir duniya ka Zahar kya marega.

( बात अकल्पनीय है पर सच है दोस्तों जिस इंसान को किसी ऐसे इंसान से दुःख मिले जिसे उसने दिल में बसा रखा हो तो उसके लिए तो जैसे दुनिया ख़तम सी हो जाती है फिर उसे दुनिया से मिलने वाले गम तो जैसे कम ही लगते हैं। )

uske na milne ke dard ki shayari

चाहत का दर्द ( Chaahat Ka Dard )

एक तेरे चले जाने से जिंदगी तो जैसे रुक सी गई है रातें गुजरती नहीं और दिन का पता नहीं चलता।

Ek tere chale jaane se Jindagi to jaise ruk si gai hai, ratein gujarti nahi aur din ka pata nahi chlta. 

( ये चाहत चीज़ ही कुछ ऐसी है दोस्तों एक वो न हो तो जिंदगी तो जैसे ग़मों के अँधेरे में समां जाती है रात में उनकी याद सोने नहीं देती, सारी रात उनकी याद में गुजर जाती है, और कम्बख्त दिन तो जैसे आता ही नहीं, दोस्तों दिन तो चढ़ता होगा पर जो अपनों से मिले दर्द के सताए हों उनके लिए क्या दिन और क्या रात।  )

na mil paane ki dukh ki shayari

बेकदरी का दुख ( Bekadri Ka Dukh )

दुख है कि तुमने ही हमारी कदर न करी हम तो तुम्हारे लिए दुनिया भुलाये बैठे थे।

Dukh hai ki tumne hi hamari kadar na kari . hum to tumhare liye duniya bhulaye hain .

( किसी को चाहो तो मन में चालाकी कहाँ होती है दोस्तों तब तो सब कुछ लूटने को जी चाहता है, आँख  तो उस दिन खुलती है जब वो मुँह फेर कर दर्द देता है, तब ऐसा लगता है की आखिर कितने नादान थे हम। पर दोस्तों ये जो दिल है न कभी किसी की सुनता ही कहाँ है हमे लगता तो जरूर है की ये दर्द सह कर हम समझदार हो गए पर वक़्त आने पर फिर उसको याद करे बिना कहाँ रहा जाता है, चाहत का दुख पीछा कहाँ छोडता है दोस्तों । )

dukh se bhare dil per shayari

गम और दुख से भरा दिल ( Gum Aur Dukh Se Bhara Dil)

दिल को सीने में धड़के तो जैसे जमाना हो गया.... हम तो बरसों से सीने में तेरा दर्द लिए फिरते हैं।

Dil ko Seene Mein Dhadke to jaise jamana ho gaya , Hum to barson se seene main tera dard liye firte hain.

( जब कोई दिल में बस ही जाये तो फिर तो उसकी हर धड़कन जैसे उसके लिए है होती है, हर धड़कन जैसे उसके होने का एहसाज़ दिलाती है, पर तब कयामत सी आ जाती है जब वो बेदर्दी कोई दर्द दे जाता है यकीं मानिये दिल की हर धड़कन तो जैसे ग़मों से भरी सी लगती है। )

ज़िंदगी के अफ़साने और दर्द भरी शायरी
( Jindgi Ke Afsane aur Dard Bhari Shayari )

दोस्तों उम्मीद है आपको Mcm Easy Life द्वारा प्रस्तुत दर्द भरी शायरी पसंद आ रही होगी।  यूं तो किसी भी चोट का दर्द हो अक्सर मरहम से ठीक हो जाती है पर कुछ ऐसे दर्द होते हैं जो तीर की तरह हमे चुभते रहते हैं। ऐसी ही रिश्तों की दर्द भरी शायरी  ले कर आये हैं हम आपके लिए, दोस्तों ये दर्द शायरी दो लाइन में ही ऐसे सामने वाले को आपके दर्द और गम का एहसास  है। आपको  किसी की याद सता रही हो, कोई छोड़कर चला गया हो या फिर प्यार या चाहत का ही दर्द हो।
हमारी ये जिंदगी की दर्द भरी शायरी जिंदगी के हर मोड़ पर आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का बेहतरीन उपाय हैं।

Dukh Bhari Zindgi Par Shayari image

दुख भरी जिंदगी पर शायरी Dukh Bhari Zindgi Par Shayari

इस भरी दुनिया में कोई भी हमसफ़र मेरा नहीं.... ऐसा कौनसा रास्ता है जहाँ मेरे लिए अँधेरा नहीं।

Is bhari Duniya mein Koi Bhi Hamsafar mera nahi… Aisa konsa rasta hai…. Jahan mere liye andhera nahi.

( सही में दोस्तों कभी कभी ऐसा ही लगने लगता है जैसे दुनिया में कोई अपना है ही नहीं फिर चाहे कितनी भी दुनिया घूम लो सच्चा हमसफ़र मिलता ही नहीं। )

Dard Par Shayari image

जिंदगी के दर्द पर शायरी
Zindgi ke Dard Par Shayari

ज़िंदगी में एक बात याद रखना... किसी को दर्द दे कर अगर तुम... खुश हो तो बहोत बड़ी गलतफहमी में हो।

Jindgi mein ek baat yaad rakhna… Kisi ko dard de kar agar tum khush ho.. To Bhout badi galatfahmi mein ho.

( यकीं मानो साथियों  ये जिंदगी की दर्द भरी शायरी की लाइनें सच बयां कर रही हैं हमे किसी के दुःख दर्द का कारण नहीं बनना चाहिए अगर हम आज किसी का दिल दुखाते हैं तो वो कहीं ना कहीं वो हमारे पास लोट  कर हमारे पास ही आ जाता है। )

अपने से मिला दर्द shayari

अपने से मिला दर्द
Apnon ka Dard

जिसने मुझे अँधेरे में धकेल दिया वो एक सवेरा था..... दुनिया से क्या शिकवा करूँ दर्द देने वाला तो मेरा था।

Jisne mujhe andhere mein dhakel diya wo ek Sawera tha… Duniya se kya shikwaa karu dard dene wala to mera tha.

( गज़ब की बात है दोस्तों वैसे तो हर रात के बाद सुबह होती है, मगर यदि रिश्तों  बात की जाये तो दुःख देने वाले अपने ही होते हैं वो तो जैसे दर्द का पहाड़ दे जाते हैं। )

apne dard par shayari

अपना दर्द शायरी
Apna Dard Shayari

क्या सवाल करूँ तुझसे ऐ जिंदगी.... हर सवाल का जवाब दर्द दे जाता है।

Kya Sawaal karun tughse E Zindgi… Har Sawal ka Jawaab Dard De jaata hai.

( कभी कभी जिंदगी ऐसे ही मोड़ पर ला खड़ा करती है जब हमे दर्द सहने  की आदत सी हो जाती है हम अपना दर्द शायरी में ही बयां करने लगते हैं। फिर तो हमारी  बात हर दास्ताँ में दर्द ही छुपा होता है। )

मोहोब्बत की दर्द भरी शायरी

मोहोब्बत की दर्द भरी शायरी
Mohabbat Ki dard bhari shayari 2 line

सुबह होते ही रात के अँधेरे चले जाते हैं... एक तेरे दिए गम हैं जो पीछा नहीं छोड़ते।

Subha hote hi raat ke andhere chale jaate hain… Ek tere diye gum hain jo peecha nahi chodte.

( दोस्तों हमे अक्सर ये उम्मीद रहती है कि समय आने पर दुख हमारा  पीछा छोड़ देंगे मगर ये  dard bhari shayari की 2 line कुछ और ही कहती है, और सही भी है क्योंकि मोहोब्बत में मिले दर्द समय के साथ भुलाये नहीं जाते नहीं जाते। )



dard bhari love shayari

प्यार की दर्द भरी शायरी
Dard Bhari Love Shayari

सुना तो था की महोब्बत बेवफा होती है... पर पता न था की दर्द इतना वफ़ादार निकलेगा।

Suna to tha ki mohobbat bewafa hoti hai… Par pata na tha ki dard itna wafadaar niklega.

( दर्द भरी लव शायरी dard bhari love shayari की क्या खूब रचना है, दोस्तों मोहोब्बत कभी मुकम्मल होती है तो कभी बेवफा भी होती है मगर जो भी दर्द मोहोब्बत में मिलते हैं वो हमेशा हमारे साथ रहते हैं। )

किसी अपने की याद में दर्द भरी शायरी
( Kisi Apne Ki Yaad Mein Dard Bhari Shayari )

Apnon ke dard par shayari

अपनों के दर्द पर शायरी
Apnon Ke Dard Par Shayari

मिला ही नहीं मुझे कोई इस शहर में मेरे जैसा.... न ही कभी कोई मिला दर्द देने वाला तेरे जैसा।

Mila hi nahi mughe koi is Saher mein mere jaisa… Na hi kabhi mila dard dene wala tere jaisa.

( सही में दोस्तों जब हम किसी की याद  में हों या फिर हमे किसी  से गहरा दर्द मिला हो तो फिर अपने गम और दर्द  के सामने सारी दुनिया के दर्द फीके लगने लगते हैं जो जख्म  दर्द हमे अपनों  से मिलते हैं वो कहीं और से नहीं मिल सकते। )

Dard Wali Shayari

दर्द वाली शायरी
( Dard Wali Shayari )

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो मज़ा कम सज़ा ज्यादा देते हैं... लोग अपने होते हैं पर ख़ुशी कम और गम ज्यादा देते हैं।

Kuch Riste aise hote hain jo maja kam… saza jayada dete hain…. Log apne hote hain par khusi kam aur gum jayada dete hain.

( दोस्तों हर रिस्ता हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता कई बार हम अपनों  कितना कुछ करते हैं पर वो वक़्त आने पर दगा दे जाते हैं दर्द वाली शायरी की लाइनें भी कुछ ऐसा ही बयां करती हैं ऐसे रिश्तों के बारे में क्योंकि ऐसे रिश्ते ख़ुशी काम और दर्द ज़्यादा देते हैं।)

Darde Dil Shayari

दर्दे दिल शायरी
( Darde Dil Shayari )

दर्द की बात न पूछ ऐ ज़माने हमसे.... ज़वाब दूंगा तो अपनों से भरोसा उठ जायगा।

Dard ki Baat na pooch E Jamane Humse … Jawaab dunga to apnon se bharosa uth jayga 

( दोस्तों मोहोब्बत में  जब कोई अपना ही  दिल को दर्द दे जाये तो फिर दुनिया पर से तो जैसे भरोसा ही उठ जाता है अगर ये दर्द हद्द से ज्यादा बढ़ जाये तो जैसे सारी दुनिया ही बैरी लगने लगती है। )



na milne ke dard par shayari

न मिलने का दर्द
( Na Milne Ka Dard )

मिलना न था तो कम से कम आ ही जाते सपना बन कर.... मगर तुम तो दर्द दे गए अपना बनकर।

Milna na tha to kam se kam aa hi jaate sapna ban kar… Magar tum to dard de gaye apna bankar.

( किसी के न मिल पाने का दर्द भी अजीब होता है दोस्तों कुछ ऐसा ही कहती हैं दर्द शायरी की ये रचना भी, जब कोई अपना मुँह फेर  तकलीफ होती है उससे मिले बिना रहा भी  जाता, फिर तो ऐसा ही लगता है की अगर वो और  न सही तो सपने में ही मिल जाये तो शायद  कुछ जाये। )

dard pe shayari

दिखावे पर दर्द की शायरी
( Dikhawe Ke Dard Par Shayari )

दर्द सा होता है तुम्हारी तस्वीर देख कर... अब तो लगता है कि तुम्हारा प्यार सिर्फ दिखावा ही था।

Dard sa hota hai tumhari Tasveer dekh kar… Ab to lagta hai ki tumhara pyaar sirf dikhawa hi tha.

( दोस्तों यादें कभी पीछा नहीं छोड़ते जो हमसे दूर हो गए हो तो उनकी तस्वीर सामने आने पर या उनकी याद आने पर दर्द सा जग उठता है और उनकी झूठी बातें अकसर याद आ जाती हैं। दर्द की शायरी की इन लाइनों में कुछ ऐसा ही कहा गया है। )

Chod kar Jaane Wali Dard Bhari Shayari

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
( Chod kar Jaane Wali Dard Bhari Shayari )

महोब्बत तो बेवफा थी लाख चाहा मगर साथ छोड़ गई... पर जाने का ये कम्बख़त दर्द ऐसा है जो साथ नहीं छोड़ता।

Mohobbat to Bewafa thi Lakh Chaha magar saath chod gai… Par jaane ka ye kambakht dard aisa hai jo saath nahi chodta.

( दोस्तों जब हम किसी को चाहने लग जाएं मगर वो हमारा साथ छोड़ दे तो बड़ा दुःख होता है उसकी बड़ी याद आती है ये छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी भी कुछ यूं ही कहती है कि वो डाहे चले  पर न तो उनकी यादें साथ छोड़ती हैं और न ही उनका दिया दर्द पीछा छोड़ता है। )



जरूरी सन्देश :

उम्मीद है दर्द भरी शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि :

Scroll to Top