गुड मॉर्निंग शायरी

Good Morning Shayari

हर सुबह नई उम्मीदों और सकारात्मक ऊर्जा के साथ शुरू होती है। Mcmeasylife पर हम आपके लिए खास गुड मॉर्निंग शायरी ( good morning shayari ) और दिल छू लेने वाली सुबह की शायरी ( morning shayari ) लेकर आते हैं। यहाँ आपको आकर्षक shayari good morning images और प्रेरणादायक गुड मॉर्निंग स्टेटस मिलेंगे, जिन्हें आप अपनों के साथ साझा कर सकते हैं। हमारे संग्रह में शामिल हैं good morning ki shayari के कोट्स जो आपके दिन को खुशनुमा बनाने और रिश्तों में मिठास भरने का एक बेहतरीन तरीका हो सकते हैं।

प्यार भरी मॉर्निंग शायरी ( Love Shayari Morning )

शुभ दिन ( Good Morning )

दोस्त और सोच अगर सही हो तो हर सुबह मंगलमई होती है

Dost aur sooch agar sahi ho to har subha mangalmai hoti hai.

( क्या बात है दोस्तों मानते हो ना कि एक अच्छे दिन के लिए एक अच्छे साथे का होना जरूरी होता है।  वो जो अगर साथ हो  तो हर रास्ता सुबह की ताज़गी सा लगता है थकान तो जैसे आती ही नहीं और हर दिन शुभ ही गुज़रता है । )

हर सुबह दीदार ( Har Subha Deedar )

उम्मीद है नई सुबह में, आप जिनको चाहें आपको उनका और जो आपको चाहें उन्हें आपका दीदार हो।

Umeed hai nayi subha mein, aap jinko chahein… aapko unka… aur jo aapko chahein…. Unhein aapka Deedaar ho. 

(वाह वाह क्या खूब लिखा है इससे खूबसूरत गुड  विश भला क्या होगी कि हम जिनके दीदार को रात भर तरसे हों वो नै सुबह हमे मिल जाये।)

सुबह की ताज़गी ( Subh Ki Taazgi )

आँख तो सुबह खुल जाती है पर ताज़गी तब तक नहीं आती जब तक तेरा चहेरा न देख लू।

Aankh to subha khul jaati hai…. Per Taazgi tab tak nahi aati jab ak tera cahra na dekh loon.

( बात में दम है दोस्तों हम सुबह उठ तो जाते हैं सबको गुड मॉर्निंग भी कह देते है मगर यकीं मानिये असल ताज़गी तो उसे देख कर ही आती है जो हमारे दिल में बसा हो )

सुबह की तरहं मुस्कान ( Morning Smile )

आपकी मुस्कान ही.... आपके दिन की सबसे अच्छी शुरुवात हो सकती है... मुस्कुराते रहिये।

Dost aur sooch agar sahi ho to har subha mangalmai hoti hai.

( क्या बात है दोस्तों मानते हो ना कि एक अच्छे दिन के लिए एक अच्छे साथे का होना जरूरी होता है।  वो जो अगर साथ हो  तो हर रास्ता सुबह की ताज़गी सा लगता है थकान तो जैसे आती ही नहीं और हर दिन शुभ ही गुज़रता है । )

सुबह की दुआ ( Subha Ki Dua)

दुआ मिलती रहे.... ये लाज़मी है दोस्तों .... दवा तो मोल दे कर भी..... मिल जाती हैं .

Dua milti rahe ye laazmi hai doston… Dawa to mol de kar bhi mil jaati hai.

 

( क्या गज़ब बात कही है हमे अगर कोई दुःख या तकलीफ हो तो दवा तो बाहरी आराम देती है पर  यकीं मानिए अच्छे चाहने वाले अगर साथ हों तो किसी दवा की जरूरत ही नहीं पड़ती। तो दोस्तों रोज़ सभी की भलाई की दुआ करा करो )

नई सुबह की शुरुवात ( Nai Subha Ki Suruwaat )

कामयाबी एक ही दिन में नहीं मिल जाती लेकिन एक दिन मिल ज़रूर जाती है ।

Kaamyabi ek he din mein nahi mil jaati… Lakin ek din mil jaroor jaati hai.

(दोस्तों कामयाब होने में वक़्त तो लगता है इसके लिए ज़रुरत होती है लगातार कोशिशों की और यकीं मानिये एक दिन सफलता मिलती ज़रूर है तो रो नए जोश के साथ दिन की शुरुवात करा करो। )

ख़ुशी भरी सुबह ( Kushi bhari subha )

तेरे बिन दिन उदास सा रहता है। .. तू हो तो हर पल ख़ुशी का एहसास सा रहता है ।

Tere bin din udass sa rehta hai… Tu ho to har pal khushi ka.. ehsass sa rehta hai…

( दोस्तों सुबह, कोई हमारा  दिन अच्छा की कितनी ही कामना कर ले पर उसके दीदार के बिन तो मन उदास ही रहता है.. वो जब साथ हों तो तो हर पल खास सा हो जाता है फिर चाहे दिन में सौ मुश्किलें आएं पर दिन तो चैन से गुजर ही जाता है।)

मंगल कामना ( Mangal Kaamna )

अपना ख्याल रखा करो दोस्त। . ये माना की ज़िंदगी तो तुम्हारी है..... पर हमारे दिल की धड़कन तुमसे ही चलती है।

Ye maana ki zindgi tumhari hai….. per hamare dil ki dadhkan tum se he chalti hai.

 

( क्या गजब की गुड मॉर्निंग विश है सच्चा लगाव ये ही तो होता है दोस्तों जब खुद से जयादा अपने दोस्त की चिंता सताने लगती है ऐसा लगता ही की वो दोस्त न हो तो सायद दिल का धड़कना शायद मुश्किल हो जायगा। ऐसे में तो हर दिन उसकी मंगल कामना ( good wish ) के साथ ही सुरु होता है। )

नया दिन पुराने दोस्त ( Naya Din Purane Dost )

कदर करो उनकी जो सिर्फ आपके ही होकर जीना चाहते हैं वरना इस ज़माने में तो लोग हर नए दिन बदल जाते हैं। ...

Kadar karo unki jo sirf aur sirf aapke ho kar jeena chahte hain…… Warna is jamane mein to log har din badal jaate hain….

( सच ही लिखा है दोस्तों अक्सर हम प्यार का दिखावा करने वालों पर भरोसा कर लेते हैं जबकि वो कभी भी रंग बदल जाते हैं परन्तु हम उनकी कदर काना भूल जाते हैं जो दिन रात हमारे लिए सोचते रहते हैं।)

जरूरी सन्देश :

उम्मीद है वक़्त पर शायरी आपको पसंद आ रही होगी। आप इसे अपने दोस्तों मित्रों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही और भी विषय हैं जिनके लिए हमारे पास बेहतरीन कोटशन्स उपलब्ध है जैसे कि : 

Scroll to Top